Dream Girl 2 Box Office: ड्रीम गर्ल 2 ने 10 दिन में कितना कमाया? 100 करोड़ के क्लब से कुछ कदम दूर
Dream Girl 2 box office collection Day 10: आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2, 25 अगस्त को रिलीज हुई थी. मूवी ने रविवार को अच्छा प्रदर्शन किया और अबतक 10 दिनों में मूवी ने टोटल 86.06 करोड़ रुपए कमा लिए.
आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे की फिल्म ड्रीम गर्ल 2 ने रविवार को अच्छा प्रदर्शन किया और तगड़ी कमाई की. मनोरंजन ट्रैकिंग पोर्टल Sacnilk.com के अनुसार, फिल्म ने 3 सितंबर को 8 करोड़ रुपये की कमाई की.
ड्रीम गर्ल 2 ने भारत में 10.69 करोड़ रुपये की ओपनिंग किया था. अबतक फिल्म की टोटल कमाई भारत में 86.06 करोड़ रुपये हो गया है. वहीं, फिल्म का विश्वव्यापी कलेक्शन 104 करोड़ रुपये है.
आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2, 100 करोड़ के क्लब में एंट्री करने के कुछ कदम दूर है. शाहरुख खान की ‘जवान’ 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अब देखना है कि जवान के बाद ड्रीम गर्ल 2 सिनेमाघरों में कैसा प्रदर्शन करेगी.
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान और अनन्या के अलावा परेश रावल, राजपाल यादव, विजय राज, मनजोत सिंह, अभिषेक बनर्जी, मनोज जोशी और अन्नू कपूर अहम रोल में है. फिल्म को समीक्षकों से अच्छा रिव्यू दिया है.
राज शांडिल्य ने आयुष्मान खुराना और नुसरत भरूचा स्टारर मूवी ड्रीम गर्ल का निर्देशन किया था. वहीं, इसके प्रीक्वल का निर्देशन राज ने बालाजी मोशन पिक्चर्स के तहत शोभा कपूर और एकता आर कपूर द्वारा निर्मित ड्रीम गर्ल 2 का भी निर्देशन किया है.
अनन्या पांडे ने रविवार को अपनी फिल्म ‘ड्रीम गर्ल 2’ की सफलता के लिए आभार व्यक्त किया. अनन्या ने इंस्टाग्राम अपनी तसवीर शेयर कर लिखा, “चांद पर #ड्रीमगर्ल2 और परी को मिला सारा प्यार #आभारी.”
ड्रीम गर्ल 2 में आयुष्मान एक ठग की भूमिका निभाते हैं जो पूजा के रूप में क्रॉसड्रेसिंग करके अकेले पुरुषों के एक समूह को लुभाने की कोशिश करता है.
ड्रीम गर्ल 2 से पहले आयुष्मान एक एक्शन हीरो, डॉक्टर जी, अनेक और चंडीगढ़ करे आशिकी रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फेल हो गई.