13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jio, Airtel से भी सस्ता इंटरनेट देंगे Elon Musk, Starlink की जल्द होगी भारत में एंट्री

Elon Musk Starlink : भारत में इंटरनेट डेटा प्रोवाइडर्स में अभी जियो और एयरटेल का ही बोलबाला है. एक तरह से कहें तो टेलीकॉम सेक्टर में इन दोनों देसी कंपनियों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है.

Undefined
Jio, airtel से भी सस्ता इंटरनेट देंगे elon musk, starlink की जल्द होगी भारत में एंट्री 8

Elon Musk Starlink : भारत में इंटरनेट डेटा प्रोवाइडर्स में अभी जियो और एयरटेल का ही बोलबाला है. एक तरह से कहें तो टेलीकॉम सेक्टर में इन दोनों देसी कंपनियों ने अपना कब्जा जमाया हुआ है.

Undefined
Jio, airtel से भी सस्ता इंटरनेट देंगे elon musk, starlink की जल्द होगी भारत में एंट्री 9

अब एक ऐसे कारोबारी की एंट्री होने वाली है, जो इस कंपीटीशन को आगे के लेवल पर ले जाने का दमखम रखता है. दरअसल, दोनों जियो और एयरटेल को टक्कर देने के लिए एलन मस्क एंट्री करने वाले हैं.

Also Read: Mukesh Ambani Diwali Gift: मुकेश अंबानी का दिवाली गिफ्ट – जियो का सस्ता फोन, कीमत जियो के रीचार्ज से भी कम
Undefined
Jio, airtel से भी सस्ता इंटरनेट देंगे elon musk, starlink की जल्द होगी भारत में एंट्री 10

जी हां, दुनिया के दिग्गज कारोबारी एलन मस्क अपनी स्टारलिंक कंपनी की भारत में एंट्री से मुकेश अंबानी और सुनील मित्तल के लिए मुश्किल खड़ी कर सकते हैं. आइए जानते हैं कैसे –

Undefined
Jio, airtel से भी सस्ता इंटरनेट देंगे elon musk, starlink की जल्द होगी भारत में एंट्री 11

खबर यह है कि एलन मस्क की कंपनी स्टारलिंक को भारत में कारोबार का लाइसेंस मिलने वाला है. लाइसेंस मिलने के बाद स्टारलिंक भारत में सैटेलाइट और डेटा कम्युनिकेशन सर्विसेज की शुरुआत करेगी.

Also Read: Jio और OneWeb जल्द देगी इंटरनेट सर्विस, जानें कब से कर पाएंगे इसका इस्तेमाल
Undefined
Jio, airtel से भी सस्ता इंटरनेट देंगे elon musk, starlink की जल्द होगी भारत में एंट्री 12

स्टारलिंक विश्वभर के 60 देशों में अपनी सर्विस दे रही है. भारत की बात करें तो अभी तक जियो और एयरटेल के पास ही सैटेलाइट और डेटा कम्युनिकेशन का लाइसेंस है. इसमें जियो की सैटकॉम के साथ एयरटेल की वनवेब शामिल है.

Undefined
Jio, airtel से भी सस्ता इंटरनेट देंगे elon musk, starlink की जल्द होगी भारत में एंट्री 13

अब यह लाइसेंस जियो और एयरटेल के अलावा एलन मस्क की स्टारलिंक को भी मिलने जा रहा है. बता दें कि भारत में आने की यह मस्क की दूसरी कोशिश है. पिछले साल मस्क को भारत में लाइसेंस नहीं मिल पाया था. लेकिन इस बार स्थिति अलग है.

Undefined
Jio, airtel से भी सस्ता इंटरनेट देंगे elon musk, starlink की जल्द होगी भारत में एंट्री 14

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही मुकेश अंबानी की जियो ने भी अपने स्पेस फाइबर को लॉन्च किया है. अब मस्क की कंपनी की एंट्री हो रही है. ऐसे में दोनों आमने-सामने होंगे और इस लड़ाई में फायदा तो ग्राहकों का ही होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें