रामगढ़: त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने पर जोर
बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों ने सुरक्षा को लेकर कई बातों को उठाया. बैठक के पहले अरगड्डा क्षेत्र के सभी परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया. इसकी अध्यक्षता डीएमएस आफताब अहमद ने की. संचालन अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी रमेश कुमार व अयोध्या करमाली ने किया.
गिद्दी (हजारीबाग): त्रिपक्षीय सुरक्षा समिति की बैठक दामोदर क्लब अरगड्डा क्षेत्र में हुई. बैठक में जीरो टॉलरेंस नीति अपनाने पर विशेष रूप से जोर दिया गया. बैठक में डीएमएस रांची के आफताब अहमद ने कहा कि, शून्य दुर्घटना के तहत कोयला उत्पादन होना चाहिए. खनन के दौरान कोई ऐसा कार्य नहीं करे, जिससे अनहोनी होने की आशंका बनती हो. खनन के साथ-साथ सुरक्षा बेहद जरूरी है. बैठक में डीएमएस (इलेक्ट्रिकल) विकास गोविंदराव मेशराम, डीएमएस (मैकनिकल) रत्नाकर सुनकी, डीडीएमएस विनीत चौरसिया, रविंद्र बोंथा, ए मोहम्मद, पी हनुमंता राव, रांची के महाप्रबंधक एसके सिंह, अरगड्डा महाप्रबंधक एसके पांडेय ने भी अपनी-अपनी बातें रखी और सुरक्षा पर जोर दिया.
श्रमिक प्रतिनिधियों ने सुरक्षा को लेकर कई बातों को उठाया
बैठक में श्रमिक प्रतिनिधियों ने सुरक्षा को लेकर कई बातों को उठाया. बैठक के पहले अरगड्डा क्षेत्र के सभी परियोजनाओं का निरीक्षण किया गया. इसकी अध्यक्षता डीएमएस आफताब अहमद ने की. संचालन अरगड्डा क्षेत्र के अधिकारी रमेश कुमार व अयोध्या करमाली ने किया. बैठक में उमेश मेहरोत्रा, डॉ गोपाल उरांव, गिद्दी पीओ आरके सिन्हा, पीओ जितेंद्र कुमार, पीओ एएन सिंह, पीओ श्रीकांत शर्मा, पीओ अनूप डुंगडुंग, संजीव झा, बैजनाथ मिस्त्री, अरुण कुमार सिंह, नागेश्वर महतो, बिंदेलाल मिस्त्री, धनेश्वर तुरी, जगदीशचंद्र बेदिया, प्रशांत बेलथरिया, मंगरू महतो, मुस्तफा खान, सत्येंद्र कुमार, रंजीत पांडेय, रंजीत सागर, मधुसूदन सिंह, जन्मेजय सिंह, बाबूलाल गुप्ता उपस्थित थे.
Also Read: रामगढ़ : फाइनेंस कर्मी शोएब हत्याकांड का उद्भेदन, आरोपी गिरफ्तार
भारत जोड़ो न्याय यात्रा को लेकर बैठक
राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के झारखंड प्रदेश संयोजक सुनीत शर्मा ने रामगढ़ का दौरा किया. उन्होंने राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के विस्तार व राहुल गांधी के प्रस्तावित भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर विचार-विमर्श किया. मौके पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस के सचिव सह प्रवक्ता शांतनु मिश्रा, राजीव गांधी पंचायती राज संगठन के जिलाध्यक्ष संतोष सोनी, नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम साहू, संजीव खंडेलवाल, जय कुमार अग्रवाल, सलीम खान, विक्की शर्मा, आफताब आलम, रौनक अहमद, महेंद्र सोनी, छोटू रजवार, कालेश्वर बेड़िया, समीर हुसैन, टिंकू खान, जवाहर प्रसाद, गुड्डू सोनी, दशरथ महतो, आशीष गुप्ता मौजूद थे.