Entertainment News: आर बॉनी ग्रेब्रिएल के सिर सजा मिस यूनिवर्स का ताज, Selfiee को मोशन पोस्ट रिलीज

Entertainment News Live: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यश राज फिल्म्स की बहुचर्चित ये मूवी को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग खान बुर्ज खलीफा के सामने दिख रहे है. वहीं, करीना कपूर ने मुंबई में अपने घर के अंदर योगो करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. क्लिप में करीना को घर में सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाया गया है.

By Divya Keshri | January 15, 2023 4:54 PM

मुख्य बातें

Entertainment News Live: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. यश राज फिल्म्स की बहुचर्चित ये मूवी को लेकर दर्शक काफी उत्साहित है. सिद्धार्थ आनंद द्वारा निर्देशित फिल्म का ट्रेलर बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें किंग खान बुर्ज खलीफा के सामने दिख रहे है. वहीं, करीना कपूर ने मुंबई में अपने घर के अंदर योगो करते हुए वीडियो पोस्ट किया है. क्लिप में करीना को घर में सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाया गया है.

लाइव अपडेट

करीना का लेटेस्ट पोस्ट वायरल

करीना कपूर अपने वीकेंड की झलक साझा करती रही हैं. प्रशंसकों को घर पर अपने वर्कआउट की एक झलक देने के एक दिन बाद एक्ट्रेस ने रविवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपने खाने की एक तस्वीर साझा की. करीना ने पापड़, आचार, खिचड़ी और हरी करी के साथ एक थाली साझा की. इसके साथ ही उन्होंने एक स्टिकर शेयर किया जिसमें लिखा था 'माई हार्ट इज फुल'.

मुझे लगा चाचू को दिल का दौरा पड़ा था

राजू श्रीवास्तव की बेटी अंतरा ने टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में कहा, "मुझे लगा कि मेरे चाचू (चाचा) को 10 अगस्त, 2022 को दिल का दौरा पड़ा है, जब मेरी माँ को इसकी जानकारी के लिए फोन किया था. मुझे लगा कि कोई गड़बड़ है. मेरे चाचू का नाम है काजू और वास्तव में, जब मेरे पिता को दिल का दौरा पड़ा, तो उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था. मेरे पिताजी ने उनके रहने की काफी व्यवस्था भी की थी. मेरे चाचू का ऑपरेशन उसी दिन होना था. मेरे पिताजी अस्पताल में आते-जाते रहे, उनका इलाज करते रहे- और मुझे लगा कि मेरे पिता के दिल का दौरा पड़ने की खबर एक अफवाह थी.'' बता दें कि सितंबर 2022 में दिल का दौरा पड़ने से राजू श्रीवास्तव का निधन हो गया था.

हरनाज ने इंडियन अटायर में जीता दिल

भारत की गौरव हरनाज संधू ने रविवार को मिस यूनिवर्स 2022 के मंच पर खूबसूरत लहंगा पहनकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. डिजाइनर इंडियन आउटफिट में वो किसी क्वीन से कम नहीं लग रही थीं. सोशल मीडिया पर पूर्व मिस यूनिवर्स का वीडियो और फोटो वायरल हो रहा है. उनके एक फैन पेज ने फोटो शेयर करते हुए लिखा, "वो आज सपने जैसी लग रही थी" वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "इस बीच @harnaazsandhu_03 मिस यूनिवर्स के रूप में अपने पहले लुक में पहले से कहीं ज्यादा खूबसूरत लग रही हैं."

सेल्फी का मोशन पोस्टर रिलीज 

अक्षय कुमार और इमरान हाशमी की आनेवाली फिल्म सेल्फी का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है. इसके साथ फिल्म के रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है.

कार्तिकआर्यन ने फैंस संग मनाई मकर संक्राति

आलिया भट्ट की लेटेस्ट तसवीर

आलिया भट्ट ने लेटेस्ट तसवीरें पोस्ट की है, जिसमें वो अपने पेट कैट के साथ दिख रही है. तस्वीरों में आलिया नीले रंग की डेनिम आउटफिट में दिख रही है.इसके साथ उन्होंने लिखा, आपकी बिल्ली द्वारा अनदेखा किए जाने के लिए यह एक अच्छा रविवार है

रवीना टंडन ने शेयर किया ये वीडियो

ग्रेब्रिएल के सिर पर सजा मिस यूनिवर्स 2022 का ताज

71वें मिस यूनिवर्स का खिताब अमेरिका की आर बॉने ग्रेब्रिएल (R'bonney Gabriel) ने खिताब जीत लिया है. दुनियाभर की 84 सुंदरियों को मात देकर आर बॉनी ग्रेब्रिएल ने यह ताज अपने नाम किया. इस दौरान उन्हें पूर्व मिस यूनिवर्स हरनाज संधू ने ताज पहनाया. वहीं भारतीय सुंदरी दिविता राय टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहीं.

बिग बॉस 16 से बाहर हुए साजिद खान

अब्दु रोज़िक के बाद साजिद खान भी बिग बॉस 16 से बेघर हो गए है. नया प्रोमो सामने आया है, जिसमें साजिद का नाम बिग बॉस लेते है कि वो घर से बाहर हो रहे है. सुम्बुल तौकीर खान सहित उनके कई घरवाले इस घोषणा को सुनते ही काफी भावुक हो जाते है.

'जुनूनियत' का प्रोमो

बिग बॉस 16 फेम अंकित गुप्ता और गौतम विग और नेहा राणा का नया शो 'जुनूनियत' का प्रोमो सामने आया है. इसपर यूजर्स खूब सारे कमेंट कर रहे है. बता दें कि अंकित और गौतम हाल ही में बिग बॉस 16 में नजर आए थे.

दूसरे दिन भी अर्जुन कपूर की 'कुत्ते' ने नहीं दिखाया कमाल

फिल्म कुत्ते के लिए सिनेमाघरों में लोगों का क्रेज नहीं दिखा. पहले दिन मूवी ने 1.07 करोड़ रुपये कमाया था. sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने दूसरे दिन 1.25 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि ये अर्ली ट्रेंड्स है, तो थोड़ा बहुत इसमें फेरबदल हो सकता है. दोनों दिन के कलेक्शन को मिला दे तो मूवी ने अबतक 3 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है. अब देखना है कि रविवार को मूवी क्या कमाल कर पाती है.

शंघाई सहयोग संगठन फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी 'तुलसीदास जूनियर

राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित फिल्म 'तुलसीदास जूनियर' शंघाई सहयोग संगठन फिल्म महोत्सव में दिखाई जाएगी. इस फिल्म में अभिनेता संजय दत्त और राजीव कपूर अहम भूमिका में हैं. फिल्म का निर्माण आशुतोष गोवारिकर ने किया है. यह राजीव कपूर की आखिरी फिल्म थी. उनका फरवरी 2021 में निधन हो गया था. शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) फिल्म महोत्सव का आयोजन राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (एनएफडीसी) के माध्यम से सूचना और प्रसारण मंत्रालय के सहयोग से एससीओ सदस्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों की परिषद द्वारा किया जा रहा है. 'तुलसीदास जूनियर' का निर्देशन मृदुल तुलसीदास ने किया है.

बुर्ज खलीफा पर दिखाया गया 'पठान' का ट्रेलर

दुबई की प्रसिद्ध इमारत बुर्ज खलीफा में 14 जनवरी को शाहरुख खान की फिल्म पठान का ट्रेलर दिखाया गया. इस दौरान किंग खान वहां मौजदू रहे. विरल भयानी ने एक वीडियो पोस्ट किया है और इसमें किंग खान नजर आ रहे है. बादशाह अपने ऑल-ब्लैक लुक में हमेशा की तरह हैंडसम दिखे. शाहरुख के अलावा इसमें दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम है.

करीना कपूर ने दिखाई अपने शानदार घर की झलक

करीना कपूर अपने हेल्थ को लेकर काफी सजग रहती है. एक्ट्रेस ने योगा करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसे अंशुका योगा द्वारा भी शेयर किया गया है. वीडियो में करीना को घर में सीढ़ियां चढ़ते हुए दिखाया गया है. क्लिप में करीना ने ब्लैक टॉप, ग्रे पैंट और व्हाइट स्नीकर्स पहने हैं. वीडियो का अंत करीना के मेडिटेशन के साथ हुआ.

Next Article

Exit mobile version