12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan BO Collection: थियेटर के बाहर लगी लोगों की भीड़, पहले दिन हुआ इतने करोड़ का कलेक्शन

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review: बॉलीवुड के भाईजान यानी सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' आज रिलीज हो गई. 4 साल बाद एक्टर बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे है. फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े और दक्षिण के स्टार वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं. ट्रेड का कहना है कि यह 'पठान' के बाद से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होगी. किसी का भाई किसी की जान 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जिसमें हर दिन 16,000 से ज्यादा शो होंगे. बता दें कि चार साल बाद ईद के मौके पर सलमान सिनेमाहॉल आ रहे हैं.

थियेटर के बाहर लगी लोगों की भीड़


Kisi Ka Bhai Kisi Jaan का असम में आज के शो के लिए बुकिंग


फैंस को पसंद आ रही फिल्म
https://twitter.com/HasnaZarooriHai/status/1649668900177727488
दूसरे दिन बिके इतने टिकट


दर्शकों को पसंद आ रही फिल्म


किसी का भाई किसी की जान पर फैंस के आ रहे रिएक्शन


सलमान खान की फिल्म के लिए एडवांस बुकिंग


सलमान खान की फिल्म का कलेक्शन


फैंस ने थियेटर्स के बाहर किया डांस


दूसरे दिन भी काफी अच्छी है किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग


ईद पर रिलीज सलमान खान की ये फिल्में हुई थी रिलीज


सलमान की फिल्म ने पहली दिन की इतनी कमाई

सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान सिनेमाघरों में रिलीज हुई. जहां थियेटर्स के बाहर ऑडियंस की काफी भीड़ देखी गई. जिसके बाद कहा जा रहा था कि फिल्म का ओपनिंग डे काफी अच्छा होने वाला है. अब पहले दिन की कमाई सामने आ गई है. सलमान खान की फिल्म ने पहले दिन अपने खाते में 12.5 करोड़ रुपये जोड़े हैं.

फिल्म में ये सीन देखकर इमोशनल हुए फैंस


80 से 90%रही ऑक्यूपेंसी


ब्लू टिक हटने के बाद कबीर सिंह बने शाहिद कपूर, फैंस ने जमकर लिये मजे

ट्विटर पर अपना ब्लू टिक वेरिफिकेशन बैज खो जाने के बाद शाहिद कपूर की मजेदार प्रतिक्रिया आई है. ट्विटर के सीईओ एलोन मस्क ने 11 अप्रैल को घोषणा की कि ट्विटर उपयोगकर्ता 20 अप्रैल से लीगेसी नीले निशान खो देंगे. शाहिद उन कई हस्तियों में से एक हैं, जिन्होंने सदस्यता का भुगतान नहीं करने के लिए अपना सत्यापन खो दिया है. माइक्रो-ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर एक उपयोगकर्ता ने शाहिद की फिल्म कबीर सिंह के दृश्य से एक तस्वीर साझा की और मजाक में इसे कैप्शन दिया, “शाहिद कपूर अपने ब्लू टिक के लिए एलोन मस्क को पीटने के रास्ते में.”

शहनाज-पलक के डायलॉग पर बजी तालियां


एक दिन में दो-दो बार फिल्म देख रहे फैंस


ऑडियंस बोले- 200 करोड़ की है फिल्म


रितेश देशमुख ने की सलमान खान की फिल्म की तारीफ


रांची में फैंस ने सलमान खान की फिल्म के लिए नहीं दिखाई रूचि

एक्शन और स्वैग ही है कहानी नहीं

फिल्म की कहानी की बात करें तो इसमें इंसानियत, प्यार, सभी धर्मों का सम्मान, देशभक्ति, परिवार, एक्शन, स्वैग सबकुछ डाल दिया गया है, लेकिन कहानी ही नहीं है. जो कुछ भी पर्दे पर नजर आ रहा है. उससे लॉजिक भी कोसों दूर है. भाईजान (सलमान खान) अपने तीन भाइयों (राघव, जस्सी, सिद्धार्थ) के साथ दिल्ली की एक बस्ती में रहते हैं. भाईजान अपने भाइयों की वजह से कुंवारे हैं, ताकि वह अपने भाइयों का पूरा ख्याल रख सकें, लेकिन उनके भाई प्यार में पड़ गए हैं और शादी भी करना चाहते हैं, ऐसे में तीनों भाई मिलकर अपने भाईजान की ज़िन्दगी में भाग्यलक्ष्मी (पूजा हेगड़े) की एंट्री करवाते है. प्यार तो होना ही था हीरो हीरोइन जो ठहरे, लेकिन पंगा भी सामने आ जाता है. लड़की और उसके परिवार का खात्मा एक बाहुबली (जे बी) करना चाहता है. अब इसके बाद क्या होगा वो आपको भी पता है. बस यही कहानी है. इस कहानी को आधे दर्जन गानों और दर्जन भर फाइट सीक्वेन्स के जरिए कहा गया है. फार्मूलस फिल्म की तरह एक्शन सीक्वेन्स और गाने सिलसिलेवार ढंग से आते गए हैं. कहानी में किसी किरदार का बैकग्राउंड नहीं हैं.

पब्लिक ने सलमान खान की फिल्म को बताया ब्लॉकबस्टर

फिल्म ने निकाल दी जान, krk ने किया रिव्यू


शहनाज गिल के फैंस फिल्म देखने पहुंचे


सलमान खान के फैंस ने जलाये पटाखे


तरुण आदर्श ने दिया 3 स्टार


सलमान खान के साथ पूरा स्टारकास्ट


सलमान खान की फिल्म का केआरके ने उड़ाया मजाक


सलमान खान के फैन्स ने थिएटर के बाहर मनाया सेलिब्रेशन


Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की फिल्म का KRK ने उड़ाया मजाक,किया रिव्यू, बोले- जिंदा बचूं या न बचूं…
किसी का भाई किसी की जान से बॉलीवुड में कदम रख रही शहनाज गिल


Also Read: Kisi ka Bhai Kisi Ki Jaan Leaked Online: सलमान खान को लगा बड़ा झटका,रिलीज होते ही HD प्रिंट में लीक हुई KKBKKJ
सलमान खान के साथ शहनाज गिल की हो रही तारीफ


सलमान के फैंस को पसन्द आ रही मूवी


फिल्म का फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखते ही सलमान खान के फैंस थियेटर में डांस करने लगे
https://twitter.com/Beingaarohi8/status/1649267508346761217
Also Read: Dream Girl 2: क्या ‘पूजा’ की वजह से अब तक कुंवारे हैं सलमान खान? बोले- तुम्हारे चक्कर में जरा सी भी शादी…
रितेश देशमुख ने फिल्म की तारीफ की


सलमान खान ने किया ये ट्वीट


यूजर्स फिल्म को दे रहे ऐसे रिव्यू


आयुष्मान खुराना की ड्रीम गर्ल 2 का किसी का भाई किसी की जान के साथ कनेक्शन


उमैर संधू ने फिल्म को लेकर कही ये बात

खुद को फिल्म क्रिटिक बताने वाले उमैर संधू के अनुसार ने सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान को कुछ अच्छे रिव्यू नहीं दिए है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ओवरसीज सेंसर बोर्ड से पहला रिव्यू किसी का भाई किसी का जान! एक संवेदनहीन परिवार मनोरंजन. KKBKKJ एक बोरिंग फैमिली गाथा है जो सलमान खान की स्टार पावर का फायदा उठाती है. स्क्रीनप्ले और कहानी पूरी तरह उल्टी है! गाने और भी खराब हैं. पूजा हेगड़े परेशान कर रही हैं.


Also Read: Exclusive: मैंने सलमान भाई से ज्यादा दिलदार बंदा आज तक नहीं देखा है, जानिए ऐसा क्यों कहा एक्टर जस्सी गिल ने
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का स्पेशल स्क्रीनिंग

सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया. हालांकि गुरुवार को फिल्म की स्क्रीनिंग होने वाली थी, लेकिन गुरुवार सुबह यश चोपड़ा की पत्नी पामेला चोपड़ा के आकस्मिक निधन के बाद इसमें देरी हुई. इसमें साजिद नाडियाडवाला, रितेश देशमुख, अलवीरा खान, अर्पिता खान शर्मा के साथ आयुष शर्मा, पूजा हेगड़े, भूमिका चावला, शहनाज गिल, पलक तिवारी, श्वेता तिवारी, राघव जुयाल, विनाली भटनागर, हिमेश रेशमिया नजर आए.

इस वजह से बालों को जगपति बाबू ने किया डाई

जगपति बाबू ने बताया कि सलमान खान ने उन्हें बालों को डाई करवाने के लिए कहा. एक्टर बताते है, भाई चाहते थे कि मैं अपने बालों को काला रंग दूं और जवान दिखूं. ऐसा इसलिए है क्योंकि उनके मुताबिक वो अपने से बड़े व्यक्ति से नहीं लड़ सकते. इसलिए हमें वह करना था और कुछ नहीं. यह कैरेक्टर की जरूरत थी.

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan के विलेन जगपति बाबू ने Salman Khan संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सलमान संग…
सलमान खान की फिल्म आज ‘किसी का भाई किसी की जान’ हो रही रिलीज

सलमान खान की फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड


Also Read: Salman Khan: गोल्ड-डायमंड्स से जड़ी है सलमान खान की ये Rolex वॉच, कीमत जान उड़ जाएंगे होश, PIC
कल रचेगा इतिहास


डेब्यू गर्ल्स का इंतजार कर रहे फैंस


4500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, किसी का भाई किसी की जान 4500 स्क्रीन्स पर रिलीज होगी, जिसमें हर दिन 16,000 से ज्यादा शो होंगे. तुलना के लिए, पठान दुनिया भर में 8000 स्क्रीन पर रिलीज़ हुई.

पंजाब के दर्शक रिलीज का नहीं कर पा रहे हैं इंतजार


इतने स्क्रीन पर रिलीज हो रही है फिल्म


KRK ने सलमान खान की फिल्म का उड़ाया मजाक


कारों में दिखा भाईजान की फिल्म का पोस्टर


भाई के साथ फैंस खड़े


किसी का भाई किसी की जान को लेकर फैंस एक्साइटेड


गोल्ड-डायमंड्स से जड़ी है सलमान खान की ये Rolex वॉच

सलमान खान की अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज हो रही है. इस बीच एक्टर ने अपनी ये फोटो पोस्ट की थी, जिसमें फैंस की नजर उनके घड़ी पर गई. इस रोलेक्स वॉच की कीमत 46.8 लाख रुपये है. इस रोलेक्स घड़ी को18 कैरेट येलो और व्हाइट गोल्ड से बनाया गया है. गोल्ड के साथ-साथ इसमें डायमंड्स भी जड़े हुए है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये ओयस्टर परपेचुएल डे-डेट 36 डायल वॉच है

सलमान खान के चाहने वाले कर रहे ये ट्वीट


पहले दिन कितना कमाएगी किसी का भाई किसी की जान?

पठान के बाद 2023 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म किसी का भाई किसी की जान का क्रेज फैंस के बीच खूब देखने को मिल रहा है. ट्विटर पर सलमान खान के यूजर्स मूवी को लेकर लगातार ट्वीट कर रहे है. उनके कई चाहने वालों ने पूरा थियेटर बुक कर लिया है. ईद पर मूवी रिलीज होगी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म पहले दिन तगड़ी कमाई कर सकती है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ओपनिंग डे पर ये 15-20 करोड़ रुपये कमा सकती है. कई रिपोर्ट्स में 18-20 करोड़ रुपये बताया जा रहा है.

सुभाष घई ने कही ये बात


‘किसी का भाई किसी की जान’ के लिए फैन ने किया पूरा थियेटर बुक
https://twitter.com/BEINGRADHE2727/status/1648685826929491974
फरहाद सामजी ने फैंस से की ये अपील


Also Read: KKBKKJ BO Prediction: पहले दिन ‘पठान’ का रिकॉर्ड तोड़ पाएगी सलमान की फिल्म? अभी से ही एडवांस बुकिंग पड़ी सुस्त
जल्दी करें टिकट बुक


शहनाज गिल ने शेयर की सलमान खान संग ये सेल्फी

टिकट बुकिंग पर भाईजान का दबदबा


शहनाज गिल की फोटो लीक


Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: सलमान खान की फिल्म फ्लॉप होगी या फिर रचेगी इतिहास, KRK ने की भविष्यवाणी
यहां बुक करें टिकट


फैंस कर रहे टिकट बुक


अब्दू रोजिक ने बुक किया पूरा थियेटर


सलमान खान ने फैंस को बताया, कैसे बुक करें टिकट


KRK ने बोला- फ्री में भी नहीं कोई देखना चाहता है फिल्म
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1648569487703023616
KRK ने सलमान खान के डांस का उड़ाया मजाक
https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1648573533365174273
किसी का भाई किसी की जान का जबरदस्त क्रेज


फैंस ने किए फर्स्ट डे फर्स्ट शो की बुकिंग
https://twitter.com/Soniya87787217/status/1648371576071688197
सिद्धार्थ निगम ने बल्ले-बल्ले पर बनाया धमाकेदार रील


ऑस्ट्रेलिया में एडवांस बुकिंग


बॉक्स ऑफिस का सुलतान
https://twitter.com/SalmanSajidFans/status/1648461382155907072
सलमान और पूजा ने ली इतनी फीस

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan Movie Review: किसी का भाई किसी की जान फिल्म के हीरो सलमान खान आते हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि उन्होंने सबसे ज्यादा फीस ली थी. रिपोर्टों के अनुसार, उन्होंने इस भूमिका के लिए 125 करोड़ लिए है. हालांकि इसकी पुष्टी नहीं हुई है. अपनी सुंदरता और अभिनय कौशल से दक्षिण फिल्म इंडस्ट्री पर कब्जा करने के बाद, पूजा हेगड़े की बॉलीवुड में भी काफी मांग है. अभिनेत्री को आखिरी बार रणवीर सिंह के साथ सर्कस में देखा गया था और किसी का भाई किसी की जान फिल्म के लिए उन्होंने 6 करोड़ रुपए चार्ज किए हैं.

Also Read: Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan: एडवांस बुकिंग में ही टूट गए कई रिकॉर्ड, थिएटर्स फुल, आप भी ऐसे बुक करें टिकट
राम चरण ने ली तगड़ी फीस

मेगास्टार राम चरण, जिनकी आरआरआर ने दुनिया भर में कई रिकॉर्ड बनाए और तोड़े हैं, किसी का भाई किसी की जान में कैमियो करते नजर आएंगे. उन्हें नए हिट गाने येंतम्मा में सलमान खान और वेंकटेश के साथ थिरकते हुए भी देखा गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम ने अपने कैमियो के लिए करीब 3-5 करोड़ चार्ज किए हैं. हालाँकि, कुछ रिपोर्टों से पता चलता है कि स्टार ने एक पैसा नहीं लिया है, क्योंकि सलमान और उनके पिता चिरंजीवी अच्छी दोस्ती साझा करते हैं.

फिल्म के स्टारकास्ट की फीस

सलमान खान और पूजा हेगड़े स्टारर किसी का भाई किसी की जान में वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, जस्सी गिल, राघव जुयाल, सिद्धार्थ निगम, और शहनाज गिल सहित कई अन्य कलाकार हैं. जैसे-जैसे फिल्म की रिलीज नजदीक आ रही है, कलाकारों के फीस का खुलासा हो रहा है. जाहिर सी बात है कि फिल्म के हीरो सलमान खान ने सबसे ज्यादा फीस ली है, जबकि कैमियो करने वाले राम चरण ने मोटी रकम की डिमांड की है.

