23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जहानाबाद में 50 हजार रिश्वत लेते पकड़ाया पुल निर्माण निगम का इंजीनियर, SVU ने रंगे हाथ दबोचा

जहानाबाद में SVU ने सहायक अभियंता मो अब्दुल राकीब को बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के संवेदक सुनील कुमार से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा. बिल पास करने के लिए सहायक अभियंता ने मांगे थे 2 लाख रुपये.

जहानाबाद जिले में एक सप्ताह के अंदर ही एक अन्य घूसखोर विशेष निगरानी इकाई के हत्थे चढ़ गया. इस बार पुलिस भवन निर्माण विभाग का सहायक अभियंता एसवीयू के गिरफ्त में आया है. विशेष निगरानी इकाई ने सहायक अभियंता मो अब्दुल राकीब को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. उसकी गिरफ्तारी पुराने थाने परिसर में बन रहे एससी-एसटी एवं महिला थाना भवन निर्माण स्थल के समीप से हुई है.

SVU ने रंगे हाथ दबोचा 

गिरफ्तार सहायक अभियंता बिहार पुलिस बिल्डिंग कंस्ट्रक्शन लिमिटेड के संवेदक सुनील कुमार से 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोचा गया. इस संबंध में विशेष निगरानी इकाई की टीम ने बताया कि सहायक अभियंता बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा रिश्वत मांगने की शिकायत संवेदक सुनील कुमार द्वारा किया गया था. इस संबंध में मामला दर्ज कराया गया था.

कार्य की स्वीकृति के लिए मांगे थे 50 हजार रुपये

सहायक अभियंता ने संवेदक से कार्य की स्वीकृति के लिए 50 हजार रुपये की मांग किया था. एससी-एसटी थाना भवन का विद्युतीकरण सहित निर्माण कार्य कराया जा रहा है जिसका इकरारनामा की राशि 3 करोड़ 70 लाख 47 हजार 299 रुपये है. थाना भवन के द्वितीय छत की ढलाई के समय सहायक अभियंता भी उपस्थित थे.

बिल पास करने के लिए मांगी थी दो लाख रुपये की रिश्वत

ढलाई की कुल डील 24 लाख 15 हजार रुपये का बनाया गया इस बिल पर सहायक अभियंता बिना रिश्वत के साइन नहीं कर रहे थे. बिल पास करने के लिए उनके द्वारा 2 लाख रुपये की मांग की जा रही थी. जब संवेदक द्वारा कुछ रियायत करने की बात कही गयी तब सहायक अभियंता ने कहा कि 50 हजार रुपये पहले दे दो उसके बाद पूरा पैसा देने पर कागजात पर साइन करेंगे.

50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया

इसकी शिकायत मिलने के बाद विशेष निगरानी इकाई पटना के नेतृत्व में एक धावा दल का गठन कर सहायक अभियंता को 50 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया. बताया जाता है कि संवेदक द्वारा एक सप्ताह पूर्व विशेष निगरानी इकाई के मुख्यालय में इसकी शिकायत करते हुए इसकी जानकारी पुलिस मुख्यालय को दिया था.

जांच टीम का हुआ था गठन

शिकायत मिलने के बाद एसवीयू के एडीजी नैय्यर हसनैन खां ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच टीम का गठन किया था. एसवीयू की टीम डीएसपी के नेतृत्व में पहुंच सहायक अभियंता को धर दबोचा. गिरफ्तार सहायक अभियंता को लेकर विशेष निगरानी इकाई की टीम पटना चली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें