सीएसजेएमयू में हुई परीक्षा समिति की आपात बैठक, आए दो नए अनोखे मामलें

कानपुर विश्वविद्यालय (CSJMU) के सेंटर ऑफ एकेडमिक में परीक्षा समिति की 14वीं आपात बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में दो नए अनोखे मामलें सामने आए. जिन पर चर्चा हुई.

By Sandeep kumar | June 23, 2023 8:38 PM

Kanpur : छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (CSJMU) के सेंटर ऑफ एकेडमिक में परीक्षा समिति की 14वीं आपात बैठक का आयोजन हुआ. बैठक में दो नए अनोखे मामलें सामने आए. जिन पर चर्चा हुई. पहले मामले में विवि ने छात्र को पास की मार्कशीट दी. करीब दस साल बाद छात्र ने जब डिग्री के लिए आवेदन किया तो उसे फेल बता दिया. वहीं दूसरा मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है, जिसमें छात्र की अपील पर विवि के रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार यादव तलब किया गया है. परीक्षा समिति की बैठक कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक की अध्यक्षता में हुई.

26 जून से सेमेस्टर परीक्षा

सीएसजेएमयू की 26 जून से सेमेस्टर परीक्षा शुरू हो रही है. सेमेस्टर परीक्षा को लेकर परीक्षा केंद्र की सूची पर अंतिम मुहर लग गई. तय हुआ कि, इस साल परीक्षा में उड़नदस्ता बनाने की जिम्मेदारी अनुदानित महाविद्यालय के प्राचार्यों की होगी. अलग-अलग समूह बना उड़नदस्ता बनाएंगे और परीक्षा को नकलविहीन संपन्न कराएंगे. बीएससी न्यूट्रीशन साइंस के एक छात्र को करीब दस साल पहले पास की मार्कशीट मिली थी.

छात्र ने पिछले माह जब डिग्री को आवेदन किया तो विवि ने छात्र को फेल होने की जानकारी दी. बताया गया छात्र के तीन पेपर में अंक कम थे. उसने एक पेपर में सप्लीमेंट्री पास की व कंप्यूटर की गलती से पास की अंकतालिका मिल गई. जबकि वह दो अन्य विषयों में फेल है. वही इस मामलें में कुलपति ने 3 सदस्यीय कमेटी गठित कर जांच का आदेश दिया.

छात्र ने की हाईकोर्ट में अपील

सत्र 2014 के बीएड के एक छात्र की अंकतालिका में प्रैक्टिकल का नंबर नहीं चढ़ा. जबकि छात्र का कहना है कि वह उपस्थित था. छात्र की शिकायत पर विवि ने ऑनलाइन रिकार्ड का हवाला देकर उसे पास नहीं किया. छात्र ने कॉलेज से रिकार्ड उपलब्ध कराया, फिर भी विवि नहीं माना. छात्र ने हाईकोर्ट में अपील की. जिस पर विवि के रजिस्ट्रार डॉ अनिल कुमार यादव को तलब किया गया है. परीक्षा समिति बैठक में प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सुधांशु पाण्डिया, रजिस्ट्रार डॉ. अनिल कुमार, प्रो. आरके द्विवेदी, प्रो. संदीप सिंह मौजूद रहे.

Next Article

Exit mobile version