Bloody Daddy: शाहिद कपूर ने फिल्म के चार्ज की मोटी रकम, रिलीज के बाद फ्री में देख सकेंगे दर्शक, जानें कैसे
Bloody Daddy: शाहिद कपूर की फिल्म ब्लडी डैडी जल्द ही ओटीटी पर रिलीज हो रही है. फिल्म के लिए एक्टर ने मोटी रकम वसूल की है. एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लडी डैडी 9 जून को Jio Cinemas पर रिलीज होगी.
शाहिद कपूर जिन्हें आखिरी बार जर्सी में मृणाल ठाकुर के साथ देखा गया था, अब अपनी अगली फिल्म ब्लडी डैडी के लिए तैयार हैं. फिल्म का पहला टीजर और ट्रेलर रिलीज हो चुका है. जिसे फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.
शाहिद कपूर ने ब्लडी डैडी के बारे में एक अपडेट शेयर करते हुए खुलासा किया था कि उन्होंने फिल्म के लिए 36 दिनों में शूटिंग की. फिल्म में शाहिद कपूर एक NCB अधिकारी की भूमिका निभाते हैं, जो ड्रग लॉर्ड्स और अपराधियों से उलझ जाता है, जब उसे ड्रग्स से भरा बैग मिलता है, जिसे ड्रग लॉर्ड्स वापस लाने की धमकी देते हैं.
खैर, जब से ब्लडी डैडी का ट्रेलर रिलीज हुआ है, शाहिद कपूर को लेकर खबरे चल रही है, कि उन्होंने पीस के तौर पर 40 करोड़ चार्ज किया है. हालांकि एक्टर ने कहा था कि अगर सही है तो दे दो इतने.
फिल्म में रोहित रॉय और संजय कपूर ने ड्रग डीलर की भूमिका निभाई है. ट्रेलर में उनके अलावा राजीव खंडेलवाल और डायना पेंटी भी नजर आ चुके हैं. ऐसा कहा जाता है कि विवान भथेना, जीशान कादरी, अंकुर भाटिया और अन्य फिल्म का हिस्सा हैं.
जानकारी के अनुसार, ब्लडी डैडी 2011 की फ्रेंच फिल्म स्लीपलेस नाइट का रीमेक है. इसे कमल हासन अभिनीत तमिल और तेलुगु में थूंगा वनम और चीकाती राज्यम शीर्षक से बनाया गया था.
शाहिद कपूर अभिनीत एक्शन थ्रिलर फिल्म ब्लडी डैडी 9 जून को Jio Cinemas पर रिलीज होगी. शाहिद और ऐल अब्बास जफर दोनों ने कहा कि फिल्म ओटीटी के लिए बनी है.