24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

धनबाद शहर के आठ लेन सड़क से हटेगा कब्जा, जीटी रोड पर वाहनों की पार्किंग पर लगेगी रोक

धनबाद शहर के आठ लेन सड़क से कब्जा हटाया जायेगा. मुख्य सड़क पर पार्किंग पर रोक लगे. साथ ही नेशनल हाइवे पर सर्विस लेन के पास स्थित ढाबा और होटल के पास बड़ी वाहनें खास कर ट्रक खड़ी करने पर रोक लगाने को कहा गया.

Dhanbad News: धनबाद शहर के आठ लेन सड़क से कब्जा हटाया जायेगा. जहां-तहां वाहन खड़ा करने पर रोक रहेगी. साथ ही एनएच सहित प्रमुख सड़कों पर अवैध कट बंद होंगे. लाइन होटलों के सामने ट्रकों को खड़े करने पर बी रोक लगेगी.

यह निर्णय सोमवार को जिला सड़क सुरक्षा समिति की समाहरणालय सभाकक्ष में हुई बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त शशि प्रकाश सिंह ने की. बैठक में चिह्नित 18 ब्लैक स्पॉट पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए आवश्यक उपायों पर चर्चा हुई. जीटी रोड पर सिक्स लेन का कार्य चल रहा है, जहां मैथन मोड़ (संजय चौक) पर पथ काफी संकरा हो गया है, जिससे दुर्घटना की आंशका बनी रहती है. उसके लिए आवश्यक उपाय पर भी चर्चा की गयी. साथ ही कई स्थानों पर बने अवैध कट को बंद किया जायेगा. ताकि आये दिन होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगायी जा सके.

असर्फी अस्पताल के समीप पार्किंग पर लगेगी रोक

बैठक में शहर में निर्माणाधीन आठ लेन सड़क में असर्फी अस्पताल के पास एक लेन पर पूरी तरह वाहनों के लगे रहने से होने वाली परेशानी पर चर्चा हुई. यहां अतिक्रमण कर वाहनों की पार्किंग की जा रही है. इस कारण आवागमन की सुविधा तथा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उप विकास आयुक्त ने अनुमंडल पदाधिकारी, नगर निगम व ट्रैफिक डीएसपी को एक समिति बनाकर इसके निष्पादन को लेकर निर्देशित किया. कहा कि मुख्य सड़क पर पार्किंग पर रोक लगे. साथ ही नेशनल हाइवे पर सर्विस लेन के पास स्थित ढाबा और होटल के पास बड़ी वाहनें खास कर ट्रक खड़ी करने पर रोक लगाने को कहा गया. जिस कारण खड़ी ट्रक के पीछे से टकराकर कई वाहन दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं. जिसमें कई बार लोगों की जान भी चली जाती है. डीडीसी ने कहा कि ढाबा एवं होटल संचालकों को निर्देशित करें कि उनके यहां आने वाले ट्रक चालक कोई भी ट्रक नेशनल हाईवे पर पार्क नहीं करेंगे.

Also Read: बिजली की आंख मिचौनी से उबल रहे धनबादवासी, घर से कार्यालय तक काम प्रभावित
नियमित सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्णय

बिना हेलमेट, सीट बेल्ट, लापरवाही से वाहन चलाने, सड़कों के किनारे भारी वाहनों की पार्किंग, बिना वैध नंबर प्लेट के वाहन चलाने, स्कूल बस एवं वैन द्वारा सुरक्षा मापदंडों का पालन नहीं करने, यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर कार्रवाई करने के लिए जिले भर में नियमित सघन वाहन जांच अभियान चलाने का निर्णय लिया गया.

कौन-कौन थे मौजूद

बैठक में एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी, डीटीओ राजेश कुमार सिंह, ट्रैफिक डीएसपी राजेश कुमार, नेशनल हाईवे, स्टेट हाइवे ऑथोरिटी ऑफ झारखंड, स्वास्थ्य विभाग, डीआरएसएम के प्रतिनिधि, विधायक एवं सांसद के प्रतिनिधि सहित कई सदस्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें