9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sushant Singh Rajput केस में Rhea Chakraborty के बारे में Emraan Hashmi ने दिया बड़ा बयान: ‘जिंदगी तबाह कर दी’

सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) की काफी चर्चा हुई थी. अब अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी के लीड रोल से सजी फिल्म चेहरे में रिया चक्रवर्ती नजर आने वाली हैं.

दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत को गुजरे एक साल से ज्यादा बीत चुके हैं. इस मामले में रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) का नाम भी लंबे समय से चर्चा में रहा है. आपको बता दें रिया की आने वाली फिल्म चेहरे अगले हफ्ते याने 27 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. इस फिल्म का ट्रेलर जब पिछली बार रिलीज हुआ था, तो रिया उसमें नजर नहीं आईं थीं, पर पिछले दिनों रिया की भी झलक फिल्म के शॉट टीजर में देखने को मिली है. इस फिल्म में रिया अहम भूमिका में नजर आने वाली हैं.

चेहरे के प्रमोशन के दौरान इमरान हाशमी ने बॉलीवुड हंगामा के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की जिसमें उन्होंने रिया का खुलकर सपोर्ट किया. इमरान ने कहा , ‘इसको जरूरत से ज्यादा बड़ा कर दिया गया था, पूरे केस में मीडिया ट्रायल चलाया गया, जो मेरे मुताबिक गलत था। आपने करीब- करीब एक परिवार की जिंदगी तबाह कर दी. हमें समझना होगा कि ज्यूडिशियल सिस्टम है और उस पर भरोसा करना होगा. मीडिया का एक पोर्शन कैसे किसी को आरोपी या कुछ और बता सकता है ?’

आनंद पंडित ने कही थी ये बात

फिल्म के प्रोड्यूसर आनंद पंडित ने रिया के एब्सेंस को लेकर कहा था, ‘बताइए ये किसकी फिल्म है? ये तो अमिताभ बच्चन और इमरान हाशमी की फिल्म है. तो मेरा फोकस सिर्फ उन दोनों स्टार्स पर था. इन दोनों के अलावा फिर बाकी आर्टिस्ट हैं. मेरा फोकस बाकी आर्टिस्ट्स पर नहीं हो सकता था. मेरा फोकस सिर्फ लीड एक्टर्स पर होना चाहिए तो मैं बाकी छोटे आर्टिस्ट्स पर फोकस नहीं कर सकता.

तीसरी बार वकील की भूमिका में नजर आएंगे अमिताभ बच्चन

फिल्म चेहरे में, बिग बी एक वकील की भूमिका निभाते नजर आएंगे, जबकि इमरान एक बिजनेस टाइकून की भूमिका निभाते हैं. यह तीसरी बार है जब अमिताभ बच्चन एक वकील की भूमिका निभाते दिखाई देंगे, जो एक जघन्य अपराध के पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए उत्सुक है. इससे पहले पिंक और बदला में भी अमिताभ बच्चन एक वकील की भूमिका में होंगे. फिल्म में अमिताभ बच्‍चन, इमरान हाशमी, रिया चक्रवर्ती,अन्‍नू कपूर, क्रिस्‍टल डिसूजा, धृतिमान चक्रवर्ती, रघुवीर यादव और सिद्धांत कपूर की अहम भूमिकायें है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें