Entertainment News: सुष्मिता सेन को एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन ने किया बर्थडे विश, शेयर की Unseen Photos

Entertainment News, 19 Nov Live Updates: वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'भेड़िया' का प्रमोशन में जुटी हुई है. मूवी रिलीज होने में कुछ दिन बचे हुए है. इस बीच बुर्ज खलीफा पर फिल्म का ट्रेलर पेश किया गया. वहीं, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे के लिए अपना प्यार दिखाने में पीछे नहीं हटते. अर्जुन ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील करवाने के लिए खास पोस्ट लिखा है.

By Divya Keshri | November 19, 2022 4:43 PM

मुख्य बातें

Entertainment News, 19 Nov Live Updates: वरुण धवन और कृति सेनन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भेड़िया’ का प्रमोशन में जुटी हुई है. मूवी रिलीज होने में कुछ दिन बचे हुए है. इस बीच बुर्ज खलीफा पर फिल्म का ट्रेलर पेश किया गया. वहीं, अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा एक-दूसरे के लिए अपना प्यार दिखाने में पीछे नहीं हटते. अर्जुन ने अपनी गर्लफ्रेंड को स्पेशल फील करवाने के लिए खास पोस्ट लिखा है.

लाइव अपडेट

सैफ अली खान के साथ तैमूर

केबीसी में कार्तिक आर्यन का हमशक्ल

कौन बनेगा करोड़पति 14 के आने वाले एपिसोड में कार्तिक आर्यन के हमशक्ल वैभव रेखी को बिग बी के साथ स्क्रीन शेयर करते देखा जाएगा. एपिसोड के एक प्रोमो में दिखाया गया है कि होस्ट अमिताभ बच्चन उनसे कार्तिक के साथ उनकी जबरदस्त समानता के बारे में पूछते हैं. बिग बी यह भी कहते है कि अपनी फीमेल फैन फॉलोइंग कितनी है. प्रोमो हॉट सीट पर वैभव रेखा के साथ शुरू होता है. उनके कुछ वीडियो क्लिप चलाए गए हैं, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे उन्होंने काले कपड़े में कार्तिक आर्यन के भूल भुलैया 2 अवतार में एकदम वैसी ही तसवीरें खिंचवाईं. कैसे वह फिल्मों में कार्तिक द्वारा चुने गए विभिन्न लुक में आईने के सामने पोज देते हैं. अमिताभ ने उनसे हिंदी में पूछा, "कार्तिक की एक फीमेल फैन-फॉलोइंग बहुत ज्यादा है, आपके बारे में क्या?"

शहनाज गिल की ये अदाएं

कृति सेनन वरुण धवन को किया किस

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन और वरुण धवन इन-दिनों अपनी फिल्म भेड़िया के प्रमोशन में बिजी हैं. अभिनेता आज प्रसारित होने वाले द कपिल शर्मा शो के लेटेस्ट एपिसोड में फिल्म की टीम के साथ दिखाई देंगे. इस धमाकेदार एपिसोड का प्रोमो मेकर्स ने जारी किया है. वीडियो में, कृति और वरुण अपने गाने जंगल में कांड पर डांस करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जबकि होस्ट-कॉमेडियन कपिल शर्मा और अभिनेता अर्चना पूरन सिंह उन्हें चीयर कर रहे हैं. सोनी एंटरटेनमेंट टेलीविजन की ओर से जारी किए गए प्रोमो की शुरुआत में, कृति ने वरुण धवन को उनके गाल पर किस किया, जब वह मंच पर उनके साथ डांस कर रही थी. कपिल ने तब अपनी फिल्म भेड़िया की शुरुआत की, और हिंदी में कहा, ''लड़कियों को पालतू जानवर बहुत पसंद होते हैं. इस फिल्म में एक भेड़िये को उस लड़की (कृति) से प्यार हो जाता है.'' कपिल ने आगे कहा, "क्या करें इतनी खूबसूरत लड़की (कृति) हो तो जानवरों के अंदर का इंसान जाग ही जाता है."

सुष्मिता सेन की लव लाइफ

सुष्मिता सेन की लव लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस की अफेयर लिस्ट काफी लंबी है, हालांकि इसके बावजूद उन्होंने अबतक शादी नहीं की है. एक चैट शो पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि उन्होंने अपनी दोनों बेटियों के कारण शादी नहीं की. सुष्मिता सेन का नाम डायरेक्टर विक्रम भट्ट, क्रिकेटर वसीम अकरम, रणदीप हुड्डा, ऋतिक भसीन और रोहमन शॉल के साथ जुड़ा था. हाल ही में बिजनेसमैन ललित मोदी ने बी ट्विटर पर सुश्मिता संग अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया था. हालांकि बाद में ये भी रिश्ता टूट गया.

सुष्मिता सेन को एक्स बॉयफ्रेंड रोहमन ने किया बर्थडे विश

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन ने आज अपना 47 वां जन्मदिन मना रही है, उनके जन्मदिन पर रोहमन शॉल ने उन्हें खास अंदाज में जन्मदिन की बधाई दी. अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर रोहमन ने सुष्मिता की एक मोनोक्रोम तस्वीर पोस्ट की. जिसके कैप्शन में लिखा, "47 (रेड हार्ट इमोजी)."

गुरु रंधावा के बाहों में दिखी शहनाज गिल

दरअसल शहनाज गिल दुबई में फिल्मफेयर की प्रेस कॉन्फ्रेंस अटेंड करने पहुंची थी. जहां उन्हें एक बोट पर गुरु रंधावा संग डांस करते देखा गया. क्लिप में, गुरु शहनाज को अपने गाने मून राइज पर डांस करवा रहे है. उनके साथ पैर हिलाते हुए शहनाज शरमाती नजर आ रही हैं. दोनों का ये रोमांस काफी सिजलिंग लग रहा है. शहनाज गुरु की बाहों में है. वीडियो में शहनाज जहां ऑफ शोल्डर गाउन में नजर आ रही हैं. वहीं उनके साथ ट्विनिंग करते हुए गुरु रंधावा ने भी ब्लैक टीशर्ट और ट्राउजर के साथ ग्रीन जैकेट कैरी किया हुआ है.

करीना कपूर लौटी मुंबई

करीना कपूर खान हंसल मेहता की अपकमिंग फिल्म की शूटिंग करके लंदन से वापस आ गई. विरल भयानी ने वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो मुंबई हवाई अड्डे पर दिखी. इस दौरान बेबो के साथ उनके छोटे बेटे जेह भी दिखे.

आयरा खान की सगाई में दिखे ये स्टार

आमिर खान का लुक

गुजराती फिल्मों में नजर आएंगी रत्ना शाह

अभिनेत्री रत्ना पाठक शाह गुजराती फिल्म ‘कच्छ एक्सप्रेस' में नजर आएंगी. फिल्म निर्माता ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की. विरल शाह द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रत्ना शाह पहली बार किसी गुजराती फिल्म में अभिनय करेंगी. रत्ना शाह ने कहा कि वह लंबे समय से गुजराती फिल्म में काम करना चाहती थीं और उन्हें ‘कच्छ एक्सप्रेस' की कहानी पंसद आयी.

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने की सगाई

आमिर खान की बेटी आयरा खान ने अपने बॉयफ्रेंड नूपुर शिखारे से सगाई कर ली. सगाई क तसवीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. रेड गाउन में आयरा बेहद खूबसूरत लग रही है. स्टारकिड ने करीबी परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों के बीच सगाई की. आमिर के साथ- साथ इसमें किरव राव, रीना दत्ता भी दिखाई दी.

आमिर खान की बेटी Ira Khan ने नुपुर शिखरे संग की सगाई, इंगेजमेंट सेरेमनी में कौन-कौन हुआ शामिल,INSIDE PICS

दृश्यम 2 ने बॉक्स ऑफिस पर किया कमाल

अजय देवगन की 'दृश्यम 2' को लेकर कहा जा रहा था कि मूवी करीब 10 करोड़ के आस-पास का बिजनेस करेगी. ऐसे में फिल्म ने टिकट खिड़की पर उम्मीद से अच्छा प्रदर्शन किया है. बॉक्स ऑफिस इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, 'दृश्यम 2' 14-15 करोड़ रुपये कमाए करने में सफल रही है.

Drishyam 2 BO Collection Day 1: ओपनिंग डे पर 'दृश्यम 2' ने की ताबड़तोड़ कमाई, जबरदस्त रहा कलेक्शन

बुर्ज खलीफा पर छाया 'भेड़िया' का ट्रेलर

फिल्म 'भेड़िया' के मेकर्स ने फिल्म के ट्रेलर की स्क्रीनिंग बुर्ज खलीफा पर किया. इसे हजारों लोगों ने देखा, जिसमें मूवी के लीड़ एक्टर वरुण धवन और कृति सेनन भी शामिल थे. वरुण ने इसका वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, बुर्ज खलीफा में भेड़िया ट्रेलर. मैं बहुत उत्साहित हो गया. मैंने अपना फोन गिरा दिया. बता दें कि फिल्म 25 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.

अर्जुन कपूर ने मलाइका अरोड़ा के नाम लिखा पोस्ट

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के पॉपुलर लवबर्ड्स हैं. अर्जुन ने एक मलाइका के साथ तसवीर पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, बेबीज डे आउट. उसका शो जल्द ही शुरू होगा और मेरा अगला आउटडोर जल्द ही शुरू होगा, मैं उसकी शूटिंग के लिए वहां नहीं रहूंगी, लेकिन मुझे लगता है कि वह इस नई यात्रा में महारत हासिल करने वाली है. इस पर मलाइका ने कमेंट करते हुए लिखा, बेबी.

Next Article

Exit mobile version