Loading election data...

गोरखपुर में आसमान से बरस रहे अंगारे, दसवें दिन भी हीटवेव की चपेट में शहरवासी, जानें कब होगी बारिश

गोरखपुर में इस समय आसमान से आग बरस रही है, जिसका असर लोगों के दिनचर्या पर देखने को मिल रहा है. लगातार 10 दिन से पड़ रही भीषण गर्मी ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया है. मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर और बगल के जिलों में 19 जून से वर्षा की शुरुआत होगी जो 22 जून तक चलेगी.

By Prabhat Khabar News Desk | June 16, 2023 2:05 PM

Gorakhpur : शहर में इस समय आसमान से आग बरस रही है, जिसका असर लोगों के दिनचर्या पर देखने को मिल रहा है. लोग दोपहर में घरों से निकलने से कतरा रहे हैं. लगातार 10 दिन से पड़ रही भीषण गर्मी ने अपना प्रचंड रूप धारण कर लिया है. गर्म हवा का तांडव छांव में भी भीषण गर्मी का एहसास दिला रहा है.

शुक्रवार को भी गर्मी ने अपना तेवर सुबह से ही दिखाना शुरू कर दिया है. गर्मी से लोग सुबह से शाम तक बेहाल रह रहे है. गर्मी से बचने के लिए लोग पंखे, कूलर, एसी का सहारा ले रहें हैं. मौसम विज्ञानी कैलाश पांडे के मुताबिक बिपर्जय तूफान के चलते 19 से 22 जून को होने वाली वर्षा से ही इस गर्मी में लोगों को राहत मिलेगी.

शहर में 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड दर्ज हुआ

गोरखपुर में दसवें दिन गुरुवार को हीटवेव का क्रम जारी रहा. गुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है, जो औसत अधिकतम तापमान से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक है. दिन भर पड़ रही भीषण गर्मी और लू के चलते रात भी काफी गर्म रही. गुरुवार को न्यूनतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. न्यूनतम तापमान भी औसत से 6 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. मौसम विभाग के अनुसार इसे गर्म रात करार दिया जाता है.

19 जून से बारिश की संभावना- मौसम विभाग

मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर और बगल के जिलों में 19 जून से वर्षा की शुरुआत होगी जो 22 जून तक चलेगी. विभाग के अनुसार 21 और 20 जून को 20 से 25 मिली मीटर वर्षा की संभावना है. जिससे लोगों को इस भीषण गर्मी से राहत तो मिलेगी साथ ही साथ किसानों के लिए यह वर्ष काफी फायदेमंद साबित होगी. संभावित वर्षा होने से किसान अपनी धान की रोपाई कर सकेंगे. मौसम विभाग के अनुसार 25 जून के बाद पूर्वी उत्तर प्रदेश में मानसून आने की संभावना जताई जा रही है. मौसम विज्ञानी के अनुसार 19 जून से होने वाली वर्षा को प्री मानसून वर्षा का दर्जा दिया जाएगा.

रिपोर्ट– कुमार प्रदीप,गोरखपुर

Next Article

Exit mobile version