‘Tiger 3’ में सलमान खान संग भिड़ने के लिए इमरान हाशमी कर रहे खास तैयारी! डिटेल्स आई सामने

एक्टर इमरान हाशमी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने आधिकारिक तौर पर टाइगर 3 का हिस्सा होने की बात स्वीकार नहीं की है

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 20, 2022 10:24 PM

एक्टर इमरान हाशमी लगातार चर्चा में बने हुए हैं. उन्होंने आधिकारिक तौर पर टाइगर 3 का हिस्सा होने की बात स्वीकार नहीं की है, लेकिन उन्हें कई मौकों पर सलमान खान और कैटरीना कैफ के सेट लोकेशन पर ट्रैवल करते हुए देखा गया है. स्पाई थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी में उनकी भागीदारी का एक और बड़ा सबूत उनका नियमित जिम जाना है. इमरान जहां पिछले कुछ हफ्तों से जिम सेशन से गायब थे, वहीं अब उन्होंने शानदार वापसी की है.

पंप-अप बॉडी बनाने के लिए लौटे इमरान हाशमी

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, वह टाइगर 3 के सेट पर लौटने के लिए फिर से तैयारी कर रहे हैं. अभिनेता को मुंबई में जिम जाते हुए देखा गया है और लोगों का कहना है कि वह एक पंप-अप बॉडी बनाने के लिए लौट आये हैं. यह फिल्म फ्रेंचाइजी में पाकिस्तान के टाइगर के संस्करण को चित्रित करने का एक प्रयास है. कथित तौर पर इमरान का किरदार सलमान खान द्वारा निभाए गए भारत के टाइगर का मुकाबला करेगा.

इमरान और सलमान के बीच होगा ज्यादा एक्शन

इस बात की पुष्टि कभी नहीं हुई है लेकिन सूत्रों का मानना है कि इमरान फिल्म के विलेन की भूमिका निभा रहे हैं. ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म का ज्यादातर एक्शन इमरान और सलमान के बीच होगा. वे पिछले साल से इसी की शूटिंग और तैयारी कर रहे हैं और इस साल की शुरुआत जनवरी में इसकी शूटिंग शुरू हुई थी.

‘सेल्फी’ के लिए लिया था ब्रेक

रिपोर्ट के अनुसार, इमरान ने सेल्फी के शेड्यूल पर फोकस करने के लिए टाइगर 3 की शूटिंग से ब्रेक लिया था, जिसमें वो अक्षय कुमार और नुसरत भरुचा के साथ नजर आयेंगे. इस कमिटमेंट को पूरा करने के बाद इमरान ने अब अपना सारा ध्यान सलमान के साथ स्क्रीन पर आने फोकस कर दिया है.

Also Read: हिना खान ने मीडिया के लिए शेयर किया खास नोट, बोले- मैं चाहे कितने भी फोटोशूट कर लूं, लेकिन आपकी…
फैंस कर रहे बेसब्री से इंतजार

गौरतलब है कि, एक था टाइगर 2012 में लॉन्च किया गया था, इसका सीक्वल टाइगर जिंदा है 2017 में रिलीज हुई थी. दोनों फिल्में बॉक्स-ऑफिस पर हिट रही थीं. अब फैंस तीसरी फ्रेंचाइजी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं सलमान की की झोली में जैकलीन फर्नांडीज के साथ किक 2 भी है. कथित तौर पर सलमान के विजय के मास्टर के हिंदी रीमेक में भी काम करने की संभावना है. हालांकि, इस पर अभी तक कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version