लाइव अपडेट
मानहानि मामले में मुंबई की अदालत में पेश हुईं कंगना रनौत
अभिनेत्री कंगना रनौत हिंदी फिल्मों के गीतकार जावेद अख्तर द्वारा दायर मानहानि के मामले में सोमवार को अंधेरी उपनगरीय मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत में पेश हुईं. नवंबर 2020 में अख्तर द्वारा उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद अदालत में यह उनकी तीसरी पेशी है. अख्तर (76) ने अपनी शिकायत में रनौत पर एक टेलीविजन साक्षात्कार में उनके खिलाफ मानहानिकारक बयान देने का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा था कि इससे उनकी प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है. गीतकार ने दावा किया था कि जून 2020 में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के कथित तौर पर आत्महत्या करने के बाद, रनौत ने एक टीवी साक्षात्कार के दौरान बॉलीवुड में एक ‘मंडली' होने का जिक्र करते हुए उनका नाम घसीटा था.
ऐसे शूट हुए शमशेरा के सीन्स
वाणी कपूर ने अपनी आनेवाली फिल्म शमशेरा का बीटीएस वीडियो शेयर किया है जिसमें आप देख सकते हैं इसके सींस कैसे शूट हुए हैं.
'कैथी' के हिंदी संस्करण 'भोला' का निर्देशन करेंगे अजय देवगन
अभिनेता अजय देवगन ने सोमवार को घोषणा की कि वह एक्शन ड्रामा ‘‘भोला'' का निर्देशन करेंगे, जो 2019 में आई तमिल फिल्म ''कैथी'' का हिंदी संस्करण है. देवगन खुद अभिनेत्री तब्बू के साथ इस फिल्म में अभिनय करेंगे. उन्होंने कहा कि वह ''रनवे 34'' के बाद निर्देशक की कुर्सी पर लौटने के लिए उत्साहित हैं. अभिनेता-निर्देशक ने कहा, ''हालांकि, तैयारियां पहले की गई थीं. यह फिर से कैमरे के पीछे आने और तीन जादुई शब्द-लाइट्स, कैमरा, एक्शन! कहने का सवाल था.'' ''भोला'' को पहले धर्मेंद्र शर्मा द्वारा निर्देशित किया जाना था, जिन्होंने ''सन ऑफ सरदार'', ''शिवाय'' और ''भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया'' जैसी देवगन की फिल्मों में बतौर संपादक काम किया है. देवगन ने 2008 में ''यू मी और हम'' नाटक के साथ अपने निर्देशन की शुरुआत की. इसके बाद उनकी 2016 में उनकी एक्शन फिल्म ''शिवाय'' और अप्रैल 2022 में ''रनवे 34'' आयी थी. ''भोला'' फिल्म की शूटिंग फिलहाल हैदराबाद में चल रही है.
'धारावी बैंक' में नजर आयेंगे सुनील शेट्टी
अभिनेता सुनील शेट्टी, विवेक ओबेरॉय, सोनाली कुलकर्णी एमएक्स प्लेयर की आगामी क्राइम सीरीज़ में मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे. सोमवार को इसकी घोषणा की गयी. समित कक्कड़ द्वारा निर्देशित, इस सीरीज़ की शूटिंग धारावी के विभिन्न स्थानों पर की गयी है. मुख्य कंटेंट अधिकारी गौतम तलवार ने एक बयान में कहा, ''हमलोगों ने उस परिवेश को वास्तविक रूप में पेश करने के लिये कड़ी मेहनत की है. इस कहानी को जीवन में लाने के लिए इस तरह के समर्पित कलाकारों के साथ काम करके मैं भाग्यशाली रहा हूं.'' हालांकि, सीरीज़ की रिलीज की तारीख अभी तय नहीं है.
सिद्धार्थ पिठानी को बॉम्बे हाईकोर्ट ने दी जमानत
सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को बॉम्बे हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी. सोमवार को, अदालत ने 50,000 रुपये के मुचलके पर सिद्धार्थ पिठानी को जमानत दे दी. बता दें कि उन्हें कथित तौर पर मई 2021 में हैदराबाद से एक मादक पदार्थ मामले में गिरफ्तार किया गया था. पिठानी से पहले, दिवंगत अभिनेता की पूर्व प्रेमिका और अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती, उनके भाई शौविक चक्रवर्ती के साथ-साथ कई स्टाफ को भी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार किया गया था.
शोएब इब्राहिम- दीपिका कक्कड़ का नया वीडियो
उर्फी जावेद का बोल्ड अंदाज
उर्फी जावेद अपने लेटेस्ट वीडियो से इंटरनेट पर आग लगा रही है. वीडियो में वो टॉपलेस दिख रही है. एक्ट्रेस ने अपनी अपर बॉडी को न्यूपेपर से ढका हुआ है, जिसपर लिखा है Be Yourself. इसके साथ उन्होंने अपने जींस का बटन खुला रखा है. उनका ये बोल्ड अंदाज उनके चाहने वालों को दीवाना बना रहा है.
Uorfi Javed Video: उर्फी जावेद हुई टॉपलेस, लेटेस्ट वीडियो ने बढ़ाया इंटरनेट का पारा
निर्देशक तरुण मजूमदार का निधन
मध्यमवर्गीय परिवारों के जीवन की आकर्षक कहानियों पर आधारित फिल्में बनाने के लिए मशहूर निर्देशक तरुण मजूमदार का सोमवार को कोलकाता के एक अस्पताल में निधन हो गया. पारिवारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी. उन्होंने 92 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मजूमदार का पिछले कुछ दिनों से उम्र संबंधी बीमारियों के कारण सरकारी एसएसकेएम अस्पताल में इलाज चल रहा था. वे वेंटिलेटर सपोर्ट पर थे.
Tarun Majumdar passes away: बंगाली फिल्म निर्देशक तरुण मजूमदार का निधन, कई समय से चल रहे थे बीमार
विक्रम वेधा को लेकर लेटेस्ट अपडेट
ऋतिक रोशन और सैफ अली खान अपनी आनेवाली फिल्म विक्रम वेधा को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. विक्रम वेधा 2017 में इसी नाम की तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है. तमिल वर्जन में विक्रम के रूप में आर माधवन और वेधा के रूप में विजय सेतुपति नजर आये थे. वहीं इसके हिंदी संस्करण में सैफ विक्रम और ऋतिक रोशन वेधा की भूमिका निभाएंगे. पिछले कुछ हफ्तों से खबरें हैं कि फिल्म का बजट बढ़ गया है क्योंकि ऋतिक रोशन ने उत्तर प्रदेश में शूटिंग करने से इनकार कर दिया था. अब इसे लेकर निर्माताओं ने सफाई जारी कर की है
धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा की तसवीरें
टीवी एक्टर धीरज धूपर और विन्नी अरोड़ा जल्द ही माता- पिता बनने वाले है. उनके दोस्तों ने कपल के लिए गोद भराई का आयोजन किया. इसकी तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है. तसवीरों में विन्नी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते दिख रही है.
बिग बॉस मलयालम 4 का खिताब किसे मिला?
एक्ट्रेस Dilsha Prasannan ने इस साल बिग बॉस मलयालम 4 का खिताब अपने नाम कर लिया. उन्हें ट्रॉफी के साथ-साथ 50 लाख का नगद पुरस्कार मिला. Blesslee शो की फर्स्ट रनर-अप बने.
एरिका पैकर्ड हुई खतरों के खिलाड़ी 12 से बाहर
खतरों के खिलाड़ी 12 से एरिका पैकर्ड बाहर हो गई. एरिका शो से एलिमिनेट होने वाली पहली कंटेस्टेंट है. डेंजर जोन में सृति झा, तुषार कालिया, जन्नत जुबैर रहमानी, मोहित मलिक, अनेरी वजानी, चेतना पांडे और एरिका पैकार्ड थी.
सैफ अली खान ने करीना कपूर को किया किस
करीना कपूर खान ने English Channel से अपने पति सैफ अली खान के साथ रोमाटिंक तसवीरें शेयर की हैं. तसवीरों में समन्दर किनारे सैफ उनके गाल पर किस करते दिख रहे है. तसवीरों पर सबा पटौदी ने कमेंट में रेड हार्ट इमोजी बनाकर कमेंट किया. इससे पहले एक्ट्रेस ने अपने छोटे बेटे जेह के साथ बहुत प्यारी फोटो पोस्ट की थी.
सिनी शेट्टी बनी मिस इंडिया 2022
कर्नाटक की सिनी शेट्टी मिस इंडिया 2022 बनी. सिनी की उम्र 21 साल है और वो मुंबई में रहती है. वहीं, रूबल शेखावत फर्स्ट रनरअप रही और वो राजस्थान से है. जबकि सेकेंड रनरअप उत्तर प्रदेश की शिनाता चौहान रही. बता दें कि ये इवेंट मुंबई में हुआ था, जिसमें नेहा धूपिया, मलाइका अरोड़ा, डिनो मोरिया, पूर्व क्रिकेटर मिताली राज, डिजाइनर रोहित गांधी और राहुल खन्ना, कोरियोग्राफर श्यामक डावर थे.
Femina Miss India 2022: सिनी शेट्टी बनी मिस इंडिया 2022, झारखंड की रिया तिर्की नहीं पहुंच पाई फाइनल में