Akshay Kumar ने पान मसाला के नए ऐड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने विज्ञापन को शूट करना…

अक्षय कुमार इन दिनों अपनी फिल्म मिशन रानीगंज को लेकर नहीं बल्कि पान मसाले के एक ऐड को लेकर चर्चा में है. इस ऐड में वो शाहरुख खान और अजय देवगन के साथ नजर आ रहे हैं. जिसके बाद यूजर्स ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरू कर दिया. अब इसपर एक्टर ने चुप्पी तोड़ी है.

By Divya Keshri | October 10, 2023 7:17 AM
undefined
Akshay kumar ने पान मसाला के नए ऐड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने विज्ञापन को शूट करना... 10

अक्षय कुमार के लेटेस्ट पान मसाला ऐड ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है. हालांकि पिछले साल एक्टर ने फैंस द्वारा आलोचना करने पर पिछले साल पान मसाला के ब्रांड एंबेसडर का पद छोड़ दिया था.

Akshay kumar ने पान मसाला के नए ऐड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने विज्ञापन को शूट करना... 11

हालांकि अक्षय कुमार लेटेस्ट पान मसाला के ऐड को लेकर एक बार फिर से चर्चा में आ गया. इस ऐड में उनके साथ शाहरुख खान और अजय देवगन है. सोशल मीडिया पर ऐड वायरल होने के बाद एक्टर को यूजर्स ट्रोल करने लगे.

Akshay kumar ने पान मसाला के नए ऐड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने विज्ञापन को शूट करना... 12

ट्रोल होने पर अक्षय कुमार ने इसपर चुप्पी तोड़ी है और अपनी सफाई दी. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ये विज्ञापन 13 अक्टूबर 2021 को शूट किया गया था. तब से ही मैंने ऐड को शूट करना बंद करने की घोषणा की थी.’

Akshay kumar ने पान मसाला के नए ऐड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने विज्ञापन को शूट करना... 13

अक्षय कुमार ने आगे लिखा, ‘तब से मेरा इस ब्रांड से कोई लेना देना नहीं है. वो कानूनी तौर पर पहले शूट किए गए विज्ञापनों को अगले महीने के अंत तक चला सकते हैं.’

Akshay kumar ने पान मसाला के नए ऐड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने विज्ञापन को शूट करना... 14

2022 में भारी विरोध का सामना करने के बाद अक्षय ने पान मसाला के ब्रांड एंबेसडर के रूप में पद छोड़ दिया था. उन्होंने उस समय एक्स पर लिखा था, मुझे खेद है. मैं आपसे, मेरे सभी प्रशंसकों और शुभचिंतकों से माफी मांगना चाहता हूं. पिछले कुछ दिनों में आपकी प्रतिक्रिया ने मुझ पर गहरा प्रभाव डाला है.

Akshay kumar ने पान मसाला के नए ऐड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने विज्ञापन को शूट करना... 15

अक्षय कुमार की फिल्म ‘मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू’ कुछ दिन पहले ही रिलीज हुई है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास प्रदर्शन नहीं कर रही है.

Akshay kumar ने पान मसाला के नए ऐड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने विज्ञापन को शूट करना... 16

अक्षय कुमार मिशन रानीगंज के बाद, वेदत मराठे वीर दौडले सात में दिखाई देंगे, जो सोरारई पोटरू की एक अनाम रीमेक है.

Akshay kumar ने पान मसाला के नए ऐड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने विज्ञापन को शूट करना... 17

अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ के साथ बड़े मियां छोटे मियां में दिखाई देंगे. इसे लेकर फैंस काफी उत्साहित है. अक्सर दोनों साथ में अपनी वीडियोज पोस्ट करते रहते है.

Akshay kumar ने पान मसाला के नए ऐड पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मैंने विज्ञापन को शूट करना... 18

अक्षय ने अजय देवगन और करीना कपूर के साथ सिंघम अगेन में अपनी कैमियो भूमिका के लिए फिल्मांकन शुरू कर दिया है. एक्टर पहले भी रोहित शेट्टी की फिल्म में काम कर चुके है.

Also Read: Singham Again में दुश्मन को मिटाने में अजय देवगन का साथ देंगे ये 5 स्टार्स, इतने करोड़ में शूट होगा क्लाइमेक्स
Exit mobile version