धनबाद: गोंदुडीह कांटा के दो कर्मियों में मारपीट, दिन भर बंद रहा कांटाघर

बायोमैट्रिक हाजिरी आउट कराने आये गोंदुडीह कांटा के दो कर्मचारियों में हाजिरी बनाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गयी. इस घटना से नाराज गोंदुडीह कांटा के कर्मचारियों व सेल्स डिपार्टमेंट के लगभग एक दर्जन से ज्यादा कर्मियों ने कुसुंडा जीएम को कुलदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पत्र दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 26, 2023 8:57 AM

धनबाद, रतनेश मिश्रा : कुसुंडा एरिया ऑफिस परिसर में बुधवार की शाम बायोमैट्रिक हाजिरी आउट कराने आये गोंदुडीह कांटा के दो कर्मचारियों में हाजिरी बनाने को लेकर हुए विवाद में मारपीट हो गयी. इस संबंध में कर्मी नितिन कुमार गुप्ता ने कुलदीप यादव के खिलाफ केंदुआडीह थाना में लिखित शिकायत की है. उन्होंने कहा है कि बुधवार की शाम एरिया ऑफिस में हाजिरी आउट कराने गया था. वहां कुलदीप यादव ने उसकी हाजिरी नहीं बनाने का आरोप लगाते गाली-गलौज व मारपीट की. यह घटना एरिया ऑफिस में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद है. नितिन ने घटना की जानकारी वरीय अधिकारियों को भी दे दी है. इधर कुलदीप यादव ने सभी आरोपों को गलत बताया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

कर्मियों ने की कार्रवाई की मांग

इस घटना से नाराज गोंदुडीह कांटा के कर्मचारियों व सेल्स डिपार्टमेंट के लगभग एक दर्जन से ज्यादा कर्मियों ने कुसुंडा जीएम को कुलदीप यादव के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पत्र दिया. घटना के विरोध में एक भी कांटा कर्मी गोंदुडीह कांटा में काम करने नहीं गया. कार्रवाई नहीं होने पर गुरुवार से सामूहिक अवकाश पर जाने की चेतावनी भी दी है.

नहीं खुला कांटा घर का ताला

कर्मियों के नहीं जाने से गोंदुडीह कांटाघर का ताला नहीं खुला. ऐसे में एमपीएल का कोयला लोड कराने आये लगभग 30 हाइवा दिन भर खड़े रहे. उन्हें शाम को हटाया गया. इससे नाराज एमपीएल के प्रतिनिधि शिव कुमार ने कहा कि गोंदुडीह कांटा में कार्यरत कर्मियों के झगड़े में लोडिंग कराने आये हाइवा दिन भर खड़े रहे. इससे हाइवा मालिकों, ट्रांसपोर्टर व बीसीसीएल को आर्थिक नुकसान हुआ. प्रबंधन से इसकी लिखित शिकायत की गयी है. इस संबंध में कुसुंडा जीएम वीके गोयल ने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई होगी.

Also Read: झारखंड : पलामू पुलिस की बड़ी उपलब्धि, 10 पुड़िया हेरोइन के साथ युवक को किया गिरफ्तार

Next Article

Exit mobile version