बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज 75 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने जॉनी मेरा नाम, धर्मात्मा, सत्ते पर सत्ता, जुगनू, त्रिशूल, ड्रीम गर्ल, शोले, क्रांति, मीरा, सीता और गीता, द बर्निंग ट्रेन जैसी फिल्मों में काम किया है.
उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1963 में तमिल फिल्म इधु साथियम से की थी. हेमा को बसंती, सीता और गीता और ड्रीम गर्ल के रूप में उनके अभिनय के लिए जाना जाता है. लेकिन क्या आप जानते है कि एक वक्त था जब एक्ट्रेस को तमिल फिल्म से निकाल दिया गया था.
हेमा मालिनी ने एक इंटरव्यू में बताया था कि, जब 15 साल की थीं तब एक तमिल फिल्म के लिए उनके नाम पर विचार किया गया था, लेकिन निर्देशक श्रीधर ने उन्हें अस्वीकार कर दिया था.
हेमा मालिनी ने बताया था कि, “निर्देशक ने मेरे साथ 15 दिनों तक शूटिंग की और फिर बिना मुझे बताए मुझे रिप्लेस कर दिया. जब मेरे साथ ऐसा हुआ तब मैं मुश्किल से 13-14 साल की थी.
हेमा मालिनी ने आगे बताया था, निर्देशक श्रीधर ने मेरा नाम भी बदल दिया और मेरा नाम सुजाता रख दिया था. बाद में एहसास हुआ कि मैं इस रोल के लिए फिट नहीं हूं. मैं उस समय एक प्रशिक्षित अभिनेत्री नहीं थी और मैंने अपनी मां के कहने पर इस फिल्म में काम करने के लिए मान गई.
जिसके बाद हेमा मालिनी को साल 1968 की फिल्म सपनों का सौदागर में राज कपूर के साथ एक ड्रीम भूमिका की पेशकश की गई थी. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो गई थी.
हेमा मालिनी को फिर देव आनंद और धर्मेंद्र के साथ जॉनी मेरा नाम और तुम हसीन मैं जवां के लिए साइन किया गया. दोनों मूवीज ने बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दिया था.
उनकी आत्मकथा ‘हेमा मालिनी: द ऑथराइज्ड बायोग्राफी’ के अनुसार उन्होंने खुलासा किया कि गुजरे जमाने के दो सुपरस्टार जीतेंद्र और संजीव कपूर उनके पास शादी के लिए प्रपोज किया था.
हेमा मालिनी और धर्मेंद्र ने लगभग 40 फिल्मों में एक साथ अभिनय किया. दोनों ने साथ में राजा जानी, सीता और गीता, शोले, ड्रीम गर्ल और किनारा, द बर्निंग ट्रेन जैसी फिल्मों में काम किया है.
पर्सनल लाइफ की बात करें तो हेमा मालिनी की दो बेटियां हैं, जिनका नाम ईशा देओल और अहाना देओल है.