बरेली के इंजीनियरिंग स्टूडेंट से ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर बनकर 30 लाख ठगे, मुकदमा दर्ज
इंजियरिंग कॉलेज में अभिनव से उड़ीसा के खेरिया निवासी अविनाश पात्रा ने मुलाकात की. आरोपी ने खुद को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर बताकर बेटे को जाल में फंसा लिया. इसके बाद लाखों रुपए की ठगी की.
बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के इंद्रानगर निवासी विनोद कुमार चतुर्वेदी ने शहर के प्रेमनगर थाने में 30 लाख रुपए की ठगी का मुकदमा दर्ज कराया है. उनका कहना है कि वर्ष 2015 में अपने पुत्र अभिनव का उड़ीसा के भुवनेश्वर में स्थित एक निजी इनिजीरिंग कॉलेज में एडमिशन कराया था. इंजियरिंग कॉलेज में अभिनव से उड़ीसा के खेरिया निवासी अविनाश पात्रा ने मुलाकात की. आरोपी ने खुद को ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी का प्रोफेसर बताकर बेटे को जाल में फंसा लिया. इसके बाद लाखों रुपए की ठगी की.
ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी
इसके साथ ही ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी देने लगा. जिसके चलते स्टूडेंट के पिता विनोद कुमार ने आरोपी के खिलाफ एफआईआर कराई है. होम्योपैथ की दवा का कारोबार करने वाले विनोद कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि आरोपी बार-बार फोन कर धमकी दे रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. इसके साथ ही आरोपी की तलाश में भुवनेश्वर जाने की तैयारी चल रही है. इस मामले में पुलिस ने पीड़ित स्टूडेंट को भी बयान के लिए बुलाया है.
आरोपी ने स्टूडेंट को बनाया नशेड़ी
पीड़ित के पिता ने बताया कि उनके बेटे से अविनाश पात्रा ने 30 लाख रुपए की ठगी की. इसके साथ ही घर से भेजे जाने वाला मासिक खर्च भी आरोपी खुद रख लेता था. आरोपी ने बेटे को नशेड़ी बना दिया.
अभिनव को तंत्र मंत्र कर फंसाया
आरोपी अभिनव को अपने घर उड़ीसा ले गया. उसने नशा कराया. इसके साथ ही तंत्र मंत्र कर मानसिक रोगी बना दिया. उसको बरेली घर ले आए. मगर, इसके बाद भी ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी दे रहा है. आरोपी की दहशत में अभिनव कई बार रुपए भेज चुका है.
रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद, बरेली