14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gadar Movie Review Live: गदर 2 का टीजर देख दीवाने हुए फैंस, बोले- फिल्म अभी बाकी है…

Gadar Movie Review Twitter Reactions Live Updates: तारा सिंह के रूप में सनी देओल और सकीना के रूप में अमीषा पटेल ने 21 साल पहले जो सिनेमाघरों में इतिहास रचा था, वो एक बार फिर आप थियेटर्स में जाकर देख सकते हैं. फिर से थियेटर्स में हमारा हिंदुस्तान जिंदाबाद था, जिंदाबाद है और जिंदाबाद रहेगा जैसे नारे सुनाई देने लगे. गदर- एक प्रेमकथा आज सिनेमाघरों में फिर से रिलीज हो गयी है. फिल्म को 4K रेजोल्यूशन और इमर्सिव डॉल्बी एटमॉस साउंड में रिस्टोर किया गया है. टिकट की कीमत 150 रुपये से अधिक नहीं होगी और इसमें Buy 1 Get 1 Free ऑफर भी रहेंगे. यहां देखिये फिल्म से जुड़ी सभी अपडेट्स...

लाइव अपडेट

अब फैंस को गदर 2 का है इंतजार

फैंस कर रहे रिएक्ट

इस बार हैंडपंप नहीं उखाड़ेंगे सनी देओल

तारा सिंह-सकीना की जोड़ी है सुपरहिट

सबसे आइकॉनिक डायलॉग

मुंबई में गदर का स्क्रीनिंग

मुंबई में फिल्म गदर-एक प्रेम कथा के स्क्रीनिंग में सनी, अमीषा, मुश्ताक खान, प्रतिमा कन्नन, दिग्गज गायक उदित नारायण, अली खान और निर्देशक अनिल शर्मा के साथ करण देओल, राजपाल यादव, गौरव चोपड़ा नजर आए.

सनी देओल के गदर का कमाल

फैंस बोले- पिक्चर अभी बाकी है मेरे दोस्त

फैंस हुए क्रेजी

हर तरफ छाया गदर 2 का टीजर

अमीषा पटेल का वीडियो वायरल

तारा सिंह को देख फैंस हुए क्रेजी

गदर 2 का पूरा वीडियो

थियेटर्स में बजी तालियां

सनी देओल और अमीषा पटेल की फिल्म गदर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. फैंस को फिल्म काफी ज्यादा पसंद आ रही है. वो थियेटर्स में सीटियां बजा रहे हैं और सभी डायलॉग्स पर वाहवाही कर रहे हैं.

गदर देखने के लिए हाउसफुल हुआ थियेटर

गदर 2 का टीजर

गदर के दमदार सीन्स

गदर 2 का धमाकेदार टीजर आउट

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी

अपने दादा अमरीश पुरी की तरह वर्धन पुरी भी एक एक्टर है. उन्होंने साल 2019 में ये साली आशिकी के साथ अभिनय की दुनिया में धमाकेदार एंट्री की. प्रभावशाली प्रदर्शन से उन्होंने चर्चा बटोरी. 2023 में उनके पास रिलीज़ के लिए कई दिलचस्प प्रोजेक्ट हैं जिनमें कुणाल कोहली द्वारा निर्देशित एक रोमकॉम, एक राजनीतिक थ्रिलर और विवेक रंजन अग्निहोत्री के साथ एक सामाजिक कॉमेडी शामिल है.

सनी देओल ने लगाए हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे

सिनेमाघरों में गदर

गदर देखने के लिए फैंस की लगी भीड़

दिल्ली में अपने फैंस से मिले सनी देओल

सनी देओल का लेटेस्ट पोस्ट हो रहा वायरल

गदर 2 के साथ टकराएगा OMG 2

हाउसफुल होगा रविवार

गदर 2 में इन चेहरों को मिस करेंगे दर्शक

सकीना के गुस्सैल पिता अशरफ अली के रूप में अमरीश पुरी की आप सभी को याद होगा. गदर 2 में वो नजर नहीं आएंगे. फिल्म के रिलीज के चार साल बाद उनका निधन हो गया था. इसके अलावा ओम पुरी, विवेक शौक, मिथलेश चतुर्वेदी भी मूवी में नहीं दिखेंगे.

गदर का हैंडपंप उखाड़ने वाला सीन

गदर का सबसे आइकॉनिक सीन जहां अमरीश पुरी के साथ आमने-सामने होने के दौरान सनी देओल गुस्से में एक हैंडपंप उखाड़ देते हैं. ये सीन लखनऊ के फ्रांसिस कॉन्वेंट स्कूल में शूट किया गया था. इस बारे में खुद अमीषा पटेल ने बताया था, जिन्होंने फिल्म में सकीना का किरदार निभाया था. इसके अलावा यहां कई दूसरे सीन भी फिल्माए गए थे. एक्ट्रेस ने कुछ समय पहले एक वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा था, 'गदर (लखनऊ) की सबसे आइकॉनिक लोकेशन...और कोई नहीं बल्कि मशहूर आइकॉनिक पंप सीन...हिंदुस्तान जिंदाबाद.

सनी देओल- अमीषा पटेल ने लिए इतने करोड़

गदर-एक प्रेमकथा मे तारा सिंह दमदार किरदार में नजर आए थे. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर ने 5 करोड़ रुपये चार्ज किए है. दर्शक एक बार फिर से उन्हें देखने के लिए उत्साहित है.अमीषा पटेल ने सकीना बनने के लिए 2 करोड़ रुपये लिए है. 

क्या आपका भी है ये फेवरेट डायलॉग?

Gadar 2 Cast Fees: तारा सिंह बनने के लिए सनी देओल ने लिए इतने करोड़, अमीषा पटेल के हाथ लगी इतनी रकम

दर्शकों को मिलेगा सरप्राइज

अनिल शर्मा ने कही ये बात

सनी देओल से मिलने का है मौका

तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी

अमीषा पटेल का बोल्ड अंदाज

तरण आदर्श ने कही ये बात

कल रिलीज होगा गदर 2 का टीजर

गदर रिलीज होने में सिर्फ एक दिन बचा है 

गदर की रिलीज पर थियेटर्स में फैंस को सरप्राइज देंगे सनी देओल

फैंस फिल्म देखने के लिए तैयार

गदर 2 की ये सीन्स हो रहे हैं वायरल

gadar को लेकर आया बड़ा अपडेट

तारा सिंह-सकीना की जोड़ी

अमरीश पुरी को देखना चाहते हैं फैंस

फैंस हो रहे एक्साइटेड

गदर की एडवांस बुकिंग हो रही जबरदस्त

फैंस से मिलेंगे सनी देओल

गदर 2 को लेकर मचा बवाल

Gadar Movie: अमरीश पुरी के पोते ने कही ये बात

अमरीश पुरी के पोते वर्धन पुरी ने कहा, अनिल शर्मा सर ने 4K और डॉल्बी एटमॉस साउंड इफेक्ट में फिल्म में फिर से महारत हासिल की है और इसकी फिर से कल्पना की है. वह अभूतपूर्व है. मैं अपने परिवार के साथ फिल्म को इसके नए वर्जन में देखने का इंतजार नहीं कर सकता. यह शानदार होने वाला है. अपने दादाजी को फिर से बड़े पर्दे पर देखने के अपने उत्साह के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं सिनेमाघरों में उनकी दहाड़ती आवाज सुनने के लिए और इंतजार नहीं कर सकता.

गदर के प्रीमियर में अमरीश पुरी की फैमिली रहेंगी मौजदू

वहीं, गदर के प्रीमियर में अमरीश पुरी और आनंद बख्शी के परिवारों को आमंत्रित किया गया है. बता दें कि अमरीश ने मूवी में अशरफ अली का किरदार निभाया था. उनके निधन के बाद गदर 2 में उनकी जगह मनीष वाधवा लेंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो गदर के रिलीज के बाद गदर 2 का प्रमोशन शुरू हो जाएगा. सीक्वल फिल्म 'गदर 2' भी 11 अगस्त 2023 को वापसी कर रही है.

Gadar Movie: जानें कहां होगा गदर का प्रीमियर

मेकर्स ने यह घोषणा की है कि गदर को 4K रिज़ॉल्यूशन और डॉल्बी एटमॉस ऑडियो प्रारूप में रिलीज़ किया जाएगा. फिल्म का यह स्पेशल एडिशन इस क्लासिक के जादू को बेहतर दृश्य गुणवत्ता और देखने के एक शानदार अनुभव के साथ वापस लाएगा. वहीं, सनी देओल ने प्रीमियर के बारे में अपडेट दिया है. उन्होंने जगह और टाइमिंग के बारे में बताया है.

प्रीमियर डिटेल्स

  • मुंबई -तीसरी मंजिल, पीवीआर डायनामिक्स मॉल जुहू, 9 जून रात 8 बजे

  • दिल्ली-आईनॉक्स, नेहरू प्लेस, 9 जून सुबह 11:30 बजे

  • जयपुर -राज मंदिर सिनेमा, 9 जून दोपहर 2:30 बजे

गदर एक प्रेम कथा की एडवांस बुकिंग हुई शुरू

गदर एक प्रेम कथा को फिर से सुपरहिट बनाने के लिए मेकर्स कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. या यूं कहे गदर 2 रिलीज होने से पहले सभी एक चेन बना रहे हैं, जिससे दर्शक दूसरे पार्ट को अच्छे से कनेक्ट कर पाये. अब सनी देओल ने एक पोस्टर शेयर किया. जिसमें बताया गया कि टिकट की प्राइज आम आदमी के लिए काफी कम रखी गई है. एक्टर ने लिखा, फिर मचेगा गदर! क्योंकि आ गया है गदर - Buy 1 Get 1 Free ऑफर ... CODE - GADAR, जिससे मिलेगी छूट, #गदर एक प्रेम कथा लौट रही है बड़े पर्दे पर कल, 4के और डॉल्बी एटमॉस में. एडवांस बुकिंग अभी खुली - बायो में लिंक.

गदर देखने के लिए फैंस हुए एक्साइटेड

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गदर देखने वालों की संख्या काफी ज्यादा है. ऐसे में मेकर्स बंपर छूट देते हुए टिकट की कीमत 150 रुपये से अधिक नहीं जाने देंगे और Buy 1 Get 1 Free ऑफर भी रखेंगे. अगर दो सिनेमा प्रेमी 22 साल पहले रिलीज हुई सनी देओल-अमीषा पटेल स्टारर फिल्म देखते हैं, तो प्रत्येक दर्शक को केवल 75 रुपये में दोबारा रिलीज देखने का मौका मिलेगा. यह ऑफर ऑनलाइन बुकिंग तक ही सीमित है, क्योंकि प्रोडक्शन हाउस का मानना है कि 'गदर 2' देखने से पहले 'गदर' के रिवीजन के लिए उनके टारगेट ऑडियंस युवा होंगे.

तारा सिंह और सकीना की जोड़ी मचाएगी धमाल

9 जून को सिनेमाघरों में तारा सिंह और सकीना की जोड़ी दर्शकों को फिर से 21 साल बाद देखने को मिलेगी. जी हां अनिल शर्मा के निर्देशन में बन रही फिल्म बड़े पर्दे पर धूम मचाने के लिए तैयार है. फिल्म को 4K रेजोल्यूशन और इमर्सिव डॉल्बी एटमॉस साउंड में रिस्टोर किया गया है. गदर अब 9 जून को मुंबई, दिल्ली और जयपुर में फिर से सिनेमाघरों में उतरेगी. निर्माताओं ने हाल ही में सनी देओल और अमीषा पटेल अभिनीत प्रतिष्ठित फिल्म "गदर: एक प्रेम कथा" को फिर से रिलीज करने की घोषणा की. इस बार क्वॉलिटी काफी अच्छी होने वाली है, साथ ही वीएफएक्स भी धांसू होगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें