खाने-पीने के दौरान हुए विवाद में पीटकर इंजीनियर की हत्या

खाने-पीने के दौरान हुए विवाद के बाद रांची के एक इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित आयकर विभाग का अधिकारी बिस्तर लेकर फरार हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 12, 2020 9:29 AM

सिवान : महादेवा ओपी के मालवीय चौक के समीप किराये के फ्लैट में खाने-पीने के दौरान हुए विवाद के बाद रांची के एक इंजीनियर की पीट-पीटकर हत्या कर दी गयी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित आयकर विभाग का अधिकारी बिस्तर लेकर फरार हो गया. मृतक की पहचान हर्षित सिंह के रूप में हुई है, जो झारखंड के रांची निवासी रमेश सिंह का पुत्र था. बताया जाता है कि मालवीय चौक के समीप रामचंद्र सिंह के मकान में आयकर अधिकारी प्रसून पंकज एवं बैंकों की सेवा देने वाली कंपनी रेबिटेक के कर्मचारी प्रीतम कुमार मिश्रा साथ में रहते थे.

बुधवार को हर्षित सिंह अपने मित्र प्रीतम मिश्रा से मिलने के लिए सीवान आया था. बुधवार की रात अपने दोस्त के आने की खुशी में प्रीतम मिश्रा ने पार्टी दी थी. पार्टी में आयकर अधिकारी प्रसून पंकज के मित्र भी आये थे. खाने-पीने के दौरान प्रसून पंकज एवं हर्षित सिंह के बीच किसी बात को लेकर बक-झक हो गयी. उसके बाद प्रसून पंकज एवं उसके साथियों ने हर्षित सिंह की जमकर पिटाई कर दी. शराब के नशे में होने के कारण रात में कुछ पता नहीं चला. सुबह जब पता चला कि हर्षित सिंह की मौत हो गयी है तो प्रसून पंकज फरार हो गया. हर्षित सिंह के मित्र प्रीतम मिश्रा ने गुरुवार की देर शाम महादेव आरोपी थाने की पुलिस को घटना की सूचना दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने खून से सने हत्या में प्रयुक्त कुछ सामान को बरामद किया तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. एसडीपीओ जितेंद्र कुमार पांडेय ने मृतक के दोस्त से पूछताछ कर रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version