Entertainment News: पठान एक ऐसी फिल्म है, जो दर्शकों को जरूर आएगी पसंद, सिद्धार्थ आनंद का फैंस से वादा

Entertainment News Live: शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज होने में बस कुछ दिन बचे हुए है. मूवी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में बुर्ज खलीफा पर फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया था. अब पठान के सेट से शाहरुख की एक अनदेखी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर की तसवीरें सामने आई है. इस फोटो को उनकी मां मीरा ने शेयर किया है, जिसमें वो अपनी डांस गुरु (शिक्षक) के साथ दिख रही है.

By Divya Keshri | January 16, 2023 5:59 PM

मुख्य बातें

Entertainment News Live: शाहरुख खान की फिल्म पठान को रिलीज होने में बस कुछ दिन बचे हुए है. मूवी 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में बुर्ज खलीफा पर फिल्म का ट्रेलर दिखाया गया था. अब पठान के सेट से शाहरुख की एक अनदेखी तसवीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. वहीं, शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर की तसवीरें सामने आई है. इस फोटो को उनकी मां मीरा ने शेयर किया है, जिसमें वो अपनी डांस गुरु (शिक्षक) के साथ दिख रही है.

लाइव अपडेट

श्वेता तिवारी ने 'पठान' के गाने पर किया शानदार डांस

शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान के लोकप्रिय गाने बेशरम रंग पर थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो में पहले एक्ट्रेस बाथरोब में डांस करती नजर आती हैं और इसके कुछ देर में वो येलो कलर के आउटफिट में नजर आती हैं. उनका ये अंदाज फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. श्वेता के डांस पर प्रतिक्रिया देते हुए फैन्स को लगा कि वह आसानी से दीपिका की जगह ले सकती हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर बरसा रहे हैं और खूब कमेंट्स कर रहे हैं.

सिद्धार्थ आनंद का फैंस से वादा

शाहरुख खान की फिल्म पठान के रिलीज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. फिल्म में किंग खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी मुख्य भूमिका में है. अब फिल्म के निर्देशक ने कहा कि लंबे ब्रेक के बाद अपनी वापसी को लेकर उम्मीदों और उत्साह के साथ शाहरुख को निर्देशित करना एक जिम्मेदारी की तरह है. निर्देशक को भी लगता है कि सुपरस्टार ने अपने दर्शकों के साथ अपार उम्मीदें और उत्साह पैदा किया है. उन्होंने कहा, शाहरुख के ब्रेक ने फिल्म में जबरदस्त चर्चा की है. आनंद ने फैंस से वादा किया कि उन्हें फिल्म जरूर पसंद आएगी.

आदिल ने राखी सावंत से मांगी माफी

100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई 'वारिसु' और 'थुनिवु'

साउथ की फिल्में पिछले कई महीनों से एक से बढ़कर एक रिकॉर्ड बना रही है. ऐसे में बीते 11 जनवरी को सुपरस्टार विजय की वरिसु और अजित की थुनिवु रिलीज हुई. फिल्म को दर्शकों का ढेर सारा प्यार मिल रहा है. दोनों ही फिल्मों ने पहले वीकेंड पर 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है. बता दें कि एच विनोद की थुनिवु में अजीत मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं. वहीं, वम्सि पैदिपल्ली की वरिसु में विजय मेन रोल में हैं.

राम चरण ने बताया अपना टू डेथ एक्सपीरियंस

राम चरण की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब एक्टर ने अपना नियर टू डेथ एक्सपीरियंस शेयर किया है. उन्होंने बताया कि कैसे कुछ चोट लगने से उन्हें लगा था कि मौत खींच रहा है. एक्टर ने बताया कि नाटू-नाटू की शूटिंग से पहले, मुझे कई चोटें लगी थी, जिसमें लिगामेंट फटना और एसीएल फटना शामिल था. यह काफी डरावना अनुभव था. वह तीन महीने बेड रेस्ट पर थे. ठीक होने के बाद वह सीधे यूक्रेन गए और आरआरआर फिल्म की शूटिंग शुरू की. उस दौरान राम चरण ये सोचने पर मजबूर हो गए कि कैसे मौत हमें खींच सकता है.

टीना-शालीन की लड़ाई

निमृत बनी बिग बॉस 16 की पहली फाइनलिस्ट

बिग बॉस 16 अब अपने फिनाले की ओर आगे बढ़ रहा है. जहां बिग बॉस ने निमृत कौर अहलूवालिया को घर का कैप्टन बनाते हुए पहली फाइनलिस्ट की घोषणा भी की. जिसके बाद फैंस मेकर्स पर पक्षपात करने का आरोप लगाने लगे. जब से कैप्टेंसी का प्रोमो बाहर आया है, दर्शक बिग बॉस को हमेशा पक्षपाती होने के लिए फटकार लगा रहे हैं. दर्शकों का आरोप है कि निर्माता जानबूझ कर यह काम दे रहे हैं, क्योंकि वे जानते हैं कि मंडली निमृत को कप्तान बनाने के लिए कुछ भी कर सकती है और इससे वह फिनाले तक पहुंच जाएगी.

रफ्ता रफ्ता का टीजर रिलीज

अमेजन मिनी टीवी ने अपनी अगली पेशकश रफ्ता रफ्ता का मजेदार टीज़र जारी कर दिया है. इस सीरीज में बिगेस्ट डिजिटल सेंसेशन भुवन बाम के साथ सृष्टि गांगुली रिंदानी नजर आ रही हैं. ये टीजर न्यूली मैरिड कपल करण और निथ्या की लाइफ की झलक देता है. इस टीजर में कपल ब्रेकफास्ट पर एक दूसरे की कपंनी को एंजॉय करते दिख रहा है जोकि कॉंमेडी ऑफ एरर्स में बदल जाता है, जो दर्शकों को करण और निथ्या के किरदारों की एक प्यारी यात्रा पर ले जाने के लिए तैयार है. ये सात एपिसोड्स की सीरीज है जो रोजमर्रा की समस्याओं के माध्यम से थोड़ी अलग और मजेदार अनुभव का वादा करती है.

नेपाल विमान हादसे में लोक गायिका नीरा छन्तयाल की मौत

नेपाल के पोखरा में यति एयरलाइंस के एटीआर-72 विमान क्रैश में 69 लोगों की मौत हुई है. इस हादसे में नेपाल की जानीमानी लोक गायिका नीरा छन्तयाल का निधन हो गया है. बताया जा रहा है कि नीरा पोखरा में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में हिस्सा लेने जा रही थी. कुछ दिनों पहले ही यूट्यूब पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया था जिसे बेहद पसंद किया गया था. नीरा छन्तयाल नेपाल के बागलुंग की रहने वाली लोक गायिका थीं. हालांकि उनके फेसबुक प्रोफाइल के अनुसार वो नेपाल की राजधानी काठमांडू में रहती थीं. 14 जनवरी को उन्होंने एक फेसबुक पोस्ट में फैंस को जानकारी दी थी कि वो रविवार को पोखरा में होंगी.

नॉमिनेशन टास्क में एकदूसरे से भिड़े कंटेस्टेंट

आलिया भट्ट ने जताई खुशी

अवतार के डायरेक्टर से फिल्म आरआरआर की तारीफ सुनकर सभी स्टारकास्ट बेहद खुश नजर आए. जहां आलिया भट्ट ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर ट्वीट को साझा करते हुए, लिखा, "उफ्फ्फ क्या खूबसूरत सुबह है." आरआरआर के ट्विटर हैंडल ने ट्वीट किया, "जेम्स कैमरून आरआरआर की प्रशंसा करते हैं ... लव यूयू सिरर @ जिम कैमरून ... #RRRMovie." ऐनी के ट्वीट में लिखा था, "आरआरआर ने सीसीए में सर्वश्रेष्ठ विदेशी फिल्म का पुरस्कार जीता है - हर तरह की जागरूकता अधिक लोगों को इसे देखने में मदद करती है! मैंने एस.एस. राजामौली से अपना परिचय कराया और मेरे सहपाठी जिम कैमरून भी इस फिल्म के फैन हैं.''

नाटु-नाटु को मिला ये अवॉर्ड

फिल्म 'आरआरआर' के हाथ एक और अवॉर्ड लगा है. फिल्म के गाने नाटु-नाटु की झोली में एक और अवॉर्ड आया है. आरआरआर ने ट्विटर पर शेयर कर लिखा, नाटु-नाटु के एक बार फिर से. यह शेयर करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने सर्वश्रेष्ठ गीत #RRRMovie के लिए #CriticsChoiceAwards जीता. इसके बाद से सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर खुशी जाहिर कर रहे है.

फिल्म 'आरआरआर' को मिला क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड

फिल्म 'आरआरआर' का डंका पूरे देश में बज रहा है. 28वें क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड्स में मूवी को बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड मिला है. क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड के ट्विटर हैंडल ने ये गुडन्यूज दी है. ये खुशखबरी शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'आरआरआर' फिल्म के कास्ट एंड क्रू को बहुत बधाई. फिल्म ने बेस्ट फॉरेन लैंग्वेज फिल्म के लिए क्रिटिक्स चॉइस अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है.

सुहाना खान का नो मेकअप लुक

सुहाना खान की लोकप्रियता तेजी से बढ़ रही है. जल्द ही वो जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज से डेब्यू करने वाली है. इस बीच विरल भयानी ने स्टारकिड का वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो में शाहरुख खान की पत्नी गौरी खान, अनन्या पांडे के घर से निकलते दिख रही है. गौरी ग्रे कलर की शॉर्ट ड्रेस और ब्लैक जैकेट पहना हुआ है. जबकि सुहाना कार के अन्दर बैठी दिख रही है.

साथ नजर आए तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा

तमन्ना भाटिया और विजय वर्मा का एक वीडियो नये साल पर वायरल हुआ था, जिसमें दोनों एक-दूसरे को किस करते दिखे थे. जिसके बाद से ही दोनों के डेटिंग की खबरें तेजी से उड़ने लगी. रविवार को मुंबई में एक अवॉर्ड कार्यक्रम में दोनों दिखे. दोनों ने पैपराजी को साथ में पोज भी दिए. उनके प्रशंसकों ने घटना से उनके वीडियो को पसंद किया।

'लास्ट फिल्म शो' के भाविन रबारी को इंटरनेशनल प्रेस एकेडमी ने किया सम्मानित

ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक प्रविष्टि 'लास्ट फिल्म शो' के प्रमुख बाल कलाकार भाविन रबारी और वैश्विक ब्लॉकबस्टर फिल्म 'आरआरआर' को इंटरनेशनल प्रेस एकेडमी (आईपीए) ने सम्मानित किया है. इंटरनेशनल प्रेस एकेडमी ने सप्ताहांत में मोशन पिक्चर और टेलीविजन में अपने 27वें वार्षिक सेटेलाइट पुरस्कार के लिए विशेष उपलब्धि पुरस्कार के प्राप्तकर्ताओं की घोषणा की. जिसमें फिल्म 'लास्ट फिल्म शो' के लिए भाविन रबारी ने ‘ब्रेकथ्रू परफॉर्मेंस अवार्ड’ जीता, जबकि एसएस राजामौली की ऐतिहासिक फिल्म 'आरआरआर' को मानद सेटेलाइट अवार्ड दिया गया.

बड़े पर्दे पर लौटेंगी ईशा देओल

अभिनेत्री ईशा देओल फिल्म ‘मैं’ के साथ बड़े पर्दे पर वापसी की तैयारियों में हैं. फिल्म में अमित साध भी नजर आएंगे. लेखक निर्देशक सचिन सर्राफ की फिल्म ‘मैं’ में साध ‘एनकाउंटर स्पेशलिस्ट’ की भूमिका निभाएंगे. पिछली बार एक्ट्रेस अजय देवगन के साथ ‘रूद्र: द एज ऑफ डार्कनेस’ में नजर आई थी.

शाहिद कपूर की बेटी मीशा कपूर की तसवीरें

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मीशा कपूर की तसवीरें सामने आई है. इस फोटो को उनकी मां मीरा ने शेयर किया है, जिसमें वो अपनी डांस गुरु (शिक्षक) के साथ दिख रही है. मीशा की डांस टीचर उनकी दादी नीलिमा अज़ीम है. एक एक्ट्रेस होने के अलावा शाहिद की मां नीलिमा एक अनुभवी कथक नृत्यांगना भी है. तसवीरों में नीलिमा और मीशा डांस प्रैक्टिस करते दिख रहे है.

शाहरुख खान की अनसीन फोटो वायरल

पठान के सेट से शाहरुख खान की फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वो फिल्नम के क्रू के साथ मस्ती करते दिख रहे है. सारे क्रू के लोग किंग खान को गोद में उठाए हुए दिख रहे है. फोटो में सिद्धार्थ आनंद भी हैं. लंबे बालों में शाहरुख हैंडसम लग रहे है. ऐसा लग रहा है कि ये फोटो झूम जो गाने की शूटिंग के दौरान ली गई थी. फोटो के साथ क्रू मेंबर ने लिखा, ""ये नाम क्यों पड़ा, कैसे पड़ा, इसके लिए थोड़ा इंतजार किजिये" जल्दी मिलते हैं...#पठान से!!! 25 जनवरी 2023...केवल सिनेमाघरों में!

Next Article

Exit mobile version