16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Holi 2023: वृंदावन के राधारमण मंदिर पहुंची सांसद हेमा मालिनी, सामने आयी ये खूबसूरत तसवीरें

Holi 2023: पूरे ब्रज में होली का त्योहार बेहद धूमधाम से मनाया जा रहा है. सोशल मीडिया पर रंग खेलते लोगों की तसीवरें सामने आ रही है, जिसे देख मन औऱ दिल खुश हो गया. इस दौरान सांसद हेमा मालिनी की फोटो सामने आयी है.

Undefined
Holi 2023: वृंदावन के राधारमण मंदिर पहुंची सांसद हेमा मालिनी, सामने आयी ये खूबसूरत तसवीरें 6

पूरे ब्रज में होली खूब धूमधाम से मनायी जा रही है. लोगों के चेहरे पर लगे रंग-गुलाल की तसवीरें सामने आ रही है. बता दें कि ब्रज में 45 दिनों तक होली के कार्यक्रम होते है, जिसमें शामिल होने के लिए दूर-दूर से लोग आते है.

Undefined
Holi 2023: वृंदावन के राधारमण मंदिर पहुंची सांसद हेमा मालिनी, सामने आयी ये खूबसूरत तसवीरें 7

बरसाना में धूमधाम से लट्ठमार होली खेली गई, जो पूरा दुनिया में काफी लोकप्रिय है. इसे देखने के लिए देश-विदेश से लोग आते है. इसमें महिलाएं मजाक में पुरुषों को पीटती है.

Undefined
Holi 2023: वृंदावन के राधारमण मंदिर पहुंची सांसद हेमा मालिनी, सामने आयी ये खूबसूरत तसवीरें 8

वृंदावन के ठाकुर राधा रमण लाल जु मंदिर में दर्शन के लिए सांसद हेमा मालिनी पहुंची. इस दौरान गोस्वामी जन से वो मिली. यहां उन्होंने राधा रमण लाल का आशीर्वाद लिया. साथ ही एक्ट्रेस ने अपना भजन एल्बम लॉन्च किया, जो अपने हाथों में लिए दिख रही है.

Undefined
Holi 2023: वृंदावन के राधारमण मंदिर पहुंची सांसद हेमा मालिनी, सामने आयी ये खूबसूरत तसवीरें 9

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें हेमा मालिनी ने बताया कि ये भजन को नारायण अग्रवाल ने लिखा है. बता दें कि वहां एक्ट्रेस के साथ तसवीरें क्लिक कराने के लिए लोगों की भीड़ लग गई थी.

Undefined
Holi 2023: वृंदावन के राधारमण मंदिर पहुंची सांसद हेमा मालिनी, सामने आयी ये खूबसूरत तसवीरें 10

हेमा मालिनी अपने भजन एलबम के साथ अन्य लोगों के साथ तसवीरें क्लिक कराते हुए दिखी. वहीं, फिल्मों की बात करें तो कुछ समय पहले ही वो सिंगिग रियलिटी शो इंडियन आइडल में बतौर जज की भूमिका में नजर आयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें