VIDEO: धनबाद के कतरास में विद्यार्थियों की हौसला अफजाई, प्रतिभा सम्मान से किया गया सम्मानित
धनबाद के कतरास स्थित श्यामडीह में हर साल की तरह इस साल भी विद्यार्थियों की हौसला अफजाई के लिए सफल विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया. उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया गया.
कतरास (धनबाद). सुमन कुमार सिंह : धनबाद जिला अंतर्गत कतरास के श्यामडीह में यूथ फोर्स की ओर से प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें वर्ष 2022 – 2023 सत्र उत्कृष्ट अंक प्राप्त करने वाले छात्र – छात्रों को मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर जदयू प्रदेश महासचिव सह यूथ फोर्स के प्रधान संयोजक दीप नारायण सिंह ने समारोह को संबोधित करते हुए दीप नारायण सिंह ने कहा कि यूथ फोर्स एक सामाजिक जन संगठन है जो पिछले कई वर्षों से छात्र – छात्राओं को प्रोत्साहित करने के लिए प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन करता है. कहा कि छात्र- छात्राओं को जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफलता मिले, इसकी कामना यूथ फोर्स करती है. कहा कि आप जीवन के विभिन्न क्षेत्रों में सफल हो, लेकिन इसके साथ आप एक अच्छे इंसान जरूर बनें, क्योंकि एक अच्छे इंसान से ही हम एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकते हैं. समारोह का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया. समारोह में राजेंद्र कन्या उच्च विद्यालय के छात्राओं ने मनमोहक स्वागत गीत प्रस्तुत कर समां बांधा. वहीं, कार्यक्रम का संचालन यूथ फोर्स के केंद्रीय सचिव सूरज कुमार सिंह एवं धन्यवाद ज्ञापन यूथ फोर्स बाघमारा प्रखंड अध्यक्ष गोपाल चन्द्र गोप ने किया. इस अवसर पर सरस्वती शिशु मंदिर, श्यामडीह के प्रधानाचार्य अभिमन्यु सिंह थे.