11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश के बरेली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया.उन्होंने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है.यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अटेवा के बैनर के नीचे रथ यात्रा को निकाला गया.बरेली मानसिक चिकित्सालय पर कर्मचारी नेता प्रेमशंकर की अध्यक्षता में रथ यात्रा का जोरदार स्वागत किया गया.यहां युवा कर्मचारियों के साथ ही शिक्षकों ने भी हिस्सा लिया.

Undefined
बरेली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन 3
सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी

सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई. ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि पुरानी पेंशन को बहाल किया जाना चाहिए.अगर,यह जल्द बहाल नहीं की गई,तो कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे.इसके साथ ही हड़ताल की चेतावनी दी.बोले, कर्मचारियों की मांगों को लंबे समय से अनदेखा किया जा रहा है.उन्होंने बढ़ती बेरोजगारी पर भी चिंता जाहिर की.

Undefined
बरेली में पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सड़कों पर उतरे कर्मचारी, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर किया प्रदर्शन 4
सरकारी विभाग – कंपनियों को बेचा जा रहा

ट्रेड यूनियन फेडरेशन के महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि सरकारी विभाग, और कंपनियों को बेचा जा रहा है. इससे युवाओं के साथ ही कर्मचारियों को फिक्रमंद होना चाहिए. कर्मचारी नेता सलीम अहमद,अंचल अहेरी,गीता शांत अमीर खान ने भी पुरानी पेंशन बहाल की मांग की.इस दौरान मानसिक चिकित्सालय के मत्री इंद्र कुमार,सुरेश,नरेंद्र पाल,राकेश कुमार, हरिओम बलबीर सिंह रुचिका वर्मा, प्रियंका,फूलवती, बरेली कालेज के डॉक्टर पंकज यादव, बृज भूषण शर्मा आदि ने भी कर्मचारियों के मुद्दे रखे.

जल्द आंदोलन की बनाई जाएगी रणनीति

कर्मचारी नेता संजीव मेहरोत्रा ने बताया कि अगर पुरानी पेंशन बहाली को लेकर सरकार ने जल्द कोई फैसला नहीं लिया, तो फिर जल्द रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा. इसके लिए केंद्रीय कर्मचारी संगठनों से बात की जा रही है.उन्होंने बताया कि कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर निरंतर धन्य प्रदर्शन करते रहेंगे. इसके लिए भी जल्द धरनों की तिथि की घोषणा की जाएगी.

रिपोर्ट -मुहम्मद साजिद

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें