बीरभूम में ग्राहक सेवा केंद्र से सावधि जमा के नाम पर 10 लाख का गबन
पुलिस को पता चला कि उस ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी, लाभपुर के कई परिवारों के 10 लाख रुपये से ज्यादा की राशि लेकर चंपत हो गये हैं. उसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर लाभपुर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी.
बीरभूम, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले ( Birbhum district) के लाभपुर में एक सरकारी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों पर कई ग्राहकों के 10 लाख रुपये से ज्यादा की राशि का गबन करने का आरोप है. सावधि जमा के नाम पर यह राशि लेकर आरोपी फरार हो गये हैं. इस बाबत शिकायत मिलने पर पुलिस जांच में जुट गयी है. पुलिस को बताया गया है कि हाल में लाभपुर के एक ही परिवार के तीन सदस्य अपने रुपये सावधि जमा करने सरकारी बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र में गये थे. ग्राहक सेवा केंद्र के प्रतिनिधियों ने तीनों सदस्यों से चार लाख 80 हजार रुपये ले लिये और कहा कि सावधि जमा हो गया है.
ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों पर आरोप
सबूत के तौर पर उन्हें रसीद भी दे दी गयी थी. बाद में जब उन लोगों ने बैंक से संपर्क किया व पासबुक अपडेट कराया, तो पता चला कि उनके पास कोई सावधि जमा नहीं है. उन्हें दी गयी रसीद भी फर्जी है. उसके बाद ठगे गये परिवार के लोग थाने गये और शिकायत की. मामले की जांच में पुलिस को पता चला कि उस ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारी, लाभपुर के कई परिवारों के 10 लाख रुपये से ज्यादा की राशि लेकर चंपत हो गये हैं. उसके बाद पीड़ितों की शिकायत पर लाभपुर थाने में मामला दर्ज कर पुलिस पड़ताल में जुट गयी.
Also Read: WB : ममता बनर्जी की सरकार ने धूपगुड़ी को बनाया अलग सब-डिवीजन, अभिषेक बनर्जी ने कहा : कोथा दियेची कोथा रेखेछी..
जांच में जुटी पुलिस
पीड़ितों ने इसकी शिकायत लाभपुर ब्लॉक अधिकारी और बैंक अफसरों से भी की है. इसके बाद पुलिस व प्रशासन सक्रिय हो गये हैं. उस ग्राहक सेवा केंद्र के प्रतिनिधि का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया है. मालूम रहे कि ग्राहक सेवा केंद्र के प्रतिनिधि की नियुक्ति मल्लारपुर नयी सुबह नामक संस्था ने की थी. उस संस्था ने भी अपने कर्मचारी के खिलाफ थाने में शिकायत की है. मामले की जांच में पुलिस लग गयी है.
Also Read: पानागढ़ के कार सेवकों को मिला अयोध्या जाने का न्योता, जेल में बिताए यातनाओं को किया याद