लंबे इंतजार के बाद जवान आज रिलीज हो गई है. इसमें साउथ से बड़ी संख्या में कलाकार हैं. जवान ने फिल्म के लिए छह हाई-प्रोफाइल एक्शन निर्देशकों को शामिल किया है.
सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज वायरल हो रहे है जिसमें फैंस सिनेमाघरों के बहर जश्न मनाते दिख रहे है. सुपरस्टार ने पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका निभाई है. व्यापार विश्लेषकों को पहले दिन की कमाई 65-70 करोड़ रुपये होने की है.
फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन द्वारा बुधवार को एक्स पर जवान की एडवांस बुकिंग के बारे में अपडेट दिया गया था. ‘जवान’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस टोटल ने ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया, जिसकी भारत में पहले दिन की एडवांस बुकिंग 32 करोड़ रुपये थी.
निर्माता और फिल्म व्यवसाय विश्लेषक गिरीश जौहर ने जवान के लिए 100 करोड़ की ग्लोबल ओपनिंग की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि फिल्म घरेलू बाजार में ‘पठान’ के पहले दिन के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है और भारत में (सभी भाषाओं में) कुल 60 करोड़ के साथ उभर सकती है.
शाहरुख खान की फिल्म जवान सनी देओल की फिल्म गदर 2 का कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगा. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गदर 2 के कई रिकॉर्ड को जवान तोड़ डालेगा.
एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान में शाहरुख खान फिल्म में एक फाइटर (पिता) की भूमिका निभाएंगे और एक जेलर (बेटे) की भूमिका भी निभाएंगे. इतना ही नहीं, बल्कि वह एटली निर्देशित फिल्म में छह अलग-अलग लुक में भी नजर आएंगे.
बुधवार के रात को जवान का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया था. इसमें कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, सुहाना खान, गौरी खान, शाहरु खान सहित फिल्म के अन्य टीम मेंबर्स शामिल हुए.
शाहरुख खान अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान का निर्देशन एटली ने किया है. ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है. 36 साल के एटली ने बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म जवान का निर्देशन करके अपनी शानदार उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ ली है.
रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख ने तगड़ी फीस ली है. कहा जा रहा है कि उन्होंने 100 करोड़ की फीस ली है. इससके अलावा किंग खान को फिल्म के प्रॉफिट का 60 परसेंट भी मिलेगा.