अनिल शर्मा निर्देशित फिल्म गदर 2 ने रिलीज के बाद से ही कई रिकॉर्ड तोड़ दिए. फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और रूकने का नाम नहीं ले रही.
गदर 2 ने आखिरकार घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ क्लब में प्रवेश कर लिया है. Sacnilk.com के मुताबिक, फिल्म ने रविवार को 8 करोड़ से ज्यादा की कमाई की.
गदर 2 में सनी देओल, अमीषा पटेल और उत्कर्ष शर्मा मुख्य भूमिका में हैं और सनी तारा सिंह के रोल में है, जबकि अमीषा ने सकीना का किरदार निभाया है. उत्कर्ष, सकीना और तारा सिंह के बेटे जीते के रोल में है.
Sacnilk.com की मानें तो, शुरुआती अनुमान के मुताबिक, गदर 2 ने अपने 24वें दिन भारत में 8.50 करोड़ का बिजनेस किया. फिल्म ने पहले हफ्ते में 284.63 करोड़, दूसरे हफ्ते में 134.47 करोड़ और (तीसरे हफ्ते का कलेक्शन) 63.35 करोड़ का कलेक्शन किया.
गदर 2 ने चौथे रविवार को 8.50 करोड़ किया और अबतक टोटल कमाई 501.87 करोड़ हो गया है. आने वाले दिनों में मूवी की कमाई और ज्यादा बढ़ेगी ही. बता दें कि सनी देओल की मूवी ने इंटरनेशनल बॉक्स ऑफिस पर 650 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है.
गदर 2 अब तक की 10वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई. इसने प्रभास स्टारर मूवी बाहुबली – द बिगिनिंग को पीछे छोड़ दिया है, जिसने दुनियाभर में करीब 650 करोड़ का कलेक्शन किया था.
अनुराग कश्यप ने गदर 2 की सफलता को लेकर कहा कि, मुझे लगता है कि बहुत बढ़िया मार्केटिंग की गई थी. साथ ही गदर में बहुत पुरानी यादें हैं. जब मैं कहता हूं कि मार्केटिंग बहुत अच्छी है, तो मेरा मतलब है कि मार्केटिंग ने गदर के लिए पुरानी यादों को फिर से पैदा कर दिया है. गदर 2 की पूरी मार्केटिंग गदर 1 थी.
गदर 2 की सफलता को देखते हुए सक्सेस पार्टी रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई नामी चेहरे नजर आए. पार्टी की शान शाहरुख खान बने, जो अपनी पत्नी गौरी खान के साथ पहुंचे थे. इसमें आमिर खान, सलमान खान, अजय देवगन भी शामिल हुए.
11 अगस्त को ओएमजी 2 के साथ गदर 2 सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. सनी ने अक्षय कुमार की फिल्म को पीछे छोड़ दिया. ओएमजी का हाल जहां बेहाल है, वहीं गदर 2 अभी भी चल रही है.