उत्तर प्रदेश के वाराणसी में तीन लाख रुपये घूस लेते इंजीनियर गिरफ्तार

बनारस रेल इंजन कारखाना के एक इंजीनियर को सीबीआई ने तीन लाख रुपये घूस लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. पूर्व सूचना के आधार पर इंजीनियर की गिरफ्तारी हुई है. सीबीआई की टीम इंजीनियर को कोर्ट में पेश करेगी और मामले की पूरी छानबीन के लिए रिमांड की मांग करेगी.

By AmleshNandan Sinha | September 16, 2022 11:44 PM

वाराणसी : बनारस रेल इंजन कारखाना (बीएलडबल्यू) के सीनियर सिविल इंजीनियर ओमप्रकाश सोनकर को तीन लाख रुपये रिश्वत लेते हुए सीबीआई ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया गया. दिल्ली से आयी सीबीआई की टीम के अनुसार बीएलडब्ल्यू के सीनियर सिविल इंजीनियर के खिलाफ शिकायत मिली थी. इस आधार पर इंजीनियर के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

आरोप है कि इंजीनियर ने एक ठेकेदार का बिल पास करने के लिए तीन लाख रुपये की रिश्वत की मांग की थी. शिकायत के आधार पर सीबीआई ने योजना बनायी. इसे अमलीजामा पहनाते हुए 3 लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए आरोपी को रंगे हाथ दबोच लिया. गिरफ्तार आरोपी को लखनऊ स्थित सीबीआई के विशेष न्यायाधीश की अदालत में पेश किया जायेगा.

Next Article

Exit mobile version