गोरखपुर में टीटीई ने इंजीनियर यात्री को बेरहमी से पीटा, जेल भी भेजवाया, तुम बोलने पर हुआ नाराज
सोशल मीडिया पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन से अवर अभियंता की पिटाई का वीडियो सामने आया है. जिसमें आप देख सकते हैं अवर अभियंता प्लेटफॉर्म की बेंच पर बैठा हुआ है. उसे चार-पांच टीटीई और वेंडर घेरे हुए खड़े हैं.
Gorakhpur : सोशल मीडिया पर गोरखपुर रेलवे स्टेशन से अवर अभियंता की पिटाई का वीडियो सामने आया है. जिसमें आप देख सकते हैं अवर अभियंता प्लेटफॉर्म की बेंच पर बैठा हुआ है. उसे चार-पांच टीटीई और वेंडर घेरे हुए खड़े हैं. इस बीच, एक टीटीई कॉलर पकड़कर अवर अभियंता को एक के बाद एक तीन तमाचे मारता है. मामला 6 अप्रैल की शाम को रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 8 का है. इतना ही नहीं, टीटीई गंदी-गंदी गालियां भी देता है. इस दौरान अवर अभियंता छोड़ देने की गुहार लगा रहा है, लेकिन कोई भी उसकी मदद नहीं करता है. अवर अभियंता ने सोमवार को सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर इंसाफ की मांग की है। दरअसल, अंसार अली आवास विकास निगम में अवर अभियंता के पद पर बस्ती जिले में तैनात हैं. वह आगरा के लोहामंडी में रहते हैं. अंसार अली ने बताया, 6 अप्रैल को मैं काम से गोरखपुर आया था. वहां से मुझे लखनऊ जाना था. इसलिए शाम को जनरल टिकट लेकर कुशीनगर एक्सप्रेस के AC कोच में गया. वहां पर मुझे टीटीई मजहर हुसैन मिले. मैंने उनसे टिकट बनाने को कहा.
अंसार अली- ‘मुझसे उम्र कम थी इसलिए तुम बोला’
अंसार अली ने बताया, टीटीई की उम्र मुझसे कम थी इसलिए मैंने उसे तुम बोल दिया. इस बात पर टीटीई भड़क गया. उसने चिड़चिड़ाहट में मुझे धक्का दे दिया. अपना बचाव करने के दौरान मेरे हाथ से उन्हें धक्का लग गया. जिससे सीट की रॉड पर टीटीई मुंह के बल गिर गए. उनके दांतों से उनका होंठ कट गया. मामला बढ़ने पर मैं ट्रेन से उतर गया. प्लेटफार्म पर उतरते ही मेरे साथ कई टीटीई ने मारपीट की. इसके बाद टीटीई ने मेरे खिलाफ GRP में FIR दर्ज करा दिया. पुलिस मुझे हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई. अंसार अली ने बताया, मैंने भी मामले की शिकायत की थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. GRP थाने के इंस्पेक्टर विजय प्रताप सिंह ने बताया कि टीटीई मजहर हुसैन ने अंसार अली के खिलाफ शिकायत की थी. अंसार अली जनरल का टिकट लेकर एसी में कोच में बैठ रहा था. यात्री ने उनसे कहासुनी कर ली. इसके बाद अंसार अली मारपीट पर आमादा हो गए. जिसके बाद उसे हिरासत में लेकर कार्रवाई की गई. आरोपी अंसार अली के खिलाफ IPC की धारा 332, 353, 504 के तहत केस दर्ज किया गया है.