13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Elon Musk ने शेयर किया Optimus रोबोट का नया VIDEO, इसे चलता-फिरता देख आप कहेंगे- Just Looking Like A Wow!

Humanoid Robot - एलन मस्क ने एक और ऑप्टिमस रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफर्म X पर शेयर किया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक Optimus Humanoid Robot वॉक कर रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि मस्क ने इस वीडियो को "Going for a walk with Optimus" कैप्शन के साथ शेयर किया है.

Optimus Humanoid Robot: इन दिनों एलन मस्क एआई रोबोट को लेकर कुछ ज्यादा ही एक्टिव हो गए हैं. कुछ ही दिन पहले उन्होंने Tesla Optimus Humanoid Robot का एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें साफ तैर पर देखा गया था कि एक रोबोट कैसे टी-शर्ट को फोल्ड करके अरेंज कर रहा था. फिर उसके बाद एलन मस्क नें ब्रेन चीप के लेकर एक एनाउंसमेंट किया, जिसमें फोन को कंट्रॉल करने या फिर फोन को चलाने के लिए उंगलियों की जरुरत नहीं पड़ेगी. सिर्फ आपके सोचने मात्र से आपका फोन चलने लगेगा और अब आज एलन मस्क ने एक और ऑप्टिमस रोबोट का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफर्म X ( पुराना नाम ट्विटर ) पर शेयर किया है, जिसमें साफ तौर पर देखा जा सकता है कि एक Optimus Humanoid Robot वॉक कर रहा है. आपको जानकारी के लिए बता दें कि मस्क ने इस वीडियो को “Going for a walk with Optimus” कैप्शन के साथ शेयर किया है.


Also Read: Tesla Robot Attack Human: एलन मस्क की टेस्ला फैक्ट्री में रोबोट ने स्टाफ को पटक कर पीटा, खून निकाला

सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स पर यूजर्स इस वीडियो को लेकर अलग – अलग तरीके से रिएक्ट कर रहें है. एक ने तो इस रोवोट को एडिट करके जो बाइडेन का फेस लगा दिया है. वहीं एक ने इस रोबोट को एलन मस्क के साथ कंपैरिजन कर दिया है. तो वही किसी ने इस रोबोटिक वीडियो को शेयर करते हुए ऑशम लिखा हैं. इस तरीके से इस वीडियो को लेकर यूजर्स अपनी अलग – अलग रिएक्शन दें रहे हैं और ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफर्म एक्स पर वायरल हो रहा है. हालांकि आपको जानकारी के लिए बता दें कि ऑप्टिमस ह्यूमनॉइड रोबोट में लो लैटेंसी और हाई फिडिलिटी टेलीऑपरेशन सिस्टम फीचर मिलता है. इसके अलावा इसमें AI ट्रेनिंग डेटा फीड किया जाता है, जिसके आधार पर यह फंक्शन करता है. इसके पहले एलन मस्क ने एक और Optimus Humanoid Robot को शेयर किया था.

Also Read: Watch: एलन मस्क के टेस्ला रोबोट ने कर दिखाया कमाल, इंसानों की तरह कर रहा हर काम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें