13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मधुबनी में एनएच पर पुलिस व डकैत में होती रही मुठभेड़, अंदर लाखों की लूटपाट कर भागे अपराधी

घर के मालिक ने बताया तब तक वे मोबाइल फोन से पुलिस और बाजार के कुछ लोगों को इस लूट पाट की खबर की. वह मकान के बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. लेकिन दरवाजे पर भी पांच की संख्या में डकैत गोली मार देने की धमकी देते हुए घर के अंदर ही रहने को कहा.

मधुबनी के लौकहा थाना क्षेत्र के प्लस टू उच्च विद्यालय के पास हथियारों से लैश करीब डेढ़ दर्जन डकैतों ने कपड़ा कारोबारी के घर भीषण डाका डाला. यह घटना एसएसबी कैंप से महज कुछ ही दूरी पर हुई. इस घटना में डकैतों ने कपड़ा कारोबारी के घर से 1.40 लाख नकदी, सोना व चांदी के करीब दो लाख से अधिक के जेवरात की लूट की. दहशत फैलाने के लिये डकैतों ने जमकर फायरिंग की व बम भी फोड़े. हालांकि पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए फायरिंग किया. पर अपराधी लूटपाट करने के बाद आराम से भाग निकला.

गैस कटर से काटा प्रवेश द्वार

घर के मालिक गोपेन चंद्रसेन के अनुसार वे और उनकी पत्नी आशा सेन तथा उनकी बच्ची प्रियंका कुमारी एक कमरे में सो रहे थे. बिजली चमकने की रोशनी जैसे कुछ दिखाई दिया. जिसके बाद वे गेट खोलकर आंगन में आए. देखा कि कोई गैस कटर से मकान के पीछे का लोहे का गेट काट रहा है. उन्होंने आवाज दी तो सामने से चुप रहने की चेतावनी दी गयी. सभी अपराधी मकान के पीछे दो बांस के सीढ़ी लगाकर अंदर प्रवेश किया. फिर गैस कटर से घर का मुख्य प्रवेश द्वार काट कर अंदर आये. डकैत दो लोहे का गेट काटकर अंदर प्रवेश किया और एक के बाद एक तीन कमरा को तोड़कर 1 लाख 40 हजार नकद, चार तोला सोना तथा पांच चांदी का सिक्का लूट लिया.

सूचना पर पहुंची पुलिस ने की घेरने की कोशिश

घर के मालिक ने बताया तब तक वे मोबाइल फोन से पुलिस और बाजार के कुछ लोगों को इस लूट पाट की खबर की. वह मकान के बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. लेकिन दरवाजे पर भी पांच की संख्या में डकैत गोली मार देने की धमकी देते हुए घर के अंदर ही रहने को कहा. डर से गृहस्वामी अपने बच्चों के साथ एक कमरे में बंद कर लिया. इधर, सूचना मिलते ही लौकहा थाना अध्यक्ष संतोष कुमार मंडल ने दल बल के साथ घटना स्थल की ओर आये. जब डकैतों ने पुलिस को आता देखा तो ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस व कुछ ग्रामीणों ने भी फायरिंग किया.

20 मिनट तक होती रही मुठभेड़

डकैत अपने को घिरते देख पुलिस व ग्रामीणों पर ताबड़तोड़ बम बरसाना शुरू कर दिया. पुलिस व डकैतों में करीब 20 मिनट तक मुठभेड़ होने व दोनों ओर से फायरिंग होने की बात लोगों ने बताया है. लोगों ने बताया है कि एनएच 104 पर डकैतों ने खड़ा होकर जमकर बम बरसाकर पुलिस और ग्रामीणों को आगे बढ़ने से रोके रखा. इधर, घर के अंदर अन्य डकैत लूट पाट करते रहे. लूटपाट करने के बाद सभी अपराधी आराम से नेपाली क्षेत्र में प्रवेश कर गये.

Also Read: भोजपुरी स्टार अक्षरा सिंह ने बताया कैसे लड़के से करेंगी शादी, कभी पवन सिंह के साथ थी हिट जोड़ी
चलाया जा रहा सर्च ऑपरेशन 

सूचना पाते ही फुलपरास के एसडीपीओ प्रभात कुमार शर्मा, खुटौना, ललमनिया तथा लौकही पुलिस रात में ही पहुंचकर इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया. अहले सुबह ही टेक्निकल सेल के कर्मी भी पहुंचकर जांच की. तो दूसरी ओर डॉग स्क्वायड के सहयोग से सर्च ऑपरेशन चलाया गया. अधिकारी के साथ चल रहे डॉग नेपाली सीमा में घुसने की कोशिश की. लेकिन नेपाली इपीएफ के जवानों ने अंदर जाने से रोक दिया और वहां से वे लोग वापस आ गए. एसपी सुशील कुमार ने बताया है कि अपराधियों की जल्द ही गिरफ्तारी हो जायेगी. पुलिस पूरी मुस्तैदी से जुटी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें