इमरान हाशमी ने ‘सेल्फी’ के सेट पर मनाया जन्मदिन, अक्षय कुमार भी हुए इस जश्न में शामिल, VIDEO

बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी आज अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं. उनका ये दिन और खास हो गया जब उनका बर्थडे केक उनकी आनेवाली फिल्म सेल्फी के सेट पर काटा गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 24, 2022 3:54 PM

एक्टर इमरान हाशमी आज अपना 43वां बर्थडे मना रहे हैं. उनका ये दिन और खास हो गया जब उनका बर्थडे केक उनकी आनेवाली फिल्म सेल्फी के सेट पर काटा गया. गुरुवार को इमरान हाशमी ने अक्षय कुमार के साथ अपनी फिल्म सेल्फी के सेट पर अपना जन्मदिन मनाया और धर्मा प्रोडक्शन इस सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा किया गया. वीडियो में अक्षय को निर्देशक राज मेहता के साथ इमरान के लिए चीयर करते देखा जा सकता है.

बर्थडे बॉय को उनके को-स्टार्स और निर्देशक के प्यार से अभिभूत देखा जा सकता है. अक्षय और क्रू ने उनका बर्थडे सेलिब्रेट करने का प्लान किया और अब इसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में इमरान के पास अक्षय खड़े है और बाकी टीम के मेंबर्स उनके लिए बार बार ये दिन आये गाते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को इमरान ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझा किया है.

हाल ही में अक्षय और इमरान ने सोशल मीडिया की लीड एक्ट्रेसेस के नाम की अनाउंसमेंट की थी. यह कोई और नहीं बल्कि नुसरत भरुचा और डायना पेंटी थीं. फिल्म के टाइटल ट्रैक पर थिरकते हुए दोनों एक्ट्रेसेस ने अक्षय और इमरान के साथ सेल्फी क्लिक की. इसके साथ ही फिल्म में उनका स्वागत भी किया. फिल्म का निर्देशन राज मेहता कर रहे हैं और धर्मा प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित है. इसके अलावा इमरान टाइगर 3 में सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ नजर आएंगे. फिल्म अगले साल रिलीज होगी.

इमरान हाशमी ने 'सेल्फी' के सेट पर मनाया जन्मदिन, अक्षय कुमार भी हुए इस जश्न में शामिल, video 2

बता दें साल 2003 में रिलीज फिल्म फुटपाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद इमरान अपने फिल्मों में बोल्ड सीन्स के कारण काफी सुर्खियां बटोरीं थी. मर्डर, जहर, आशिक बनाया आपने, जन्नत, गैंगस्टर, राज 2, आवारापन, वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई, दी डर्टी पिक्चर, शांघाई, बादशाहो और चेहरे जैसी फिल्मों में अभिनय का लोहा मनवा चुके एक्टर इमरान हाशमी अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी जाने जाते हैं.

Also Read: कंगना रनौत एक सेलिब्रिटी होंगी, लेकिन वह जावेद अख्तर के मानहानि मामले में आरोपी भी हैं- मुंबई कोर्ट

गौरतलब है कि, इमरान हाशमी ने अपनी जिन्दगी पर एक किताब भी लिखी है जिसका नाम है किस ऑफ लाइफ और यह किताब उनके बेटे की कैंसर से लड़ाई पर आधारित है जो जीत ली गयी है इसके लिए इमरान की अमिताभ बच्चन और शाहरुख़ खान जैसे दिग्गजों ने भी तारीफ की है.

Next Article

Exit mobile version