16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Enigma ने लॉन्च किया 200 किमी रेंज वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ambier N8, यहां जानें फीचर्स और प्राइस

एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने ग्राहकों की जरूरत का ध्यान रखते हुए ज्यादा बैटरी रेंज के साथ खास तौर पर मार्केटिंग पर्सनेल, एग्रिगेटर्स और इंटरसिटी ट्रैवलर्स को आकर्षित करने के लिए एम्बियर एन8 को पेश किया है. एनिग्मा के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500W का पावरफुल मोटर लगा है.

Enigma Ambier N8 electric scooter launch : मध्य प्रदेश की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने भारत के घरेलू बाजार में अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर एम्बियर एन8 को लॉन्च कर दिया है. एम्बियर एन8 एक बार चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक की दूरी तय करने में सक्षम है और इसकी टॉप स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है. एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती एक्स शोरूम प्राइस 1,05,000 रुपये है और टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम प्राइस 1,10,000 रुपये है. ग्राहक एम्बियर एन8 स्कूटर को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं.

बैटरी और डिजाइन

एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स ने ग्राहकों की जरूरत का ध्यान रखते हुए ज्यादा बैटरी रेंज के साथ खास तौर पर मार्केटिंग पर्सनेल, एग्रिगेटर्स और इंटरसिटी ट्रैवलर्स को आकर्षित करने के लिए एम्बियर एन8 को पेश किया है. एनिग्मा के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500W का पावरफुल मोटर लगा है. यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ड्राइवर समेत 200 किलोग्राम भार सह सकता है. एम्बियर एन8 में 26 लीटर का ट्रंक स्पेस दिया गया है, जो रोजमर्रा की जरूरतों में सामान रखने के लिए किया जा सकता है. इसके फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में कॉयल स्प्रिंग सस्पेंशन दिया गया है.

परफॉरमेंस

एनिग्मा एम्बियर N8 इलेक्ट्रिक स्कूटर में 1500-वॉट की BLDC मोटर दी गई है, जो 3000 वॉट की मैक्सिमम पॉवर जनरेट करती है। स्कूटर की टॉप स्पीड 45-50 kmph है. मोटर को पावर देने के लिए 2.94Kwh की लिथियम फेरो फॉस्फेट बैटरी दी गई है. कंपनी का दावा है कि बैटरी एक बार फुल चार्ज करने पर 250km तक की रेंज देती है. बैटरी को 2-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

कलर और चार्जिंग

एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर को थंडरस्टॉर्म ग्रे, वाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर समेत 5 आकर्षक रंगों में पेश किया गया है. यह स्कूटर एनिग्मा ऑन कनेक्ट ऐप के साथ आसानी से इंटीग्रेट हो जाता है, जिससे यूजर्स को स्मार्ट सुविधाओं तक पहुंचने और चलते समय जुड़े रहने की सुविधा मिलती है. इस स्कूटर को 4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

पावर पैक और रेंज

ये इलेक्ट्रिक स्कूटर एक हाई-स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है.1500-वाट BLDC मोटर से लैस है. जो इसे 45-50 किमी/घंटे की टॉप-स्पीड पकड़ने में मदद करती है. इस स्कूटर को पावर देने के लिए एक 63V 60AH बैटरी दी गयी है, जो सिंगल चार्ज पर 200 किमी तक की रेंज देने में सक्षम है. वहीं कंपनी के मुताबिक, बैटरी को 2-4 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है.

डायमेंशन और फीचर्स

इसका कुल वजन 220 किग्रा है और यह 200 किग्रा तक का वजन उठाने में सक्षम है. इसकी बूट कैपेसिटी 26l की है और इसका व्हीलबेस 1,290 मिमी है. इसके फीचर्स की बात करें तो, इसे ऑन कनेक्ट ऐप से लैस किया है. इसके अलावा इसमें 130 mm फ्रंट टेलीस्कोपिक फोर्क और रियर में कॉइल स्प्रिंग मिलता है.

मुकाबला

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को 5 कलर ऑप्शन (जैसे ग्रे, व्हाइट, ब्लू, मैट ब्लैक और सिल्वर) में खरीदा जा सकता है. एनिग्मा एम्बियर एन8 इलेक्ट्रिक स्कूटर से मुकाबला करने वालों में ओला एस1, टीवीएस आई क्यूब. इलेक्ट्रिक एथर 450एक्स और बजाज चेतक जैसे इलेक्ट्रिक स्कूटर्स के साथ होगा.

क्या कहती है कंपनी

एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स के को-फाउंडर और एमडी अनमोल बोहरे का कहना है कि एम्बियर एन8 के लॉन्च के साथ एनिग्मा ऑटोमोबाइल्स में हमें इलेक्ट्रिक वीइकल इंडस्ट्री में सबसे बड़े मुद्दों में से एक रेंज असुरक्षा को संबोधित करने पर गर्व है. ग्राहकों के विश्वास और समर्थन के साथ हम अपने स्टैंडर्ड को को ऊपर उठाने और असाधारण मोबिलिटी सॉल्यूशन देने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

इलेक्ट्रिक स्कूटरों के फायदे

भारत अब धीरे-धीरे इलेक्ट्रिक वाहनों की तरफ रुख कर रहा है. साथ ही भारत सरकार भी इसी के पक्ष में पॉलिसी देकर इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) को बढ़ावा दे रही है. इस समय लगभग सभी बड़ी ऑटो कंपनियां केवल गाड़ी ही नहीं, बल्कि स्कूटर और बाइकों को भी इलेक्ट्रिक बना रही हैं. इन सभी बदलावों के साथ बस कुछ ही सालों में पेट्रोल और डीज़ल वाहनों की संख्या बेहद कम होने वाली है. इसके साथ ही, रोजमर्रा के सफर में इलेक्ट्रिक वाहनों का बहुत फायदा है. अगर आप ट्रैफिक को देखते हुए या बजट के चलते बाइक या स्कूटर में दिलचस्पी रखते हैं, तो अब ये भी इलेक्ट्रिक हैं. इस समय भारत में कई इलेक्ट्रिक स्कूटर, बाइक आ चुके हैं, जो पेट्रोल बाइकों के मुकाबले काफी कम मेंटेनेंस (रख-रखाव), खर्चा मांगते हैं और आपको अच्छी रेंज, एफिशिएंसी देने में सक्षम हैं.

Also Read: Cheapest Electric Scooters: लंबी रेंज देनेवाले सबसे सस्ते इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत 25 हजार रुपये से शुरू

इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदते वक्त इन चीजों का रखें ख्याल

  • रेंज और स्पीड: सबसे मुख्य और पहली चीज है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर अधिकतम किस रेंज तक चलती है. यानी एक बार फुल चार्ज करने पर ये कितने किलोमीटर चल जाती है.

  • बैटरी और चार्जिंग का समय: ये भी जानना आवश्यक है कि एक इलेक्ट्रिक स्कूटर में कितने वाट की बैटरी मिल रही है और साथ आने वाले चार्जर से ये कितनी देर में फुल चार्ज होती है. इसमें फ़ास्ट चार्जिंग या नहीं?

  • टेक्नोलॉजी: जो भी इलेक्ट्रिक वाहन आप खरीद रहे हैं, उसमें आपको क्या कंट्रोल सिस्टम मिल रहा है. स्कूटर या बाइक में मिलने वाले सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जानकारी होने भी जरूरी है.

  • लाइसेंस एग्रीमेंट: एक इलेक्ट्रिक स्कूटर या बाइक दो में से किन्हीं एक केटेगरी में आता है. या तो उसके साथ लाइसेंस चाहिए या नहीं. इस बात को देखते हुए ही आप अपना अगला स्कूटर या बाइक चुनें, तो बेहतर है.

  • कीमतें और टैक्स बेनिफिट: कीमत, किसी भी चीज़ को खरीदने से पहले सबसे महत्वपूर्ण कारण होती है. जाहिर है कि ये जानना भी जरूरी है कि कौन-सा इलेक्ट्रिक स्कूटर आपके बजट में उपलब्ध है. साथ ही अलग-अलग वाहनों के साथ सरकार भी कुछ सब्सिडी और ऑफर दे रही है, जिन्हें देखते हुए इनकी कीमत थोड़ी कम हो जाती है. ये जानकारी लेने के बाद भी आप अपना वाहन चुनें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें