UP News: पीडब्ल्यूडी कार्यालय में कर्मचारियों ने छलकाए जाम, गाना गाते पी रहे थे शराब, वीडियो वायरल
UP News: अकबरपुर ब्लॉक के बारा गांव के पास पीडब्ल्यूडी का प्रांतीय खंड कार्यालय है. वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जिसमें यहां तीन कर्मचारी बाबू के चैंबर में दिन में ही शराब पीते दिखाई दे रहे हैं.
लखनऊ. लोक निर्माण विभाग (PWD) के प्रांतीय खंड कार्यालय में जाम छलकाते हुए बाबू और कर्मचारियों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस मामले में अधिशाषी अभियंता ने कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा है. हालांकि, ऐसे किसी वीडियो की पुष्टि प्रभात खबर नहीं करता है. अकबरपुर ब्लॉक के बारा गांव के पास पीडब्ल्यूडी का प्रांतीय खंड कार्यालय है. वायरल वीडियो शनिवार का बताया जा रहा है, जिसमें यहां तीन कर्मचारी बाबू के चैंबर में दिन में ही शराब पीते दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले एक अन्य शख्स शराब की बोतल खोलकर जाम बनाता दिखाई दे रहा है. ठहाकों की आवाज के बीच किसी शख्स ने फाइलों की आड़ लेकर न सिर्फ वीडियो बनाया. बल्कि उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होते ही कर्मचारियों में हड़कंप मच गया.
अधिकारियों ने कराई मामले की जांच
वहीं वीडियो वायरल होते ही अधिशाषी अभियंता प्रांतीय खंड ने जांच कराई तो दूसरे खंड के दो कर्मियों द्वारा शराब पार्टी करने की बात सामने आई. अधिशाषी अभियंता नवीन शर्मा ने बताया कि वीडियो में दूसरे खंड में कार्यरत कमल अग्रवाल व अवनीश है. जबकि तीसरे की पहचान नहीं हो पाई है. इसमें अवनीश एक अन्य मामले में पहले से ही निलंबित है.
Also Read: आगरा में ससुर ने कुल्हाड़ी से काटकर धड़ से अलग किया बहू का सिर, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
फिल्मी अंदाज में गाना गाते पी रहे थे शराब
शराब की बोतल खोलते वरिष्ठ सहायक अवनीश कुमार हैं. उनके बगल में कुर्सी पर बैठे फिल्मी अंदाज में गाना गाते कमल अग्रवाल हैं. ये लोग गाना गाकर ऐसे शराब पी रहे हैं. जैसे वो किसी सरकारी कार्यालय में नहीं, बल्कि किसी बार में बैठे हो. वीडियो वायरल होने पर विभाग के अधिकारी ने दो सदस्यीय टीम जांच के लिए गठित की और 3 दिनों में रिपोर्ट देने को कहा है. मामले में एग्जीक्यूटिव इंजीनियर नवीन शर्मा ने बताया है कि ऑफिस से एक वीडियो वायरल हुआ है. उसमें कुछ लोग शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं. वीडियो का संज्ञान लेते हुए उसमें दो सहायक अभियंताओं की जांच टीम गठित कर दी है. वे तीन दिन में रिपोर्ट दे देंगे. रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.