Bengal News : अवैध कोयला खनन मामले में आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुख्य आरोपी लाला उर्फ अनूप मांझी की संपत्ति अटैच की है. ईडी सूत्रों ने बताया कि लाला की 165.86 करोड़ की अचल संपत्ति अटैच की है. इसमें लाला की सोनिक थर्मल प्राइवेट लिमिटेड और इस्पात दामोदर प्राइवेट लिमिटेट नाम की फैक्ट्री भी शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ आज भी सीबीआई ने लाला से पूछताछ की.
बता दें कि मंगलवार तक लाला को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली है. 6 अप्रैल तक गिरफ्तारी पर रोक के बाद ही लाला सीबीआई कार्यालय में हाजिर हुआ है. सीबीआई ने उससे लगातार 4 बार पूछताछ की है. हालांकि बार -बार पूछताछ के बाद भी सीबीआई अधिकारियों को उनके सवालों के जवाब नहीं मिल रहे हैं. सूत्रों की मानें तो सोमवार को निजाम पैलेस स्थित सीबीआई कार्यालय में लाला से सीबीआई अधिकारियों ने कई घंटें पूछताछ की.
ED attaches immovable assets worth Rs. 165.86 Crore owned by Anup Majee in illegal Coal Mining case. pic.twitter.com/tGRAaP2qqS
— ED (@dir_ed) April 5, 2021
पूछताछ के बाद ईडी ने उसकी संपत्ति अटैच की. ईडी सूत्रों ने बताया कि आसनसोल और पश्चिम बर्दवान में लाला के स्पंज आयरन के कई कारखाने हैं. जांच में खुलासा हुआ ईसीएल से तस्करी के कोयले का इस्तेमाल इन कारखानों में लाला किया करता था. इसके बाद ही इन कारखानों को अटैच किया गया. सूत्रों का कहना है लाला के और भी कई जगहों पर संपत्ति है जिसे एक के बाद एक अटैच की जायेगी.
बता दें कि गत 27 नवंबर 2021 को सीबीआई ने ईसीएल के कुनुसतोरिया एरिया में जनरल मैनेजर रहने वाले अमित कुमार धर का है जो अभी वर्तमान में पांडेश्वर एरिया में जनरल मैनेजर के पद पर तैनात है, काजोरा एरिया के जनरल मैनेजर जयेश चन्द्र राय, चीफ ऑफ सिक्यूरिटी तन्मय दास, कुनुसतोरिया के एरिया सिक्यूरिटी इंस्पेक्टर धनंजय राय, काजोरा एरिया के सिक्यूरिटी इंचार्ज देवाशीष मुखर्जी, अनूप मांझी उर्फ लाला तथा अज्ञात ईसीएल अधिकारियों, सीआईएसएफ, रेलवे तथा अन्य विभाग के अधिकारी तथा निजी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज किया था.
इसके बाद कई बार लाला को बुलाया गया था लेकिन वो नहीं पहुंचा था. इसके बाद उसके करीबी विनय मिश्रा के भाई सहित दो को गिरफ्तार किया गया. दूसरी तरफ लाला ने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी के खिलाफ आवेदन किया था, जहां से उसे आखिरकार सुप्रीम राहत मिली थी. अब देखना यह है कि मंगलवार के बाद उसके साथ क्या किया जायेगा.
Also Read: बंगाल चुनाव 2021: तीसरे चरण में BJP के दो प्रत्याशी फिल्म स्टार, चुनावी मैदान में चलेगा जादू !
Posted by : Babita Mali