22.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आगरा: आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर लूट करने वाले बदमाशों की पुलिस से हुई मुठभेड़, एक घायल, 4 गिरफ्तार

आगरा में दुकानदार की आंखों में मिर्च पाउडर झोंककर चेन लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने चार अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है.

Agra: आगरा में बुधवार को एक दुकानदार की आंखों में मिर्च डालकर चेन लूटने वाले बदमाशों से पुलिस की गुरुवार सुबह मुठभेड़ हो गई. इसमें एक बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. साथ ही पुलिस ने चार अन्य बदमाशों को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

बता दें बुधवार को थाना जगदीशपूरा क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर 7 में परचूनी की दुकान करने वाले कालीचरण वर्मा के पास कुछ युवक सामान लेने के बहाने पहुंचे थे. इस दौरान एक युवक ने उनसे बात करना शुरू किया तो पीछे से आए दूसरे युवक ने उनकी आंखों में मिर्च डाल दी और उनके गले में पड़ी हुई सोने की चेन तोड़कर भागने लगे.

Also Read: UP News : आगरा एक्सप्रेसवे पर लकड़ी व्यापारी के मुनीम से 15 लाख रुपये की लूट, पुलिस सीमा विवाद में उलझी
बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग

कालीचरण वर्मा ने जब बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की तो एक बदमाश ने फायर कर दिया. लेकिन फायर मिस हो गया. जिसके बाद बदमाश ने तमंचे के बट से कालीचरण वर्मा के ऊपर वार कर दिया. जिससे वह घायल हो गए और बदमाश चेन तोड़कर फरार हो गए. वहीं इस मामले का एक सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया. इसके बाद पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई.

डीसीपी सिटी सूरज कुमार राय ने बताया कि आज सुबह मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि थाना जगदीशपूरा क्षेत्र के पथौली रोड पर दुकानदार से चेन लूटने वाले बदमाश कहीं भागने की फिराक में हैं. जिसके बाद थाना पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग शुरू कर दी. इसके बाद पुलिस को अभियुक्त आते हुए दिखाई दिए. तो पुलिस ने उन्हें रोकने के लिए कहा. लेकिन अभियुक्त उल्टे पांव भागने लगे और पुलिस के ऊपर फायरिंग करने लगे.

इसके बाद पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई की गई और इस कार्रवाई में एक अभियुक्त अनीश यादव के पैर में गोली लग गई. जिससे वह घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश को इलाज के लिए भर्ती करा दिया. वहीं उसके अन्य चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. सभी को विधिक कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें