Loading election data...

ममता बनर्जी के आवास पर हुई आपात बैठक, भाजपा नेता दिलीप घोष बोले, तृणमूल के विधायकों-मंत्रियों को सरकार पर नहीं रहा विश्वास

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों का राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर से विश्वास उठ गया है. दिलीप घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस के विधायक ही पार्टी पर विश्वास नहीं कर रहे हैं, तो आम लोग कैसे करेंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 28, 2020 3:33 PM
an image

कोलकाता : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस के विधायकों और मंत्रियों का राज्य की ममता बनर्जी सरकार पर से विश्वास उठ गया है. दिलीप घोष ने संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यदि तृणमूल कांग्रेस के विधायक ही पार्टी पर विश्वास नहीं कर रहे हैं, तो आम लोग कैसे करेंगे.

उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद मुख्यमंत्री के निवास पर हुई आपात बैठक का हवाला देते कहा, ‘दीदी राज्य के आपदा प्रबंधन में विफल रही हैं और अब वह पार्टी के आपदा प्रबंधन में व्यस्त हैं. अब ऐसी बैठकें अधिक होंगी, क्योंकि कई लोग भाजपा में शामिल होने की कतार में हैं.’

उन्होंने कहा कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के 8 या 9 नवंबर के पश्चिम बंगाल आने की संभावना है. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘तृणमूल के दिन अब बीत गये. पुलिस उनके नियंत्रण में है, फिर भी लोग हमसे जुड़ रहे हैं, जिसका मतलब है कि पार्टी अब खत्म हो गयी है.’

Also Read: भाजपा बाहरी लोगों की पार्टी, बंगाल में उनके लिए कोई जगह नहीं, बोलीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस के विधायक मिहिर गोस्वामी पार्टी छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये. उन्होंने कहा कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन के अनुरूप राज्य में एक ‘नये राजनीतिक युग’ को लेकर आशान्वित हैं. घोष ने कहा, ‘गोस्वामी का भाजपा से जुड़ना बस शुरुआत है, आने वाले महीनों में और लोग भाजपा से जुड़ेंगे.’

Also Read: पतन की ओर बढ़ रही है तृणमूल कांग्रेस, शुभेंदु अधिकारी के इस्तीफे के बाद बोली भाजपा और कांग्रेस

Posted By : Mithilesh Jha

Exit mobile version