14.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jawan Box Office Collection: पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म, गदर 2-पठान का टूटेगा रिकॉर्ड

Jawan Box Office Collection Day 1: जवान में पहली बार शाहरुख खान और एटली की जोड़ी बनी है. फिल्म आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है और थियेटर के बाहर फैंस की भीड़ दिख रही है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले दिन मूवी तगड़ी कमाई करेगी.

Undefined
Jawan box office collection: पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म, गदर 2-पठान का टूटेगा रिकॉर्ड 10

लंबे इंतजार के बाद जवान आज रिलीज हो गई है. इसमें साउथ से बड़ी संख्या में कलाकार हैं. जवान ने फिल्म के लिए छह हाई-प्रोफाइल एक्शन निर्देशकों को शामिल किया है.

Undefined
Jawan box office collection: पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म, गदर 2-पठान का टूटेगा रिकॉर्ड 11

सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियोज वायरल हो रहे है जिसमें फैंस सिनेमाघरों के बहर जश्न मनाते दिख रहे है. सुपरस्टार ने पिता और पुत्र की दोहरी भूमिका निभाई है. व्यापार विश्लेषकों को पहले दिन की कमाई 65-70 करोड़ रुपये होने की है.

Undefined
Jawan box office collection: पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म, गदर 2-पठान का टूटेगा रिकॉर्ड 12

फिल्म ट्रेड एनालिस्ट मनोबाला विजयबालन द्वारा बुधवार को एक्स पर जवान की एडवांस बुकिंग के बारे में अपडेट दिया गया था. ‘जवान’ के पहले दिन के बॉक्स ऑफिस टोटल ने ‘पठान’ को पीछे छोड़ दिया, जिसकी भारत में पहले दिन की एडवांस बुकिंग 32 करोड़ रुपये थी.

Undefined
Jawan box office collection: पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म, गदर 2-पठान का टूटेगा रिकॉर्ड 13

निर्माता और फिल्म व्यवसाय विश्लेषक गिरीश जौहर ने जवान के लिए 100 करोड़ की ग्लोबल ओपनिंग की भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा कि फिल्म घरेलू बाजार में ‘पठान’ के पहले दिन के आंकड़े को आसानी से पार कर सकती है और भारत में (सभी भाषाओं में) कुल 60 करोड़ के साथ उभर सकती है.

Undefined
Jawan box office collection: पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म, गदर 2-पठान का टूटेगा रिकॉर्ड 14

शाहरुख खान की फिल्म जवान सनी देओल की फिल्म गदर 2 का कमाई के मामले में पीछे छोड़ देगा. रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गदर 2 के कई रिकॉर्ड को जवान तोड़ डालेगा.

Undefined
Jawan box office collection: पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म, गदर 2-पठान का टूटेगा रिकॉर्ड 15

एक्शन थ्रिलर फिल्म जवान में शाहरुख खान फिल्म में एक फाइटर (पिता) की भूमिका निभाएंगे और एक जेलर (बेटे) की भूमिका भी निभाएंगे. इतना ही नहीं, बल्कि वह एटली निर्देशित फिल्म में छह अलग-अलग लुक में भी नजर आएंगे. 

Undefined
Jawan box office collection: पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म, गदर 2-पठान का टूटेगा रिकॉर्ड 16

बुधवार के रात को जवान का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया था. इसमें कैटरीना कैफ, ऋतिक रोशन, सुहाना खान, गौरी खान, शाहरु खान सहित फिल्म के अन्य टीम मेंबर्स शामिल हुए.

Undefined
Jawan box office collection: पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म, गदर 2-पठान का टूटेगा रिकॉर्ड 17

शाहरुख खान अभिनीत बहुप्रतीक्षित फिल्म जवान का निर्देशन एटली ने किया है. ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है. 36 साल के एटली ने बॉलीवुड के किंग खान की फिल्म जवान का निर्देशन करके अपनी शानदार उपलब्धि में एक और उपलब्धि जोड़ ली है.

Undefined
Jawan box office collection: पहले ही दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल होगी फिल्म, गदर 2-पठान का टूटेगा रिकॉर्ड 18

रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ‘जवान’ के लिए शाहरुख ने तगड़ी फीस ली है. कहा जा रहा है कि उन्होंने 100 करोड़ की फीस ली है. इससके अलावा किंग खान को फिल्म के प्रॉफिट का 60 परसेंट भी मिलेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें