VIDEO: बोकारो में CRPF और नक्सली के बीच मुठभेड़, 2 घंटे तक हुई फायरिंग

बोकारो के चैंयाटाड़ और दंडरा के बीच सीआरपीएफ और नक्सली के बीच घंटों मुठभेड़ हुई. इस मुठभेड़ में जंगल में दोनों ओर से करीब दो घंटे तक गोलीबारी हुई. बारिश के बीच भी सुरक्षा बल नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान में जुटे हैं.

By Jaya Bharti | February 28, 2024 3:19 PM

बोकारो में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच 6 घंटे तक चली मुठभेड़

बोकारो के चुटे पंचायत से सटे गिधोंनिया जंगल में सीआरपीएफ और नक्सलियों के बीच घंटों मुठभेड़ हुई. मंगलवार (13 फरवरी) की सुबह करीब 6 बजे झुमरा पहाड़ के तलहटी में चैंयाटाड़ और दंडरा के बीच सुरक्षा बलों की नक्सलियों से मुठभेड़ हो गई. जंगल में दोनों ओर से दो घंटे तक फायरिंग हुई. जहां मुठभेड़ हुई, यह इलाका बोकारो के चतरोचटी थाना क्षेत्र में पड़ता है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि नक्सलियों का दस्ता चैंयाटांड़ के निकट जंगली इलाके में भ्रमण कर रहा है. इसी सूचना पर सीआरपीएफ 154 बी और कोबरा बटालियन 203 की टीम ने इलाके की घेराबंदी कर ली. मंगलवार सुबह इलाके में सुरक्षा बलों को देख नक्लसी पहाड़ी की ओर से फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों की टीम ने भी नक्सलियों पर गोली चलायी. फिर पुलिस के बढ़ते दबिश को देख नक्सली भाग गए.

Also Read: VIDEO: गिरिडीह में 9 साइबर अपराधी गिरफ्तार, लोगों को ऐसे लगाते थे चूना
Also Read: VIDEO: JPSC की तरह JSSC में भी नियुक्ति घोटाले की आशंका, ईडी के मिले ये अहम दस्तावेज

Exit mobile version