Loading election data...

माकपा छोड़ भाजपा में शामिल होने वाले दो विधायकों के खिलाफ शुरू हो गयी थी जांच : सूर्यकांत मिश्र

मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र ने कहा है कि मेदिनीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले पार्टी के नेताओं के खिलाफ आरोप थे. उनके खिलाफ जांच चल रही थी. आखिरकार उन लोगों ने पार्टी छोड़ दी. माकपा के दो विधायक- तमलूक से अशोक डिंडा और गजोला से दीपाली विश्वास रैली के दौरान भाजपा में शामिल हो गयीं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 20, 2020 12:56 PM

कोलकाता : मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीएम) के राज्य सचिव सूर्यकांत मिश्र ने कहा है कि मेदिनीपुर में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की रैली में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले पार्टी के नेताओं के खिलाफ आरोप थे. उनके खिलाफ जांच चल रही थी. आखिरकार उन लोगों ने पार्टी छोड़ दी. माकपा के दो विधायक- तमलूक से अशोक डिंडा और गजोला से दीपाली विश्वास रैली के दौरान भाजपा में शामिल हो गयीं.

श्री मिश्र ने से कहा, ‘माकपा छोड़ चुके इन लोगों के खिलाफ आरोप थे. अंतत: उन्हें पार्टी छोड़नी पड़ी, क्योंकि उनके खिलाफ जांच शुरू कर दी गयी थी.’ शुभेंदु अधिकारी और शीलभद्र दत्त जैसे सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस के कई नेताओं के भी भाजपा में शामिल होने के बारे में सूर्यकांत मिश्र ने कहा, ‘यह एक नाटक के अलावा कुछ नहीं है.’

उन्होंने कहा, ‘यह नाटक लंबे समय से चल रहा है और अंतिम दृश्य सामने आना बाकी है. न तो भाजपा और न ही तृणमूल कांग्रेस के पास कोई वैचारिक आधार है – केवल भ्रष्टाचार है.’ उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा तृणमूल कांग्रेस और वामदलों को तोड़ने का प्रयास कर रही है.

Also Read: अमित शाह की बंगाल यात्रा : तृणमूल और ममता पर भारी ‘शनि’, पंचायत स्तर के नेता से विधायक-सांसद तक भाजपा में हुए शामिल

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘हम शुरू से ही इस तरह के किसी भी कदम के विरोध में हैं. हम एक संघीय ढांचे में राज्यपाल के पद के भी खिलाफ हैं.’ श्री मिश्र ने कहा, ‘भाजपा आरएसएस के एजेंडे को आगे बढ़ा रही है और काले धन को वापस लाने के अपने चुनावी वादे को पूरा करने में विफल रही है. उसने अर्थव्यवस्था को तबाह कर दिया है.’

Also Read: शुभेंदु अधिकारी के भगवा दल में जाने के बाद क्या करेंगे पिता शिशिर और दो भाई? पूर्व मंत्री ने ममता बनर्जी पर लगाये गंभीर आरोप

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version