बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में मंगलवार को नगर निगम के अतिक्रमण अभियान से दुकानदार खफा हो गए.उन्होंने अयूब खां चौराहा से रामपुर गार्डन को जाने वाले रोड की दुकानों को बंद कर हंगामा किया.इसके साथ ही नारेबाजी की.यह सूचना कोतवाली पुलिस को मिली.पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर दुकानदारों को समझाया. इसके बाद रास्ता खुला, तब वाहनों का संचालन शुरू हो सका. नगर निगम की टीम मंगलवार को अयूब खां चौराहा से हिंद टाकीज के पीछे से जाने वाले रामपुर गार्डन रोड पर अतिक्रमण अभियान शुरू किया था.मगर, अभियान कुछ दूर तक चला.इसके बाद दुकानदारों ने विरोध कर दिया.दुकानदारों का कहना था कि नगर निगम इस रोड से अतिक्रमण हटवा रहा है, लेकिन इस रोड पर सभी कार की दुकान हैं.यहां कार सहीं होती हैं.ऐसे में कार सही कराने वाले अपनी गाड़ियों को कहां खड़ा करेंगे.बोले, इस मामले में पिछले दिनों नगर आयुक्त से मिलकर भी पूरी जानकारी दी थी.मगर, उन्होंने भी समस्या का समाधान नहीं किया.
Also Read: स्वामी प्रसाद मौर्य पर जूता फेंकने वाला आकाश करता है पूजा- पाठ , तिलक का अपमान नागवार लगा, जानें पूरा मामला..
दुकानदारों से नगरायुक्त ने कहा था कि फुटपाथ पर किसी भी हालत में कोई भी कब्जा नहीं करेगा.जिसके चलते मंगलवार को दुकानदार एकत्र होकर सीतापुर अस्पताल से रामपुर गार्डन जाने वाले रास्ते को तार लगाकर बंद कर रहे थे.किसी भी बाइक, ठेलेवाले, और रिक्शे वालों को नहीं जाने दे रहे थे.हिन्द टाकिज के पीछे मार्केट में अरविंद गंगवार की जसोरिया ब्रदर्स के नाम से दुकान है. उन्होंने बताया कि नगर निगम की टीम प्रतिदिन परेशान कर रही है. दुकान पर आने वाले ग्राहक दुकान के बाहर वाहन खड़ा करते हैं.इस कारण नगर निगम की टीम वाहन हटवा देती है.व्यापारियों ने बताया कि बाजार में मैकेनिक वाहन की मरम्मत सड़क किनारे करते हैं.इस कारण जाम लग जाता है.नगर निगम की कार्रवाई के कारण उनकी दुकान प्रभावित हो रही हैं.इसके साथ ही ग्राहकों की संख्या कम होने लगी है.
इसके अलावा कई समस्याओं को लेकर व्यापारी परेशान हैं.उन्होंने टीम को लेकर अपनी-अपनी दुकान बंद कर ली.इस कारण यहां से आने जाने वाले लोगों को निकलने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. कोतवाली पुलिस ने लोगों को समझाकर रास्ता खुलवा दिया.इसके बाद जाम में फंसे राहगीर गुजर सके. व्यापारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर उच्च अधिकारियों से मिलने की बात कही.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद