19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: ‘शहजादा’ ट्रेलर लॉन्च पर स्कूटर से पहुंचे कार्तिक आर्यन, गोविंदा स्टाइल में किया डांस

Entertainment News Live: भारतीय फिल्म आरआरआर ने 80वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड्स में धूम मचा दिया. फिल्म के 'नाटू नाटू' गाने ने बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड जीता और इसके बाद से ही सेलेब्स इसपर खुशी जता रहे है. अमिताभ बच्चन, साउथ सुपरस्टार रजनीकांत, शाहरुख खान, चिरंजीवी ने खुशी जताई है. वहीं, गाने के सिंगर राहुल सिप्लिगुंज ने खुशी जताते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण बताया.

लाइव अपडेट

कपिल शर्मा ने खाये छोले-भटूरे

प्रीति जिंटा ने फैंस को दिखाई घर की खेती

ट्विकंल ने अली बाबा के सेट का बताया हाल

ट्विंकल ने कहा, "तुनिशा की मौत के बाद अलीबाबा का सेट नायगांव शिफ्ट हो गया है. क्योंकि वहां किसी को भी जाने की हिम्मत नहीं है. उन्होंने कहा, "जब आप एक शो करते हैं, तो आप इसके आसपास के विवादों के बारे में नहीं सोचते हैं. आप केवल यह देखते हैं कि शो आपके लिए क्या करेगा. कल जब मैंने शूटिंग की, तो भारी भरकम सीन था, लेकिन मेकअप कलाकारों, कैमरामैन और बाकी सभी लोगों के उदास चेहरे देखकर निराशा हुई. हां, शो चलते रहना चाहिए लेकिन जो कुछ हुआ उसे कोई भी नहीं भूल सकता है. जब मैंने स्टार्स से बात की तो मुझे पता चला कि वे लोग डर के माहौल में है और अंदर से टूट चुके हैं''.

शहजादा ट्रेलर लॉन्च पर स्वैग में पहुंचे कार्तिक आर्यन

शहजादा फिल्म का ट्रेलर

अनुष्का शर्मा ने बॉम्बे हाईकोर्ट में दायर की याचिका

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने साल 2012-13 और 2013-2014 के टैक्स की वसूली के लिए सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट के नोटिस को चुनौती देने के लिए गुरुवार को बॉम्बे हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सुनवाई 6 फरवरी तक के लिए स्थगित कर दी गई थी. कोर्ट ने सेल्स टैक्स डिपार्टमेंट को तीन हफ्ते में जवाब देने का निर्देश दिया था. कोर्ट के आपत्ति जताने के बाद अनुष्का ने इस मोर्चे पर अपने टैक्स एडवाइजर की ओर से की गई याचिका वापस ले ली थी.

टाइगर श्रौफ ने नाटु-नाटु गाने पर किया डांस

जैसा कि तेलुगु फिल्म आरआरआर ने बुधवार को अपना पहला गोल्डन ग्लोब पुरस्कार जीता, अब टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया. जिसमें उन्होंने नाटु-नाटु गाने पर जबरदस्त डांस किया. उनके स्टेप्स को देख फैंस कायल हो गए.

आज आएगा फिल्म शहजादा का ट्रेलर

कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा का मोस्ट अवेटेड ट्रेलर आज रिलीज होगा. फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

निमृत कौर अहलूवालिया को हुआ शिव ठाकरे से प्यार

निमृत कौर अहलूवालिया के पिता बिग बॉस हाउस में पहुंचे हैं. उन्होंने यहां अपनी बेटी को अकेले गेम खेलने की सलाह दी. हालांकि निमृत को ये बात पसंद नहीं आई और उन्होंने अपने पापा से लड़ाई कर ली. अब निमृत ने साजिद खान के सामने कहा कि अगर वह ट्रॉफी जीतती है, तो वह शिव को ये दे देंगी. उनके लिए बस प्यार ही काफी है. इस बयान के बाद फैंस कह रहे हैं कि क्या दोनों को एक दूसरे से प्यार तो नहीं हो गया है.

अजय देवगन बोले- बधाई

अजय देवगन ने फिल्म आरआरआर की टीम को बधाई देते हुए लिखा, ‘‘सर्वश्रेष्ठ मूल गीत के लिए गोल्डन ग्लोब घर लाने के लिए एम. एम. कीरावानी और राजामौली और टीम आरआरआर को हार्दिक बधाई.’’ बता दें कि इस फिल्म में अजय ने भी अहम रोल निभाया था. वहीं, संगीतकार ए आर रहमान ने कहा, ‘‘जबरदस्त...महत्वपूर्ण बदलाव. सभी भारतीयों और आपके प्रशंसकों की ओर से कीरावानी, एसएस राजामौली और पूरी आरआरआर टीम को बधाई.’’

चिरंजीवी ने कहा- टीम आरआरआर को हार्दिक बधाई

आरआरआर अभिनेता राम चरण के पिता चिरंजीवी ने गोल्डन ग्लोब में फिल्म के गीत को पुरस्कार मिलने को "ऐतिहासिक उपलब्धि" बताया. उन्होंने ट्विटर पर कहा, ‘‘क्या ऐतिहासिक उपलब्धि है! टीम आरआरआर और राजामौली को हार्दिक बधाई टीम! भारत को आप पर गर्व है! नाटू- नाटू.’’

शाहरुख खान ने गाया गाना

शाहरुख खान ऑटो एक्सपो 2023 में भाग लेने के लिए ग्रेटर नोएडा पहुंचे. इसमें एक्टर ने दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे गाना गाया. किंग खान का गाना गाते हुए वीडियो वायरल हो रहा है. यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे है.

सलमान खान ने जीत के लिए टीम 'आरआरआर' को बधाई दी

ऋतिक रोशन ने अर्सलान गोनी को कहा शुक्रिया

ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपना जन्मदिन मनाया. एक्टर को सोशल मीडिया पर फैंस ने ढेर सारी शुभकामनाएं दी. ऋतिक को एक्टर अर्सलान गोनी थे ने विश किया, जो उनकी एक्स वाइफ सुज़ैन खान को डेट कर रहे हैं. अर्सलान ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर ऋतिक की एक सेल्फी शेयर कर लिखा था, "जन्मदिन मुबारक हो, ऋतिक रोशन." अपने बर्थडे पोस्ट को री-शेयर करते हुए ऋतिक ने लिखा, धन्यवाद यारा (दोस्त).

Entertainment News: 'शहजादा' ट्रेलर लॉन्च पर स्कूटर से पहुंचे कार्तिक आर्यन, गोविंदा स्टाइल में किया डांस
Entertainment news: 'शहजादा' ट्रेलर लॉन्च पर स्कूटर से पहुंचे कार्तिक आर्यन, गोविंदा स्टाइल में किया डांस 1

साउथ सुपरस्टार रजनीकांत ने कही ये बात

शाहरुख खान ने कही ये बात

शाहरुख खान ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘सर अभी उठा और गोल्डन ग्लोब में आपकी जीत का जश्न मनाते हुए ‘नाटू नाटू’ पर नाचना शुरू कर दिया. कई और पुरस्कार हैं और भारत को इतना गौरवान्वित कर रहे हैं.’’

अमिताभ बच्चन ने आरआरआर को दी बधाई

अमिताभ बच्चन ने गोल्डन ग्लोब में लोकप्रिय गीत ‘‘नाटू नाटू’’ को पुरस्कार मिलने पर खुशी जताई. बिग बी ने कहा, ‘‘बधाई आरआरआर, गोल्डन ग्लोब अवार्ड जीतने के लिए.. सबसे अच्छी उपलब्धि.’’

राहुल सिप्लिगुंज ने जूनियर एनटीआर- राम चरण को कहा शुक्रिया

राहुल सिप्लिगुंज ने कहा कि, ‘‘मैं प्रेम रक्षित (कोरियोग्राफर), जूनियर एनटीआर सर और राम चरण सर का शुक्रगुजार हूं. लोगों ने इसे एक बड़ी हिट फिल्म बना दिया.‘‘एक और अच्छी बात गाने का 'हुक अप' स्टेप है जो भारत के साथ-साथ विश्व स्तर पर वायरल हो गया. जो लोग मेरे घर आ रहे हैं, मैं उन्हें हैदराबादी बिरयानी खिलाऊंगा. इसी तरह मैं अपना जश्न शुरू करना चाहता हूं.’’

राहुल सिप्लिगुंज ने जताई खुशी

गायक राहुल सिप्लिगुंज ने ‘आरआरआर’ फिल्म के गीत ‘नाटू नाटू’ को गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में सर्वश्रेष्ठ ‘ओरिजिनल सॉन्ग-मोशन पिक्चर’ श्रेणी का पुरस्कार मिलने पर खुशी जताते हुए इसे ऐतिहासिक क्षण बताया. इसे काल भैरव और राहुल सिप्लिगुंज ने स्वर दिया है. राहुल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ''नाटू नाटू को गोल्डन ग्लोब पुरस्कार मिला है. मैं प्रसन्न और भावुक महसूस कर रहा हूं.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें