Gadar 2 और जवान की तुलना करने पर अमीषा पटेल ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे नहीं लगता कि…
सनी देओल- अमीषा पटेल की फिल्म 'गदर 2' ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. तारा सिंह औऱ सकीना की जोड़ी ने एक बार फैंस को इम्प्रेस कर दिया. अब तक इसने 500 से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि जवान रिलीज होने के बाद फिल्म के कलेक्शन में कमी आई है. इसपर अमीषा ने बड़ी बात कह दी है.
सनी देओल- अमीषा पटेल की फिल्म ‘गदर 2’ ने अबतक 500 से ज्यादा की कमाई कर ली है. हालांकि शाहरुख खान की जवान के रिलीज होने के बाद फिल्म की कमी में गिरावट आई है.
अबतक ‘जवान’ ने 536 करोड़ रुपए का बिजनेस कर लिया है. जबकि गदर 2 ने 522 करोड़ की कमाई की. अमीषा ने जवान के बॉक्स ऑफिस नंबर की तुलना उनकी फिल्म गदर 2 से करने पर रिएक्ट किया है.
टाइम्स नाऊ के साथ इंटरव्यू में अमीषा पटेल ने कहा, मुझे नहीं लगता कि जवान फीवर और गदर 2 फीवरकी तुलना की जानी चाहिए. वे अलग-अलग फिल्में हैं और मुझे नहीं लगता कि जवान फीवर और गदर फीवर की तुलना की जानी चाहिए.
अमीषा ने ये भी कहा कि, यह स्वाभाविक है कि जब एक फिल्म चल चुकी होती है तो कुछ और भी आएगा.
गदर 2 फेम सकीना ने कहा, जवान के जाने के बाद एक और फिल्म आती है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक हर फिल्म को प्यार देंगे.’ मुझे उम्मीद है कि फीवर पर फीवर बढ़ता जाए.
अनिल शर्मा निर्दिशत गदर 2, 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ सिनेमाघरों में लग गई थी. मूवी में उत्कर्ष शर्मा, लवसिन्हा और मनीष वाधवा ने भी अहम किरदार निभाया था.
513.75 करोड़ की कमाई के साथ गदर 2 अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. इसने प्रभास की ‘बाहुबली’ और शाहरुख खान की ‘पठान’ को पछाड़ दिया है.
सनी देओल की फिल्म गदर 2 ने अपने पहले सप्ताहांत में 134.88 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया. यह भारत में अब तक की दूसरी सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई.
कुछ दिन पहले, गदर 2 की सफलता के बाद सनी और उनके पिता धर्मेंद्र अमेरिका के लिए रवाना हुए थे. अभिनेता ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर साझा की और फोटो को कैप्शन दिया, “पापा और मैं शांति से पिज्जा का आनंद ले रहे हैं.”
गदर 2 की सफलता का जश्न मनाने के लिए एक पार्टी रखी गई थी, जिसमें बॉलीवुड के कई दिग्गज स्टार शामिल हुए थे.