Also Read: KKBKKJ Starcast Fees:एक गाने के लिए राम चरण ने लिए तगड़े पैसे, सलमान खान-पूजा हेगड़े की फीस सुन उड़ जाएंगे होश
पहले दिन इतना कमा सकती है फिल्म

फिल्म की एडवांस बुकिंग अच्छी लग रही है और ट्रेड का कहना है कि यह ‘पठान’ के बाद से सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म होगी. यह अनुमान लगाया गया है कि कलेक्शंस में शनिवार और रविवार को उछाल देखने को मिलेगा, क्योंकि शुक्रवार ईद से पहले आखिरी दिन है और तभी यह रिलीज हो रही है. बॉक्सऑफिसइंडिया.कॉम के अनुसार, सलमान खान अभिनीत इस फिल्म के पहले दिन 15 करोड़ की ओपनिंग देखी जा सकती है, इसके बाद शनिवार और रविवार को अधिक संख्या देखी जा सकती है. ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है.

किसी का भाई किसी की जान की एडवांस बुकिंग

सलमान खान की फिल्म देखने के लिए दर्शक जोर-शोर से टिकट बुक कर रहे हैं. सभी में फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखने की काफी ज्यादा एक्साइटमेंट है. इसलिए तो निर्माता टिकट की कीमतों पर विशेष नजर रख रहे हैं, ताकि फिल्म ज्यादातर परिवारों के लिए सस्ती हो. मास सेंटर और सिंगल स्क्रीन में टिकट के दाम काफी वाजिब रखे गए हैं. इस बीच, प्रीमियम मल्टीप्लेक्स और कुछ चुनिंदा केंद्रों ने फिल्म के लिए थोड़ी अधिक कीमत रखी है. कुल मिलाकर मेकर्स ने इस बात का ध्यान रखा है कि फिल्म की कीमत ठीक-ठाक हो. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. फिल्म ने पहले ही राष्ट्रीय मल्टीप्लेक्स चेन में 7054 टिकट बेचे हैं.

सोशल मीडिया पर ट्रेंड हुआ हैशटैग

सोशल मीडिया पर आज से ही #KisiKaBhaiKisiKaJaan ट्रेंड कर रहा है. फिल्म में सलमान खान के अलावा पूजा हेगड़े और दक्षिण के स्टार वेंकटेश दग्गुबाती भी हैं. 2019 में ‘भारत’ के बाद चार साल में सलमान की यह पहली ईद रिलीज है और सलमान यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि उनके फैंस को फुल ऑन एंटरटेनमेंट मिले.

किसी का भाई किसी की जान के विलेन होंगे विजेंदर सिंह

इंडियन बॉक्सर विजेंदर सिंह किसी का भाई किसी की जान में नेगेटिव भूमिका निभाते नजर आएंगे. ट्रेलर लॉन्च पर जब उनसे सलमान खान के साथ काम करने के अनुभव के बारे में पूछा गया और क्या वह घबराए हुए थे, तो जवाब देते हुए उन्होंने कहा, “भाई वहां थे तो सारी घबराहट दूर हो गई थी, वह समय पर आते थे, इसलिए शूटिंग समय पर होती थी. हम सब समय पर घर चले जाते थे. भाई ने मुझे शूटिंग के दौरान बहुत कुछ सिखाया. ठीक से हिट कैसे करें, और पंचों में कम ताकत कैसे लगाएं.” इस पर सलमान खान ने मजेदार रिप्लाई देते हुए कहा, ‘नहीं मारना भी सिखाया है.’

किसी का भाई किसी की जान ईद पर होगी रिलीज

बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैंस शांत नहीं रह सकते, क्योंकि उनकी मल्टीस्टारर फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ कुछ ही दिनों में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. चार साल बाद ईद के मौके पर सलमान सिनेमाहॉल आ रहे हैं. किसी का भाई किसी की जान 21 अप्रैल को रिलीज होने से पहले फिल्म के निर्माताओं ने एडवांस बुकिंग शुरू कर दी है. शुरुआती आंकड़ों को देखें तो ऐसा लगता है कि भाईजान की फिल्म कई नये रिकॉर्ड बनाने को पूरी तरह तैयार है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें