15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Dream Girl 2 Movie Review: आयुष्मान खुराना की फिल्म को तरण आदर्श ने दिए इतने स्टार,फैंस कर रहे अनन्या की तारीफ

Dream Girl 2 Movie Review Live: ड्रीम गर्ल 2, रोमांटिक कॉमेडी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज देखा जा रहा है. राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेता आयुष्मान खुराना, राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म में करम उर्फ ​​पूजा की भूमिका निभाने के लिए लौट रहे हैं. यह फिल्म, जो 2019 में रिलीज़ हुई ब्लॉकबस्टर ड्रीम गर्ल का सीक्वल है, इसमें अनन्या पांडे मुख्य भूमिका में हैं. बीते दिनों ड्रीम गर्ल 2 की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें बॉलीवुड के कई लोकप्रिय सेलेब्स नजर आए. उन्हें फिल्म काफी पसंद आई. दर्शकों को कैसी लगी ये फिल्म इसे जानने के लिए जुड़े रहे प्रभात खबर के साथ...

लाइव अपडेट

आयुष्मान खुराना ने फैंस से की ये अपील

Sumit Kadel ने फिल्म को दिए इतने स्टार

फैंस कर रहे अनन्या पांडे की तारीफ 

यूजर्स के आ रहे ऐसे रिएक्शन

तरण आदर्श ने फिल्म को दिए इतने स्टार

ड्रीम गर्ल 2 से नुसरत भरूचा को क्यों किया गया रिप्लेस?

नुसरत भरूचा को फिल्म में रिप्लेस करने पर आयुष्मान ने कहा, यह ड्रीम गर्ल का ऑर्गेनिक सीक्वल है. हमें एक अलग फिल्म का चयन करना था और अनन्या इस भूमिका में फिट बैठी. मुझे लगता है कि वह बहुत साहसी हैं और फिल्म में वैल्यू जोड़ती हैं. जिस तरह से उन्होंने फिल्म में मथुरा एक्सेंट लिया है, वह बेहद सराहनीय है. उनके साथ काम करना मजेदार रहा और मैं भविष्य में भी उनके साथ काम करना पसंद करूंगा.''

ड्रीम गर्ल2 की स्क्रीनिंग में पहुंचे ये सितारे

आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म को दिया रिव्यू

अनन्या पांडे के रूमर्ड बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर ने फिल्म ड्रीम गर्ल देख ली. उन्होंने फिल्म को रिव्यू देते हुए कहा कि, फर्स्ट क्लास.

सुहाना खान ने अनन्या पांडे की मूवी को लेकर कही ये बात 

शाहरुख खान की बेटी सुहाना, संजय और महीप कपूर की बेटी शनाया और श्वेता बच्चन की बेटी नव्या नवेली ने अपनी बीएफएफ अनन्या पांडे की मूवी ड्रीम गर्ल 2 देख ली.सुहाना के रिव्यू को पैपराजी ने कैमरे में कैद कर लिया. सुहाना ने फिल्म को लेकर कहा कि, बहुत अच्छी.

ड्रीम गर्ल की कहानी

फ़िल्म की कहानी करमवीर (आयुष्मान खुराना ) की है. इस बार जिसे परी ( अनन्या पांडे ) से प्यार है, लेकिन परी के पिता ( मनोज जोशी ) को पैसा चाहिए. उसकी शर्त है कि करम के पास अपना घर और बैंक में पच्चीस लाख रुपये रहेंगे तो ही वह अपनी बेटी की शादी करम से करेंगे. इधर करमवीर और उसके पिता (अनु कपूर ) को बैंक वाले घर से बेघर कर चुके हैं और उन पर लाखों का कर्ज है. ऐसे में परी के पिता को शादी के लिए राजी करना उसे दूर की कौड़ी लग रही है. आखिरकार अपने पिता और दोस्त ( मनजोत ) के कहने पर वह पैसों के लिए एक बार में बार गर्ल बन जाता है, लेकिन उसके पैसों की जरूरत यही खत्म नहीं होती है. उसे पैसों के लिए शादी तक करनी पड़ जाती है. असल ज़िन्दगी में महिला बने रहना और उस पर शादी भी कर लेना आसान नहीं है. इससे फ़िल्म में अजीबोगरीब स्थिति आती है, जो हंसी और ठहाकों का ओवरडोज के साथ ट्विस्ट एंड टर्न भी परदे पर ले आती है. क्या परम अपनी असलियत सभी को बता पाएगा. यह सब कैसे होगा. यही आगे की कहानी है.

Dream Girl 2 Movie Review: एंटरटेनमेंट से भरपूर है ड्रीम गर्ल 2...आयुष्मान खुराना ने पूजा बन लूट ली है महफिल

केआरके ने ड्रीम गर्ल 2 को कहा गरीबों की फिल्म

ड्रीम गर्ल 2 का मूवी रिव्यू

आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 को प्रभात खबर ने 3 रेटिंग दी है. फ़िल्म की कहानी करमवीर (आयुष्मान खुराना ) की है।इस बार जिसे परी ( अनन्या पांडे ) से प्यार है, लेकिन परी के पिता ( मनोज जोशी ) को पैसा चाहिए. उसकी शर्त है कि करम के पास अपना घर और बैंक में पच्चीस लाख रुपये रहेंगे तो ही वह अपनी बेटी की शादी करम से करेंगे. इधर करमवीर और उसके पिता (अनु कपूर) को बैंक वाले घर से बेघर कर चुके हैं और उन पर लाखों का कर्ज है।ऐसे में परी के पिता को शादी के लिए राजी करना उसे दूर की कौड़ी लग रही है। आखिरकार अपने पिता और दोस्त ( मनजोत ) के कहने पर वह पैसों के लिए एक बार में बार गर्ल बन जाता है, लेकिन उसके पैसों की जरूरत यही खत्म नहीं होती है. उसे पैसों के लिए शादी तक करनी पड़ जाती है. असल ज़िन्दगी में महिला बने रहना और उस पर शादी भी कर लेना आसान नहीं है। इससे फ़िल्म में अजीबोगरीब स्थिति आती है, जो हंसी और ठहाकों का ओवरडोज के साथ ट्विस्ट एंड टर्न भी परदे पर ले आती है। क्या परम अपनी असलियत सभी को बता पाएगा. यह सब कैसे होगा। यही आगे की कहानी है.

तरण आदर्श ने ड्रीम गर्ल 2 का किया रिव्यू

Dream Girl 2: आयुष्मान खुराना ने 'पूजा' बनने के लिए ली तगड़ी फीस, अनन्या पांडे के हाथ लगे इतने करोड़

फैंस ने बताया फिल्म को सुपरहिट

Dream Girl 2 से नुसरत भरूचा को क्यों किया गया रिप्लेस? आयुष्मान खुराना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- हमें एक अलग...

यहां देखें ड्रीम गर्ल 2 का धमाकेदार ट्रेलर

पूजा के लुक की हर तऱफ हो रही तारीफ

ड्रीम गर्ल 2 हुई ऑनलाइन लीक?

फिल्म के ट्रेलर और गानों ने दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ा दी है. कथित तौर पर ड्रीम गर्ल 2 तमिलरॉकर्स, मूवीस्पी, टेलीग्राम, बज़हिंदी जैसी कुख्यात साइटों पर मुफ्त एचडी डाउनलोड में उपलब्ध है. पायरेसी की चपेट में आने वाली यह पहली फिल्म नहीं है. रिपोर्ट्स की मानें तो सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 भी ऑनलाइन लीक हो गई है. रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की नवीनतम रिलीज़ रॉकी और रानी की प्रेम कहानी भी पायरेसी की समस्या से प्रभावित थी.

फिल्म को लेकर फैंस में दिखा जबरदस्त क्रेज

ड्रीम गर्ल 2 को लेकर फैंस का आया रिएक्शन

ड्रीम गर्ल 2 के क्लिप्स हो रहे वायरल

Dream Girl 2 Public Review: सबको लोटपोट कर रहे आयुष्मान खुराना, जानें ड्रीम गर्ल 2 पर क्या बोली पब्लिक

आयुष्मान और अनन्या की पहली फिल्म

ड्रीम गर्ल 2 की स्क्रीनिंग में टीवी स्टार्स ने भी की शिरकत

ड्रीम गर्ल 2 के बारे में

कई जगहों पर हाउसफुल है फिल्म

रिपोर्ट के मुताबिक, जहां कुछ शो लगभग 'फुल हाउस' हैं, वहीं अन्य में 2% से भी कम ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई है. 'ड्रीम गर्ल 2' बेहद सफल फिल्म 'ड्रीम गर्ल' का सीक्वल है, जो 2019 में रिलीज हुई थी और बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की थी. यह पूछे जाने पर कि क्या वह फिल्म के बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन को लेकर कोई घबराहट महसूस कर रहे हैं, आयुष्मान ने ईटाइम्स को बताया, "झिझक से ज्यादा, मुझे लगता है कि मैं फिल्म को लेकर सबसे अधिक आश्वस्त हूं और यह एक बहुत ही जैविक कहानी थी जो आगे बढ़ी."

ड्रीम गर्ल 2 को लेकर क्या बोले आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना ने कहा कि उन्होंने निर्माताओं के साथ मिलकर इस परियोजना को तब तक हरी झंडी देने से इनकार कर दिया जब तक उन्हें यह नहीं लगा कि उन्होंने सही कहानी तैयार कर ली है. अभिनेता ने निष्कर्ष निकाला, "मुझे खुशी है कि यह भी उतना ही मजेदार है, शायद मजा दोगुना है क्योंकि यह 2.0 है." फिल्म के पीछे के विचार के बारे में खुलते हुए, उन्होंने साझा किया, "मैंने कभी योजना नहीं बनाई थी कि मेरी फिल्मोग्राफी में एक हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी होगी. ईमानदारी से कहूं तो यह मेरे साथ गलती से हुआ है. जैसा कि भाग्य ने चाहा, मैंने केवल इसकी तलाश की है विघटनकारी परियोजनाएँ जो यथासंभव अधिक से अधिक लोगों के लिए मनोरंजक और आकर्षक हों!"

ड्रीम गर्ल 2' की धीमी शुरुआत हुई

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे अभिनीत फिल्म 'ड्रीम गर्ल 2' की एडवांस बुकिंग धीरे-धीरे शुरू हो गई है. रिलीज से दो दिन पहले फिल्म ने सिर्फ 28,751 टिकट बेचे, जिससे अनुमानित 85.76 लाख रुपये की कमाई हुई. अधिकांश बुकिंग एनसीआर से आईं, इसके बाद मुंबई, पुणे, बेंगलुरु और हैदराबाद का स्थान रहा.

ड्रीम गर्ल 2 के कास्ट और क्रू के बारे में

राज शांडिल्य निर्देशित फिल्म करम के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसका किरदार आयुष्मान खुराना ने निभाया है, जो एक बड़े वित्तीय संकट से गुजर रहा है. पैसे का इंतजाम करने के लिए जिससे उसके पिता का कर्ज चुकाया जा सके और अपनी प्रेमिका परी श्रीवास्तव से शादी करने के लिए, वह पूजा बनने का फैसला करता है. फिल्म में अनन्या पांडे ने परी का किरदार निभाया है, जिसमें अन्नू कपूर, परेश रावल, राजपाल यादव, मनोज जोशी, असरानी, ​​विजय राज, सीमा पाहवा, अभिषेक बनर्जी, मनजोत सिंह और कई अन्य लोग सहायक भूमिकाओं में हैं। ड्रीम गर्ल 2 बालाजी मोशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित है.

पत्नी के साथ दिखाई दिये आयुष्मान खुराना

ड्रीम गर्ल 2 के हीरो आयुष्मान खुराना अपनी खूबसूरत पत्नी ताहिरा कश्यप के साथ पहुंचे. इस बेहद प्यार करने वाले जोड़े को पापराज़ी के साथ बातचीत करते और तस्वीरों के लिए एक साथ पोज़ देते देखा गया. एक और स्टार ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई, वह हैं प्रतिभाशाली अभिनेता सिद्धांत चतुवेर्दी, जिनके बारे में अफवाह है कि वे नव्या नवेली नंदा को डेट कर रहे हैं. सिद्धांत अपनी प्यारी मां के साथ स्क्रीनिंग पर पहुंचे. दिलचस्प बात यह है कि ड्रीम गर्ल 2 की स्क्रीनिंग में बॉलीवुड के कई प्रमुख सितारे भी शामिल हुए, जिनमें मशहूर अभिनेत्री विद्या बालन और उनके पति, निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर भी शामिल थे. इस कार्यक्रम में प्रतिभाशाली अभिनेता सनी कौशल को भी देखा गया, साथ ही उनकी कथित प्रेमिका शरवरी वाघ और मनोरंजन उद्योग के कई अन्य उल्लेखनीय चेहरे भी मौजूद थे.

ड्रीम गर्ल 2 की स्क्रीनिंग में पहुंचे स्टार्स

आयुष्मान खुराना और अनन्या पांडे स्टारर ड्रीम गर्ल 2 आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. कल रात, निर्माताओं द्वारा ड्रीम गर्ल 2 की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित की गई, और इसमें सुहाना खान, शनाया कपूर, नव्या नवेली नंदा, सिद्धांत चतुवेर्दी, विद्या बालन, सनी कौशल, शारवरी वाघ सहित कई मशहूर हस्तियां शामिल हुईं. अनन्या के कथित बॉयफ्रेंड आदित्य रॉय कपूर भी एक्ट्रेस को सपोर्ट करने पहुंचे. स्क्रीनिंग शुरू होने से पहले अनन्या पैपराजी को पोज देती नजर आईं.

ब्लॉकबस्टर होगी आयुष्मान खुराना की फिल्म

फाइनली आयुष्मान खुराना ने अपनी ब्लॉकबस्टर हिट 'ड्रीम गर्ल' के सीक्वल के साथ बॉक्स ऑफिस पर वापसी कर ही ली है. इस बार, अभिनेता इस रॉम-कॉम में अभिनेत्री अनन्या पांडे के साथ नजर आएंगे, जिसमें राज शांडिल्य भी निर्देशक की कुर्सी पर वापसी करते नजर आएंगे. ये मूवी सभी को गुदगुदाने के लिए तैयार हैं.

ड्रीम गर्ल 2 को लेकर फैंस एक्साइटेड

ड्रीम गर्ल 2, बहुप्रतीक्षित रोमांटिक कॉमेडी आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी बज देखा जा रहा है. एडवांस बुकिंग में मूवी ने काफी कमाल किया है. कई जगहों पर तो फर्स्ट डे फर्स्ट शो फुल है. फैंस पूजा से मिलने और उन्हें ऑनस्क्रीन देखने के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इस बार आयुष्मान के साथ अनन्या पांडे नजर आएंगी. दोनों की धमाकेदार कमेस्ट्री बॉक्स ऑफिस पर आग लगाने वाली है. हालांकि ड्रीम गर्ल 2 को सनी देओल की फिल्म गदर 2 और अक्षय कुमार की ओएमजी से कड़ी टक्कर मिलने वाली है, क्योंकि दोनों ही मूवी कमाल का प्रदर्शन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें