23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Entertainment News: सुकेश चंद्रशेखर मामले में नोरा फतेही ने दर्ज करवाया बयान, बिग बॉस हाउस में भारती सिंह

Entertainment News Live: लेखक संजय चौहान अब हमारे बीच नहीं रहे. 12 जनवरी को मुंबई के एक अस्पताल में उन्होंने आखिरी सांस ली. संजय चौहान ने पान सिंह तोमर और आई एम कलाम जैसी फिल्में लिखी थी. अंतिम संस्कार आज दोपहर 12.30 बजे मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में किया जाएगा. वहीं, विक्की कौशल अपनी आने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' में नए अवतार में नजर आएंगे. फिल्म 'गोविंदा नाम मेरा' के प्रमोशन में बिजी थे. एक बार फिर से उन्होंने सैम की शूटिंग शुरू कर दी है.

लाइव अपडेट

सबा इब्राहिम का लेटेस्ट वीडियो

शीजान के वकील ने कही ये बात

पटियाला कोर्ट से निकली नोरा फतेही

बॉलीवुड एक्ट्रेस-डांसर नोरा फतेही दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट से निकलीं. वह कोर्ट के सामने पेश हुई और कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच में मदद करने के लिए मजिस्ट्रेट के सामने एक बयान दिया.

बिग बॉस से 3 एलिमिनेशन

फैन पेज की मानें तो अब्दु किसी काम की वजह से घर से बाहर जाएंगे. वहीं श्रीजिता डे कम वोटों की वजह से बाहर जाएंगी. इधर साजिद खान को किसी फिल्म की शूटिंग करनी है, जिसकी वजह से वह बाहर आ जाएंगे. बता दें कि कुछ दिनों पहले ही अब्दु घर से बाहर हुए थे, उनको किसी एनिमेशन का हिस्सा बनना था, जिसकी वजह से वह गए थे. इसके अलावा शालीन भनोट, टीना दत्ता, सौंदर्या शर्मा, श्रीजिता डे, शिव ठाकरे, निमृत कौर अहलूवालिया, प्रियंका चाहर चौधरी, अर्चना गौतम और एमसी स्टेन अभी भी गेम में बने रहेंगे.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नयी बावरी की एंट्री

टीवी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा (Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah) के फैंस के लिए गुडन्यूज है. शो में बाघा का रोल तन्मय वकारिया (Tanmay Vekaria) निभाते है. बाघा और बावरी की जोड़ी को फैंस काफी पसन्द करते है. बावरी के शो छोड़ने के बाद फैंस उन्हें वापस लाने की मांग कर रहे थे. ऐसे में अब खबर आ रही है कि नयी बावरी की एंट्री होने वाली है. नवीना वाडेकर नयी बावरी बनकर आ रही है. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो निर्माता असित कुमार मोदी ने इसकी जानकारी दी है.

बेबी राहा के साथ स्पॉट हुए रणबूर कपूर-आलिया भट्ट

Alia Ranbir Baby Photos: बॉलीवुड के फेवरेट कपल में से एक आलिया भट्ट और रणबीर कपूर हाल ही में माता-पिता बने है. एक्ट्रेस ने बेबी गर्ल को जन्म दिया है. बीते दिनों कपल ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बेटी के नाम का खुलासा किया. तभी से फैंस बेबी राहा की झलक देखने के लिए बेताब थे. अब फैंस की ये इच्छा पूरी हुई. क्योंकि आज आलिया की बेबी की पहली तसवीरें सामने आई. राहा अपनी मॉम और पापा के साथ बाहर घूमने निकली थी.

शाहिद कपूर और विजय सेतुपति की फर्जी का ट्रेलर रिलीज

प्राइम वीडियो ने अमेज़न ओरिजिनल सीरीज फर्जी का ट्रेलर लॉन्च कर दिया. इसके जरिए सुपरस्टार शाहिद कपूर और विजय सेतुपति अपना डिजिटल डेब्यू करने जा रहे हैं. सीरीज में प्रतिभापूर्ण अभिनेता के. के. मेनन, राशी खन्ना, भुवन अरोड़ा, रेजिना कैसेंड्रा और अमोल पालेकर मुख्य भूमिकाओं में हैं. डी2आर फिल्म्स द्वारा निर्मित और राज एंड डीके द्वारा निर्देशित, फर्जी का प्रीमियर 10 फरवरी को विशेष रूप से प्राइम वीडियो पर किया जाएगा.

बिग बॉस में गोला को लेकर पहुंची भारती सिंह

बिग बॉस 16 का नया प्रोमो सामने आया है जिसमें भारती और उनके पति हर्ष अपने बेटे गोला को लेकर इस मंच पर पहुंचे हैं. दोनों गोला को सलमान खान को देकर स्टेज से रफुचक्कर हो जाते हैं.

बंद होने जा रहा है एकता कपूर का शो नागिन 6

एकता कपूर ने आधिकारिक तौर पर नागिन 6 को अलविदा कहने की घोषणा की है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में अपने शो पर प्यार बरसाने के लिए सभी को धन्यवाद दिया और कहा कि यह 'अलविदा कहने का समय' है. उन्होंने कहा, “जैसा कि हम एक नया लोकगीत सप्ताहांत शो पेश कर रहे हैं ….मेरे पसंदीदा शो को अलविदा कहने का समय और भारत की सबसे बड़ी लोकगीत फ्रेंचाइजी #naagin6! इस सीज़न ने सीजन वन एन थ्री के साथ अपनी जगह सही पाई! सभी के प्यार के लिए धन्यवाद और अब अगले के लिए … जय माता दी पी. टीम पार्टी ज़रूर होगी.”

इस वजह से सिद्धार्थ की स्पीड डायल में हैं कियारा का नंबर

पिंकविला के साथ हाल ही में एक एक्सक्लूसिव चैट में जब सिद्धार्थ मल्होत्रा से पूछा गया कि क्या कियारा आडवाणी उनकी स्पीड डायल लिस्ट में हैं? दिलचस्प बात यह है कि शेरशाह स्टार ने स्वीकार किया कि कियारा का नंबर उनकी स्पीड डायल लिस्ट में है. सिद्धार्थ ने मुस्कुराते हुए कहा, "हां, मैं करता हूं. यह आपके को-स्टार को कॉल करने के काम आता है. इसमें कई अन्य लोग भी हैं."

सलमान खान का करीबी दोस्त

बॉलीवुड के दबंग खान यानी सलमान खान इन दिनों बग बॉस 16 में नजर आ रहे है. सलमान ने इस बीच लेटेस्ट पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने करीबी दोस्त के बारे में बताया है. उनके करीबी दोस्त का नाम नदीम कुरैशी है.

कपिल शर्मा पहुंचे गोल्डन टेंपल

कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ और बेटे-बेटी के साथ गोल्डन टेंपल मे माथा टेकने गए. कपिल ने तसवीरें पोस्ट की है, जिसपर यूजर्स कमेंट कर रहे है. कपिल ने एक वीडियो पोस्ट कर लिखा, ‘मेरा कॉलेज, मेरी यूनिवर्सिटी, मेरे टीचर्स, मेरी फैमिली, मेरा शहर, खाना, ये फीलिंग और गोल्डन टेंपल. आपके आशीर्वाद के लिए बहुत शुक्रिया बाबा जी.’

गदरः एक प्रेम कथा फिर से सिनेमाघरों में होगी रिलीज

गदर 2 का पहला लुक काफी दमदार था, जिसमें सनी देओल हाथ में बैलगाड़ी का पहिया उठाकर दुश्मनों का आग उगलते दिखे. इस बीच उनके चाहने वालों के लिए खुशखबरी है कि मेकर्स ने गदरः एक प्रेम कथा को फिर से रिलीज करने का सोचा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स गदरः एक प्रेम कथा में को फिर से वर्ल्डवाइड रिलीज करने वाले है. हालांकि इसमें कुछ डिजिटल सुधार किया जाएगा. मूवी 15 जून को ही रिलीज किया जाएगा.

बड़े पर्दे पर चलेगा सनी देओल का जादू, Gadar 2 से पहले सिनेमाघरों में इस दिन रिलीज होगी गदर: एक प्रेम कथा

शाहरुख खान की पहली गर्लफ्रेंड कौन थी?

‘पठान‘ के रिलीज से पहले शाहरुख खान ने अपने ट्विटर पर #AskSRK सेशन रखा. इस दौरान उनसे एक यूजर ने पूछा, "आपकी पहली गर्लफ्रेंड कौन थी?'' इसपर एक्टर ने कहा, ''मेरी पत्नी गौरी.'' बता दें कि शाहरुख और गौरी ने साल 1991 में शादी कर लिया था. कपल के तीन बच्चे भी है- आर्यन, अबराम और सुहाना खान. सुहाना जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली है.

अनुपम खेर ने खास तरीके से दी बधाई

'आरआरआर' के 'नाटु नाटु' गाने को 'बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग' के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड मिला. इस जीत की बधाई के लिए टीम को हर कोई बधाई दे रहा है. यह पुरस्कार संगीतकार एम एम कीरावनी ने स्वीकार किया. कई सेलेब्स ने उनकी जीत पर प्रतिक्रिया दी. अनुपम खेर ने गाने के लिए खास तरीके से बधाई दी.

लेखक संजय चौहान का निधन

लेखक संजय चौहान का बीते शाम निधन हो गया. वो 62 साल के थे. ईटाइम्स की एक रिपोर्ट की मानें तो संजय लीवर की बीमारी से पीड़ित थे. पान सिंह तोमर, आई एम कलाम जैसा मूवीज लिखी थी. इसके अलावा उन्होंने तिग्मांशु धूलिया के साथ साहेब बीवी गैंगस्टर फिल्में भी लिखी थी.

विक्की कौशल ने शुरू की सैम बहादुर की शूटिंग

विक्की कौशल की हाल ही में 'गोविंदा नाम मेरा' फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई थी. अब एक बार फिर से उन्होंने 'सैम बहादुर' की शूटिंग शुरू कर दी है और इसकी जानकारी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. अपनी तसवीर शेयर कर उन्होंने लिखा, "टचडाउन सिटी नंबर 10... सैम से दोबारा मिलने का समय! #SAMबहादुर. बता दें कि फिल्म का निर्देशन मेघना गुलजार कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें