ममता बनर्जी की बहू रुजिरा से ईडी ने कोलकाता में साढ़े तीन घंटे तक की पूछताछ, इस संबंध में पूछे गये सवाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने कोलकाता में करीब साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की. मामला कोयला तस्करी से जुड़ा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2023 6:20 PM

कोलकाता, विकास कुमार गुप्ता : कोयला तस्करी मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की बहू और उनके भतीजे तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी से गुरुवार को लगभग साढ़े तीन घंटे तक पूछताछ की. उनसे पूछताछ के लिए दिल्ली से ईडी के अधिकारी गुरुवार सुबह 11:31 बजे कोलकाता एयरपोर्ट पहुंचे थे. यहां से वे सॉल्टलेक में स्थित सीजीओ कॉम्प्लेक्श में इडी दफ्तर में पहुंचे थे.

काले रंग की कार में ईडी दफ्तर पहुंचीं रुजिरा बनर्जी

रुजिरा बनर्जी दोपहर 12:31 बजे काले रंग की कार में सवार होकर ईडी दफ्तर पहुंचीं. वहां करीब साढ़े तीन घंटे तक ईडी के अधिकारियों के सवालों का जवाब देने के बाद शाम करीब 4:20 बजे वह ईडी दफ्तर से बाहर निकलीं. जिस तरह सीजीओ कॉम्प्लेक्स में प्रवेश करते समय रुजिरा कुछ नहीं बोलीं, उसी तरह उन्होंने वहां से वापसी में भी मुंह नहीं खोला. हाथ जोड़कर काले रंग की कार में बैठी रहीं. सूत्रों के मुताबिक, ईडी दफ्तर जाने से पहले अभिषेक की पत्नी ने वकील से काफी देर तक सलाह-मशविरा किया था.

  • शाम 4:20 बजे हाथ जोड़कर काले रंग की गाड़ी में बैठकर इडी दफ्तर से निकलीं तृणमूल सांसद अभिषेक बनर्जी की पत्नी

  • तीन पन्नों के सवालों की सूची लेकर दिल्ली से आये प्रवर्तन निदेशालय के दो अधिकारियों की टीम ने ममता की बहू से की पूछताछ

  • विदेशी बैंकों में खोले गये अकाउंट में इतनी मोटी रकम का क्यों व कहां से हो रहा ट्रांजैक्शन, इसके बारे में पूछे गये सवाल

विदेशी बैंक में हुए ट्रांजैक्शन से जुड़े सवाल पूछे गये

ईडी के सूत्रों ने बताया कि तृणमूल कांग्रेस के महासचिव अभिषेक बनर्जी की पत्नी रुजिरा बनर्जी के नाम पर खोले गये विदेशी बैंक अकाउंट्स में मोटी रकम का ट्रांजैक्शन होने की जानकारी मिली थी. इसके पहले इसी मामले में उनसे पूछताछ की गयी थी. बैंक अकाउंट्स में बाद में भी मोटी रकम का लेन-देन हुआ. इसी संबंध में ईडी के अधिकारियों ने रुजिरा से सवाल पूछे. हालांकि, यह पता नहीं चल पाया है कि रुजिरा ने उन सवालों के क्या जवाब दिये.

रुजिरा ने ईडी अफसरों के कुछ सवालों के जवाब दिये

बताया जा रहा है कि ईडी के अधिकारियों ने जो सवाल तैयार किये थे, रुजिरा ने उनमें से कुछ सवालों के जवाब दिये. करीब साढ़े तीन घंटे की पूछताछ के बाद रुजिरा जब ईडी कार्यालय से बाहर निकलीं, तो उनके चेहरे पर हंसी थी. ईडी के सूत्रों का कहना है कि रुजिरा ने उनके सवालों के जो जवाब दिये हैं, उसकी जांच के बाद आगे की कार्रवाई के बारे में वह कानूनी सलाह लेंगे.

Also Read: कोयला तस्करी मामले में सीएम ममता बनर्जी की बहू रुजिरा और बंगाल के विधि मंत्री मलय घटक को ईडी का नोटिस

कोलकाता एयरपोर्ट पर दुबई जाने से रोक दिया गया था

गौरतलब है कि इसी सोमवार को रुजिरा को एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था, जब वह दुबई जा रहीं थीं. इमिग्रेशन डिपार्टमेंट ने उन्हें कोलकाता एयरपोर्ट पर यह कहकर रोक लिया था कि उनके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी है. वह देश से बाहर नहीं जा सकतीं. इसके बाद ही ईडी की टीम ने उसी दिन उन्हें समन भेजकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स आने के लिए कहा था.

Also Read: ममता बनर्जी की बहू रुजिरा बनर्जी को एयरपोर्ट पर रोका गया, दुबई जा रहीं थीं अभिषेक बनर्जी की पत्नी

Next Article

Exit mobile version