12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News LIVE Updates: जिम में वर्कआउट के दौरान अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन

Entertainment News, 11 Nov Live Updates: अमिताभ बच्चन की फिल्म ऊंचाई आज सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज था. मूवी में अनुपम खेर, बोमन ईरानी, परिणीति चोपड़ा, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोंगपा मुख्य किरदार में हैं. वहीं, आयुष्मान खुराना की नयी फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ का पोस्टर जारी किया गया था. आज इसका ट्रेलर जारी किया जाएगा.

लाइव अपडेट

जैकलिन फर्नंडिस की जमानत याचिका पर आदेश 15 नवंबर तक के लिए स्थगित

दिल्ली की एक अदालत ने कथित ठग सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के धनशोधन मामले में अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस की जमानत याचिका पर शुक्रवार को अपना आदेश 15 नवंबर तक के लिए स्थगित कर दिया. अदालत ने फर्नांडिस की अंतरिम सुरक्षा भी मंगलवार तक के लिए बढ़ा दी. पूर्व में फर्नांडिस को अंतरिम जमानत देने वाले विशेष न्यायाधीश शैलेंद्र मलिक ने कहा कि आदेश तैयार नहीं हुआ है. अदालत ने बृहस्पतिवार को अभिनेत्री के साथ-साथ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से पेश वकीलों की दलीलें सुनने के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया.

अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन

टीवी अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का आज (11 नवंबर) को निधन हो गया. वह सिर्फ 46 वर्ष के थे. जिन्हें हाल ही में क्यूं रिश्तों में कट्टी बट्टी में देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें कार्डियक अरेस्ट हुआ था. वह जिम में थे जब वह गिर गए और जमीन पर गिर पड़े. उन्हें कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें 45 मिनट तक बचाने की भरपूर कोशिश की, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.

'वध' का टीजर पोस्टर रिलीज

'वध' का टीज़र पोस्टर आखिरकार रिलीज़ हो गया है. इस फिल्म के जरिए हम शानदार अभिनेता संजय मिश्रा और नीना गुप्ता को एक साथ स्क्रीन पर देख सकते हैं. फिल्म थ्रिलर ड्रामा की शैली को एक्सप्लोर करती है. 'वध' राजीव बरनवाल और जसपाल सिंह संधू द्वारा लिखित और निर्देशित हैं. फिल्म का निर्माण जे स्टूडियोज और नेक्स्ट लेवल प्रोडक्शंस द्वारा किया गया है. फिल्म को लव फिल्म्स के लव रंजन और अंकुर गर्ग द्वारा निर्मित और प्रस्तुत किया गया. ये फिल्म 9 दिसंबर 2022 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी .

अमिताभ बच्चन के साथ मंदिर पहुंचे अभिषेक

हेरा फेरी 3 में नहीं दिखेंगे अक्षय कुमार

हेरा फेरी (Hera Pheri) और फिर हेरा फेरी (Phir Hera Pheri) लगभग सभी ने देखी होगी. अक्षय कुमार, परेश रावल और सुनील शेट्टी की जादुई तिकड़ी ने सभी को खूब गुदगुदाया था. इस कॉमेडी फिल्म में श्याम, बाबूराव और राजू की जुगलबंदी आज भी दर्शकों के चेहरे पर मुस्कुराहट ला देती है. हालांकि अब जल्द ही फिल्म का तीसरा पार्ट आने वाला है. जिसमें फैंस को अक्षय कुमार नहीं दिखेंगे. जी हां सही सुना, मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार्तिक आर्यन हेरा फेरी 3 का हिस्सा है.

तृणमूल कांग्रेस ने हास्य अभिनेता वीर दास को कोलकाता किया आमंत्रित

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सांसद डेरेक ओ ब्रायन ने हास्य अभिनेता वीर दास को कोलकाता में आमंत्रित किया है. दरअसल, एक दिन पहले दास का बेंगलुरु में एक कार्यक्रम हिंदू दक्षिणपंथी समूहों के विरोध के बाद अंतिम समय में रद्द कर दिया गया था. विरोध करने वाले समूहों ने आरोप लगाया था कि गुरुवार को होने वाले कार्यक्रम से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचेगी. राज्यसभा सदस्य ब्रायन ने ट्वीट किया, ''हैलो वीर दास! कोलकाता आइये...हम आपको इस सर्दी में यहां बुलाना पसंद करेंगे. कृपया मुझे निजी मैसज भेजें. चलिए इसे करते हैं.'' दास ने बाद में ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया, ताकि उनकी सामग्री के बारे में किसी भी धारणा को रोका जा सके.

मधुर भंडारकर की फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन' का इफ्फी 2022 में वर्ल्ड प्रीमियर

ऑवर द टॉप (ओटीटी) मंच जी5 ने शुक्रवार को कहा कि आगामी भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई, इफ्फी) में ‘इंडिया लॉकडाउन' का वर्ल्ड प्रीमियर होगा. महोत्सव का 53वां संस्करण 20 से 28 नवंबर तक गोवा के पणजी में आयोजित होने वाला है. मधुर भंडारकर के निर्दशन में बनी फिल्म ‘इंडिया लॉकडाउन' कोविड-19 के कारण दुनियाभर में लगे लॉकडाउन से प्रेरित सच्ची घटनाओं पर आधारित है. यह चार समानांतर कहानियों के जरिए भारत के लोगों पर पूर्णबंदी और महामारी के नतीजों को दर्शाएगी. इसके बाद फिल्म दो दिसंबर से ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 पर उपब्लध रहेगी.

An Action Hero का धमाकेदार ट्रेलर आउट

आयुष्मान खुराना की फिल्म एन एक्शन हीरो का दमदार ट्रेलर रिलीज हो गया है. अनिरुद्ध अय्यर के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में एक्टर जबरदस्त एक्शन करते दिख रहे है. आयुष्मान का इंटेंस लुक काफी धांसू लग रहा है. इसमें जयदीप अहलावत भी अहम रोल में दिख रहे है.

देबिना बनर्जी फिर बनी मां, दिया बेटी को जन्म

देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने आज अपने दूसरे बच्चे का स्वागत किया. कपल एक बच्ची के माता-पिता बन गए हैं. गुरमीत ने इंस्टाग्राम पर ये खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है. इसी के साथ उन्होंने बेटी के लिए प्राइवेसी भी मांगी.

अर्चना को यादकर प्रियंका हुई इमोशनल

बिग बॉस के घर से अर्चना गौतम को निकाल दिया गया है. उन्होंने शिव ठाकरे के साथ मारपीट की थी. जिसके बाद उन्हें दंड देते हुए बिग बॉस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया. अब प्रियंका अर्चना को यादकर रो रही है. वहीं अंकित उसे चुप करवाते हुए दिखाई दिए.

ऊंचाई का रिव्यू

जया बच्चन से आज भी डरते है बिग बी

केबीसी 14 में इस बार हॉटसीट पर गुजरात के एक एनजीओ में प्रोग्राम एग्जीक्यूटिव भूपेंद्र चौधरी दिखाई दिए. उन्होंने बिग बी से कहा कि उनकी पत्नी के फोन कॉल के लिए उनके पास एक अलग रिंग टोन था, क्योंकि उन्हें मिस करने का मतलब परेशानी है. अमिताभ ने जवाब दिया, ''ये केवल आपकी समस्या नहीं है, जितने भी पुरुष हैं, सबकी समस्या है...उधर से फोन आया और आपने न उठाया हो, तो बस, गए काम से.'' भूपेंद्र ने अमिताभ बच्चन से पूछा कि क्या होगा अगर वह जया जी का कॉल मिस कर देते हैं, और उनकी ओर से तीन-चार मिस्ड कॉल आती हैं.

प्रियंका चोपड़ा ने शेयर की तसवीरें

प्रियंका चोपड़ा मुंबई से वापस लॉस एंजेलिस चली गई है. एक्ट्रेस ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो अपनी बेटी मालती मैरी चोपड़ा जोनास के साथ दिख रही है. एक्ट्रेस क्रिसमस की तैयारी करती दिखी.

Entertainment News Live Updates: जिम में वर्कआउट के दौरान अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन
Entertainment news live updates: जिम में वर्कआउट के दौरान अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन 1
Entertainment News Live Updates: जिम में वर्कआउट के दौरान अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन
Entertainment news live updates: जिम में वर्कआउट के दौरान अभिनेता सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का निधन 2

जैकलीन फर्नांडिस को मिलेगी बेल?

200 करोड़ के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही है. जैकलीन को इस मामले में आज बेल मिलती है या नहीं, दिल्ली कोर्ट फैसला सुनाएगी. अगर उनकी जमानत याचिका खारिज हुई तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा.

यहां होगा फिल्म 'लॉस्ट' का प्रीमियर

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम की फिल्म 'लॉस्ट' का प्रीमियर इस साल भारतीय अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (IFFI) में किया जाएगा. इस बात की जानकारी उन्होंने खुद अपने इंस्टाग्राम पर दी. IFFIका 53वां वार्षिक संस्करण भारत सरकार द्वारा 20-28 नवंबर, 2022 के बीच आयोजित किया जाएगा.

'भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए एक्टर सुशांत सिंह

एक्टर सुशांत सिंह बृहस्पतिवार को महाराष्ट्र के नांदेड़ शहर में ‘भारत जोड़ो यात्रा' में शामिल हुए और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. बाद में उन्होंने एक जनसभा में नेताओं के साथ मंच भी साझा किया. वह पूजा भट्ट के बाद दूसरी फिल्म हस्ती हैं जो इस यात्रा में शामिल हुए हैं.

बोनी कपूर ने शेयर की अपने बर्थडे की तसवीरें

फिल्म निर्माता बोनी कपूर ने अपनी बर्थडे सेलिब्रेशन की तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. तसवीरों में वो अपने बेटे अर्जुन कपूर को केक खिलाते दिख रहे है. बोनी ने अपने करीबी दोस्तों और परिवार की मौजदूगी में केक काटा. अर्जुन के अलावा अंशुला कपूर भी तसवीरों में दिख रही है.

आयुष्मान खुराना की ‘एन एक्शन हीरो’ में इस एक्टर की एंट्री

आयुष्मान खुराना की नयी फिल्म ‘एन एक्शन हीरो’ में अक्षय कुमार भी नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अक्षय इसमें कैमियो सीन करते दिखेंगं. यह पहली बार होगा जब अक्षय और आयुष्मान एक साथ स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे. कहा जा रहा है कि अक्षय ने पहले ही फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका के लिए शूटिंग कर ली है. बता दें कि आज फिल्म का ट्रेलर जारी किया जाएगा.

फिल्म ऊंचाई आज होगी रिलीज

सूरज बड़जात्या की फिल्म ऊंचाई आज रिलीज हो रही है. फिल्म में कई बड़े चेहरे है, जिसमें अमिताभ बच्चन, अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा, बोमन ईरानी, नीना गुप्ता, सारिका और डैनी डेन्जोंगपा हैं. अब देखना है फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्या कमाल दिखा पाती है.

Uunchai Box Office Prediction: बॉक्स ऑफिस पर चलेगा फिल्म 'ऊंचाई' का जादू? जानिए पहले दिन कितनी होगी कमाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें