10.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: इस दिन रिलीज होगा सर्कस का ट्रेलर, रणवीर सिंह की फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस

Entertainment News, 18 Nov Live Updates: बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे है. अपारशक्ति को उनकी पत्नी आकृति आहूजा और भाभी ताहिरा कश्यप ने खास तरीके से विश किया. वहीं, विक्की कौशल, बेयर ग्रिल्स के साथ ‘इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में नजर आएंगे. इसका नया प्रोमो सामने आया है.

लाइव अपडेट

मलाइका अरोड़ा ने शेयर की ग्लैमरस तस्वीरें 

इस दिन रिलीज होगा सर्कस का ट्रेलर

रणवीर सिंह स्टारर सर्कस साल की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है. फिल्म में रणवीर के अलावा जैकलीन फर्नांडीज, पूजा हेगड़े, सिद्धार्थ जाधव, जॉनी लीवर, संजय मिश्रा, व्रजेश हिरजी, विजय पाटकर, सुलभा आर्य, मुकेश तिवारी, अनिल चरणजीत, अश्विनी कालसेकर और मुरली शर्मा भी हैं. रोहित शेट्टी का निर्देशन 1982 की प्रतिष्ठित फिल्म अंगूर पर आधारित है, जिसमें संजीव कुमार और देवेन वर्मा ने अभिनय किया है. फिल्म 23 दिसंबर 2022 को रिलीज होगी. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार, सर्कस का ट्रेलर 1 से 3 दिसंबर के बीच जारी किया जा सकता है.

पहली बार गुजराती फिल्मों में नजर आएंगी रत्ना शाह

अनुभवी अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस' में नजर आएंगी. फिल्म निर्माता ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. विरल शाह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रत्ना शाह पहली बार किसी गुजराती फिल्म में अभिनय करेंगी. मानसी पारेख, दरशील सफारी और धर्मेंद्र गोहिल भी अहम भूमिका निभाएंगे. रत्ना शाह ने कहा कि वह लंबे समय से गुजराती फिल्म में काम करना चाहती थीं और उन्हें ‘कच्छ एक्सप्रेस' की कहानी पंसद आयी. अभिनेत्री ने एक बयान में कहा, “मैं लंबे समय से गुजराती फिल्म में काम करने की इच्छुक थी, पर कुछ दिलचस्प नहीं मिला. इस फिल्म (कच्छ एक्सप्रेस) की अच्छी कहानी और अच्छी टीम तथा कच्छ में शूटिंग करना आकर्षक था.” शाह ने टेलीविजन शो “साराभाई बनाम साराभाई” और फिल्म “जाने तू... या जाने ना”, “गोलमाल 3”, पारिवारिक नाटक “कपूर एंड सन्स” तथा “खूबसूरत” सहित कई धारावाहिक में अपने अभिनय की छाप छोड़ी है. वह आखिरी बार बड़े पर्दे पर रणवीर सिंह की फिल्म “जयेसभाई जोरदार” में दिखाई दी थीं. “कच्छ एक्सप्रेस” छह जनवरी 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.

पंकज त्रिपाठी निभायेंगे अटल बिहारी वाजपेयी का किरदार 

बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी फिल्म ‘‘मैं रहूं या न रहूं, ये देश रहना चाहिए- अटल'' नामक फिल्म में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की भूमिका में नजर आएंगे. फिल्म निर्माताओं ने शुक्रवार को यह जानकारी साझा की. उत्कर्ष नैथानी द्वारा लिखित और तीन बार के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता रवि जाधव द्वारा निर्देशित यह फिल्म वाजपेयी की जीवन यात्रा के इर्द-गिर्द घूमती है, जो भारतीय जनता पार्टी के सह-संस्थापकों में शुमार थे.

'वध' का नया टीजर पोस्टर हुआ जारी

जहां हाल ही में दर्शकों ने संजय मिश्रा और नीना गुप्ता अभिनीत फिल्म वध का पहला टीजर पोस्टर देखा था, वहीं अब मेकर्स ने संजय मिश्रा के एक और टीजर पोस्टर के साथ हमें वध की रोमांचक दुनिया की एक झलक दी है और जो दर्शकों को फिल्म देखने की बहुत सारे कारण देती है. फिल्म के जारी इस नए पोस्टर में संजय मिश्रा को अपने चेहरे पर इंटेंसिटी बनाए रखते हुए कहानियां मैगजीन पढ़ते हुए देखा जा सकता हैं. इससे यह सस्पेंस बढ़ गया है कि मेकर्स इस पोस्टर के जरिए क्या इशारा करने की कोशिश कर रहे हैं. इस नए पोस्टर ने यह देखने के लिए हमारा उत्साह बढ़ा दिया है कि थ्रिलर ड्रामा की शैली में संजय मिश्रा के किरदार को कैसे खोजा जाएगा. पोस्टर दिलचस्प लग रहा है और यह स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है कि फिल्म का सस्पेंस फैक्टर काफी हाई है.

किंग ऑफ रोमांस के नाम से फेमस है शाहरुख खान

बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान फिल्म इंडस्ट्री के टॉप एक्टर में से एक हैं. शाहरुख को 'किंग ऑफ रोमांस' कहा जाता है. उन्होंने बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में दी है, जिसमें उनकी जोड़ी काजोल, रानी मुखर्जी, प्रीति जिंटा, दीपिका पादुकोण के साथ दर्शकों को खूब पसन्द आती है. किंग खान ने फिल्म इंडस्ट्री में शानदार 30 साल पूरे कर लिए है. उन्हें 2005 में भारत सरकार द्वारा पद्म श्री पुरस्कार से नवाजा जा चुका है. इसके अलावा एक्टर आईपीएल फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के मालिक है. सोशल मीडिया फॉओलर्स की बात करें तो उन्हें इंस्टाग्राम पर 32 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. ट्विटर पर 42 मिलियन लोग फॉलो करते है.

दबंग है सलमान खान

बॉलीवुड के दबंग सलमान खान आज इंडस्ट्री में टॉप अभिनेताओं में गिने जाते है. उन्हें फिल्मों में अपने यूनिक डांस मूव्स, एक्शन और अलग तरह के अभिनय के लिए जाना जाता है. उनके हर स्टाइल को फैंस कॉपी करते है. तीस साल से अधिक के फिल्मी करियर में, सलमान खान को कई पुरस्कार मिले हैं, जिसमें एक फिल्म निर्माता के रूप में दो राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और एक अभिनेता के रूप में दो फिल्मफेयर पुरस्कार शामिल हैं. फिल्मी करियर के अलावा सलमान खान टीवी शो भी करते है. बॉलीवुड के दबंग खान अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर सुर्खियों में बने रहते हैं. 'हिट एंड रन' केस और काले हिरन के शिकार को लेकर उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी, हालांकि भाईजान के पॉपुलैरिटी में कोई कमी नहीं आई.

Govinda Naam Mera की नई रिलीज डेट

बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal), भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar)और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) स्टारर फिल्म गोविंदा नाम मेरा (Govinda Naam Mera) को लेकर फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड है. अब फिल्म की नई रिलीज डेट सामने आई है. ये फिल्म सिनेमाघरों में न रिलीज होकर ओटीटी प्लैटफॉर्म पर रिलीज होगी. निर्माताओं ने पहले 10 जून, 2022 को फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज करने की योजना बनाई थी, लेकिन अब ये फिल्म सीधे ओटीटी पर रिलीज होगी. विक्की कौशल ने आखिरकार फिल्म की नई रिलीज डेट की घोषणा कर दी है. साथ ही खुद, भूमि और कियारा के नए पोस्टर भी जारी कर दिए हैं.

माधुरी दीक्षित ने विक्की संग किया डांस

माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर झलक दिखला जा के सेट पर विक्की कौशल के साथ डांस करते हुए एक वीडियो साझा किया. दोनों ने रीक्रिएटेड सॉन्ग मेरे सामने वाली खिड़की में साथ में डांस किया. रीप्राइज वर्जन को सनम पुरी ने गाया था. फैंस दोनों के डांस को देखकर काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गए है.

वेब सीरीज कैट का धमाकेदार ट्रेलर

नेटफ्लिक्स ने अपनी आगामी क्राइम सीरीज़ CAT का पहला ट्रेलर लॉन्च कर दिया है, जिसमें रणदीप हुड्डा मुख्य भूमिका में हैं. कैट में रणदीप हुड्डा एक पूर्व मुखबिर की भूमिका निभाते हैं, जो अपने भाई को नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए गिरफ्तार किए जाने के बाद एक ड्रग साम्राज्य में घुसपैठ करने के लिए मजबूर हो जाता है. डेढ़ मिनट के ट्रेलर में हुड्डा के चरित्र गुरनाम सिंह का परिचय दिया गया है, जिसके पास कानून के शिकंजे से अपने भाई को बचाने के प्रयास में एक पुलिसकर्मी की पेशकश को मानने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं बचा है. हमें बंदूक चलाने वाले किशोर के रूप में गुरनाम के फ्लैशबैक भी दिखाए जाते हैं, जब पंजाब उग्रवाद से जूझ रहा था. 

]

पलक सिधवानी का ग्लैमरस लुक

शिव पर फूटा लोगों को गुस्सा

बिग बॉस में बीते दिनों जबरदस्त लड़ाई देखने को मिला. जहां शालीन और एमसी स्टेन की लड़ाई में शिव ठाकरे कूद पड़े, गुस्से में उन्होंने शालीन पर हाथ उठाया. जिसके बाद फैंस ने पूछा कि क्या होस्ट सलमान खान आने वाले शुक्रवार का वार एपिसोड में शिव को भी बाहर कर देंगे. गुरुवार के एपिसोड में लड़ाई के दौरान शिव ने शालिन को अपनी गर्दन से पकड़ लिया और उसे पीछे धकेल दिया. कुछ दिनों पहले अर्चना गौतम को शिव की गर्दन पकड़कर उनका गला दबाने की कोशिश कर बिग बॉस के घर से बाहर कर दिया गया था.

प्रियंका चोपड़ा ने एक्टर्स को लेकर कही ये बात

प्रियंका चोपड़ा हाल ही में देश में अपना हेयरकेयर ब्रांड लॉन्च करने के लिए भारत में थी. एक इंटरव्यू के दौरान, प्रियंका ने कहा कि लोग अभिनेताओं को बहुत अधिक श्रेय देते हैं, और कहा कि एक फिल्म में उनकी भूमिका 'बहुत सीमित' होती है. उन्होंने यह भी कहा कि उसने 'सर्वश्रेष्ठ फिल्म निर्माताओं' के साथ काम करके 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' बनना सीखा.

अपनी बर्थडे पार्टी में नेहा भसीन ने टेबल पर चढ़कर किया डांस

बिग बॉस 15 फेम सिंगर नेहा भसीन ने बीते दिनों इंडस्ट्री के अपने दोस्तों के लिए सितारों से सजी पार्टी का आयोजन कर अपना 40वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने स्टिलेट्टो-थीम वाला केक काटा और पार्टी में टेबल पर डांस किया. बिग बॉस ओटीटी फेम राकेश बापट ने नेहा का एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह टेबल पर एम्पलीफायर गाने पर डांस कर रही हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर वीडियो के साथ लिखा, "हैप्पी बर्थडे माय क्रेजी बेबी, पागल रहो, खुश रहो." नेहा सफेद टॉप और थाई स्लिट वाली स्कर्ट में नजर आ रही हैं.

Entertainment News: इस दिन रिलीज होगा सर्कस का ट्रेलर, रणवीर सिंह की फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस
Entertainment news: इस दिन रिलीज होगा सर्कस का ट्रेलर, रणवीर सिंह की फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस 1

दृश्यम 2 को मिल रहे ट्विटर पर मिल रहे ये रिव्यू

‘छेल्लो शो' अमेरिका के सिनेमाघरों में होगी रिलीज

'छेल्लो शो' 2 दिसंबर को अमेरिकी सिनेमाघरों में रिलीज होगी. अंग्रेजी में “लास्ट फिल्म शो” शीर्षक वाली गुजराती भाषा की फिल्म का वितरण सैमुअल गोल्डविन फिल्म्स द्वारा किया जाएगा. यह पान नलिन द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म है. नलिन को “समसारा” और “एंग्री इंडियन गॉडेसेस” जैसी प्रशंसित फिल्मों के लिए जाना जाता है.फिल्म निर्माता ने लिखा, “यूएसए थियेट्रिकल रिलीज 2 दिसंबर 2022, सैमुअल गोल्डविन फिल्म्स 95वें ऑस्कर में सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि ‘लास्ट फिल्म शो' (छेल्लो शो) को आपके पास के सिनेमाघरों में ला रहे हैं.

Drishyam 2 Box Office prediction

साल 2015 में आई दृश्यम इसी नाम की मलयालम थ्रिलर फिल्म की रीमेक है. सात साल बाद इसका दूसरा पार्ट रिलीज हो रहा है. इंडिया टुडे की एक रिपोर्ट की मानें तो, ट्रेड एनालिस्ट अक्षय राठी के अनुसार फिल्म ओपनिंग डे पर करीब 10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर सकती है. वहीं, ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा की मानें तो, ओपनिंग 12 करोड़ रुपये तक भी जा सकती है.

Drishyam 2 Advance Booking

क्राइम थ्रिलर दृश्यम 2 में अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन के अलावा अक्षय खन्ना भी नजर आएंगे. अभिषेक पाठक द्वारा निर्देशित फिल्म में इशिता दत्ता, मृणाल जाधव और रजत कपूर भी है. दृश्यम 2' की एडवांस बुकिंग की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म ने गुरुवार दोपहर एडवांस बुकिंग में 3 करोड़ का बिजनेस कर लिया है. अबतक मूवी के 1.25 लाख टिकट बिक गए है.

Drishyam 2 Advance Booking: फिल्म दृश्यम 2 की हुई जबरदस्त एडवांस बुकिंग,ओपनिंग डे पर कर सकती है बंपर कमाई

अभिनेत्री दलजीत कौर का निधन

कई सुपरहिट पंजाबी फिल्मों में मुख्य भूमिका निभाने वालीं नामी अभिनेत्री दलजीत कौर का बृहस्पतिवार को पंजाब के लुधियाना जिले में निधन हो गया. दलजीत कौर 69 साल की थीं

पंजाबी एक्ट्रेस Daljeet Kaur ने 69 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा, इन फिल्मों में किया था काम

‘इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में विक्की कौशल

डिस्कवरी चैनल इंडिया द्वारा इंस्टाग्राम पोस्ट में वीडियो शेयर किया गया है. इसमें बेयर ग्रिल्स और विकी कौशल साथ में दिख रहे है. विक्की ‘इनटू द वाइल्ड विद बेयर ग्रिल्स’ में अपने डर का सामना करते दिखेंगे. ये एपिसोड सोमवार, 21 नवंबर, रात 8 बजे डिस्कवरी चैनल इंडिया पर आप देख सकते है.

ताहिरा कश्यप ने किया अपारशक्ति को बर्थडे विश

ताहिरा कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें अपारशक्ति परिवार के साथ केक काटते दिख रहे है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, जन्मदिन मुबारक हो सबका पसंदीदा अपारशक्ति. हमेशा की तरह ढ़ेर सारा प्यार और खुशियां.

अपारशक्ति खुराना पर पत्नी ने लुटाया प्यार

बॉलीवुड एक्टर अपारशक्ति खुराना के जन्मदिन पर उनकी पत्नी ने उन्हें स्पेशल तरीके से विश किया. आकृति ने लिखा, दुनिया में मेरे पसंदीदा व्यक्ति को जन्मदिन की शुभकामनाएं. पिछले इतने सालों में मैंने आपको इतना कुछ करते देखा है. गर्व करने के लिए और आगे देखने के लिए बहुत कुछ, मैं यहां आपको अपने शेष जीवन के लिए याद दिलाने के लिए रहूंगी. बता दें कि वो बद्रीनाथ की दुल्हनिया, स्त्री, लुका छुपी, और पति पत्नी और वो में दिख चुके है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें