20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bareilly: पुलिस और गो तस्करों के बीच मुठभेड़, तीन के पैर में लगी गोली, एक सिपाही भी घायल

Bareilly: बरेली में नवाबगंज, हाफिजगंज और देवरनिया थाना क्षेत्र में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसके चलते पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. इसमें तीनों आरोपितों के पैर में गोली लगी है. इसके साथ ही एक सिपाही घायल हुआ है.

Bareilly : उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार रात नवाबगंज, हाफिजगंज और देवरनिया थाना क्षेत्र में पुलिस और गोतस्करों के बीच मुठभेड़ हुई है. जिसके चलते पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की. पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की. इसमें तीनों आरोपितों के पैर में गोली लगी है. इसके साथ ही एक सिपाही घायल हुआ है. पुलिस ने तीनों तस्करों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए भर्ती कराया है. इसके साथ ही पूछताछ की जा रही है. एक दिन पूर्व बिथरी चैनपुर थाना क्षेत्र में भी मुठभेड़ के दौरान एक तस्कर के पैर में गोली लगी थी. उसका इलाज चल रहा है.

बरेली के विशारतगंज, इज्जतनगर, बिथरी चैनपुर आदि थाना क्षेत्र में काफी दिन से प्रतिबंधित पशुओं के अवशेष मिल रहे थे. जिसके चलते पुलिस काफी परेशान थी. पुलिस ने एक ही दिन में 120 से अधिक तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. लेकिन, इसके बाद भी घटनाएं कम नहीं हुई. जिसके चलते एसएसपी/ डीआईजी ने इंस्पेक्टर बिथरी चैनपुर और हाफिजगंज की रिठौरा चौकी इंचार्ज को अवशेष मिलने पर सस्पेंड भी किया गया था. इसके बाद भी अवशेष मिलने का सिलसिला बंद नहीं हुआ.

तस्करों के खिलाफ चलाया गया अभियान

पुलिस ने सोमवार रात तस्करों के खिलाफ तलाशी अभियान चलाया था. इसमें नवाबगंज थाना इंस्पेक्टर राजीव सिंह की पुलिस टीम के साथ हाफिजगंज थाना क्षेत्र के सैंथल की नहर के पास एक संदिग्ध को रोकने की कोशिश की. मगर, उसने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस मुठभेड़ में हाफिजगंज थाना क्षेत्र के खाता गांव निवासी इलियास के पैर में गोली लगी है. उसको गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.

मुठभेड़ में सिपाही घायल

आरोपी के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कई पुराने मामले दर्ज हैं. इसके अलावा हाफिजगंज थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र के ही लभेड़ा गांव निवासी को हैदर को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है. आरोपी को पुलिस ने रोकने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने पुलिस पर गोली चला दी. इससे सिपाही अंकित भी घायल हो गया. पुलिस की जवाबी फायरिंग में हैदर के पैर में गोली लगी है.

क्या बताया पुलिस अधीक्षक ने
Also Read: बरेली में महिला की हत्या, डॉक्टर पति को चाकुओं से किया घायल, दवा लेने के बहाने आधी रात को घुसे थे बदमाश

देवरनिया थाना पुलिस ने मुठभेड़ में बहेड़ी थाना क्षेत्र के मोहल्ला मोहमदपुर निवासी तस्लीम उर्फ कलुआ को गिरफ्तार किया है. मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है. आरोपियों के पास से तलाशी में रस्सी,छूरियां आदि बरामद हुई हैं. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि सोमवार रात गश्त के दौरान देहात के तीन थाना क्षेत्र में तस्करों से मुठभेड़ हुई है. इसमें 3 तस्करों के पैर में गोली लगी है.उनको इलाज के लिए भर्ती किया है.

रिपोर्ट मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें