19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News Updates: ‘जुग जुग जियो’ ऑनलाइन लीक, परिणीति चोपड़ा ने शेयर की ये तसवीरें

Entertainment News LIVE Updates: अर्जुन कपूर 26 जून को अपना 37वां जन्मदिन मनाने वाले हैं. जन्मदिन के दो दिन पहले ही अर्जुन अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा के साथ वेकेशन के लिए निकल गए. एयरपोर्ट पर कपल स्पॉट किए गए और उनका वीडियो तेजी से इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

लाइव अपडेट

श्रद्धा आर्या का वीडियो आया सामने 

कुमकुम भाग्य की एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने मुंबई की बारिश को लेकर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वो छाता लेकर कीचड़ से बचने की कोशिश करते हुए चल रही हैं.

परिणीति चोपड़ा ने इंज्वॉय किया पिज्जा

परिणीति चोपड़ा ने अपनी कुछ तसवीरें शेयर की हैं जिसमें वो पिज्जा इंज्वॉय करती नजर आ रही हैं. इन तसवीरों को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, रेड कार्पेट के बाद अपनी हिल्स खो दो, गले लगाओ, हंसो और अपने मुंह को पिज्जा से भर दो .. मुझे पता है ये एकमात्र तरीका!

उड़िया अभिनेता रायमोहन परीदा ने की आत्महत्या

उड़िया फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता एवं थियेटर कलाकार रायमोहन परीदा का शव भुवनेश्वर के प्राची विहार इलाके में स्थित उनके घर में शुक्रवार को फंदे से लटका हुआ मिला. पुलिस ने यह जानकारी दी. वह 58 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटियां हैं. परीदा के परिवार के सदस्यों ने शुक्रवार सुबह उनके कमरे में उनका शव फंदे से लटका हुआ पाया. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला प्रतीत होता है. उन्होंने कहा कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिये भेजा जाएगा. कई कलाकार परीदा को श्रद्धांजलि देने और शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करने के लिये उनके घर पहुंचे. क्योंझर जिले के रहने वाले परीदा ने 100 से अधिक उड़िया और 15 बांग्ला फिल्मों में काम किया. वह रंगमंच के भी एक लोकप्रिय कलाकार थे.

रिलीज के कुछ ही घंटों बाद लीक हुई जुग जुग जीयो

वरुण धवण और कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की फिल्म जुग जुग जियो (JugJugg Jeeyo) आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज है. 'जुग जुग जियो' देश में करीब ढाई हजार स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है. लेकिन मेकर्स को अब बड़ा झटका लगा है. फिल्म रिलीज के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक हो गई है.

दिव्यांका त्रिपाठी ने पूल में किया एन्जॉय

Shamshera Trailer

रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा का ट्रेलर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया. इस कहानी में रणबीर शमशेरा का रोल निभा रहे है. संजय दत्त दरोगा शुद्ध सिंह की भूमिका में है और वाणी सोना के रोल में जो शमशेरा का दिल चुरा लेती है.

Shamshera Trailer: 'गुलामी किसी की अच्छी नहीं...', रणबीर कपूर की फिल्म 'शमशेरा' का ट्रेलर रिलीज, VIDEO

अक्षरा सिंह ने अपनी फीस बढ़ा दी

भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने अपनी फीस बढ़ा दी है. वह भोजपुरी में सबसे महंगी एक्ट्रेस बन गयी हैं. एक्ट्रेस को महंगी कीमत पर साईन करने को लेकर फिल्म डार्लिंग के निर्माता प्रदीप के शर्मा ने कहा कि अक्षरा सिंह डिजर्व करती हैं.

Akshra Singh Fees: अक्षरा सिंह ने बढ़ा दी अपनी फीस, जानिए भोजपुरी की बॉस लेडी अब करेंगी कितना चार्ज

निया शर्मा का बोल्ड फोटोशूट

Nia Sharma Photos: Volvo XC90 के सामने निया शर्मा ने करवाया बोल्ड फोटोशूट, फैंस बोले- गॉर्जियस

अंशुला कपूर की फिट बॉडी

अर्जनु कपूर की बहन अंशुला कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है. वीडियो में स्टारकिड अपने फिट बॉडी को फ्लॉन्ट करती दिख रही है.

फिल्म जुग जुग जियो को अक्षय कुमार ने किया प्रमोट

अक्षय कुमार ने वीडियो पोस्ट कर फिल्म जुग जुग जियो को शुभकामनाएं भेजा है. वीडियो में वो कहते है, आज शुक्रवार है, यानी थियेटर जाने का दिन है इस शुक्रवार रिलीज हुई है एक बहुत बढ़िया फिल्म. जुग जुग जियो इसमें एक्टर्स भी एक से बढ़कर एक है अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन, कियारा आडवाणी. करण जौहर और अर्पूवा मेहता ने इसे प्रोड्यूसर किया है.

JugJugg Jeeyo: अक्षय कुमार ने वरुण धवन की फिल्म को किया प्रमोट, लोग बोले- आपकी फिल्म कब हिट होगी सर?VIDEO

यौन उत्पीड़न मामले में गणेश आचार्य को मिली जमानत

एक स्थानीय मजिस्ट्रेट अदालत ने बॉलीवुड कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को यौन उत्पीड़न के एक मामले में बृहस्पतिवार को जमानत दे दी. गणेश आचार्य के खिलाफ फरवरी 2020 में उपनगरीय अंबोली थाने में एक सहायक कोरियोग्राफर की कथित रूप से पिटाई करने का मामला दर्ज किया गया था

Ganesh Acharya Bail: कोरियोग्राफर गणेश आचार्य को यौन उत्पीड़न मामले में मिली जमानत, जानें पूरा मामला

रणवीर सिंह का लेटेस्ट लुक देखा आपने?

रणवीर सिंह ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोज पोस्ट किया है. इसमें वो ग्रीन कलर के स्वेटशर्ट औऱ पोनीटेल में काफी स्मार्ट लग रहे है. इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, देखो मगर प्यार से.

करण कुंद्रा- तेजस्वी प्रकाश का ये वीडियो देखा?

करण कुंद्रा ने अपने इंस्टाग्राम पर तेजस्वी प्रकाश के साथ वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में वो बाइक पर बैठे होते है और चिल्लाते है, ओय लड्डू चल ओय. इसपर यूजर्स दिल खोलकर प्यार बरसा रहे है.

Karan Kundrra संग बाइक पर बैठकर कहां चली पड़ी Tejasswi Prakash? ये वीडियो देख फैंस पूछ रहे ये सवाल

ब्लू बिकिनी में करिश्मा तन्ना

टीवी एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना ने लेटेस्ट तसवीरें शेयर की है, जिसमें वो पूल में दिख रही है. इस बार उनके साथ उनके पति वरुण बंगेरा भी है. दोनों पूल में तिल करते दिख रहे है. ब्लू बिकिनी में करिश्मा काफी हॉट लग रही है.

वेकेशन पर निकले मलाइका अरोड़ा-अर्जुन कपूर

अर्जुन कपूर और मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड के पॉपुलर कपल है. दोनों साथ में अक्सर वेकेशन पर साथ में स्पॉट किए जाते है. इस बार अर्जुन के बर्थडे से पहले कपल वेकेशन पर निकल गए. देर रात उन्हें मुंबई के एयरपोर्ट पर देखा गया. योगेन शाह ने अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें दोनों साथ में कार से निकलते दिख रहे है.

रिलीज हुई फिल्म जुग जुग जियो

आज अनिल कपूर, नीतू सिंह, वरुण धवन, कियारा आडवाणी, प्राजक्ता कोली की फिल्म जुग जुग जियो रिलीज हो गई. फिल्म को लेकर फैंस में क्रेजा देखा गया है. इस मूवी को क्रिटिक्स से अच्छा रिव्यू मिल रहा है. अब देखना है कि इसपर दर्शक कितना प्यार बरसाते है.

Jug Jugg Jeeyo Movie Review:एंटरटेनमेंट से भरपूर है वरुण धवन-कियारा आडवाणी की फिल्म,अनिल कपूर ने जीता दिल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें