Entertainment News: गिरते-गिरते बचीं रिया चक्रवर्ती, शहनाज गिल की फोटोज ने इंटरनेट पर मचाया धमाल

Entertainment News Live: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के बर्थडे पर कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. लेकिन फैंस को उनकी गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी के विश का इंतजार था. कियारा ने एक प्यारा सा पोस्ट किया, जिसमें एक्टर उनकी आंखों में खाए दिखे. वहीं, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म 'पठान' 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. 'पठान' की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आए.

By Divya Keshri | January 17, 2023 5:59 PM

मुख्य बातें

Entertainment News Live: सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​के बर्थडे पर कई सेलेब्स ने उन्हें बधाई दी. लेकिन फैंस को उनकी गर्लफ्रेंड कियारा आडवाणी के विश का इंतजार था. कियारा ने एक प्यारा सा पोस्ट किया, जिसमें एक्टर उनकी आंखों में खाए दिखे. वहीं, शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. ‘पठान’ की स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें किंग खान अपनी पूरी फैमिली के साथ नजर आए.

लाइव अपडेट

शहनाज की फोटोज इंटरनेट पर वायरल

पंजाब की कैटरीना कैफ शहनाज गिल की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. एक्ट्रेस की अदाओं के फैंस दीवाने है. अब शहनाज ने अपनी ऑल व्हाइट ड्रेस में कुछ फोटोज शेयर की है, जिसमें वह काफी खूबसूरत लग रही है. उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि वह सपनों में किसी के साथ डांस कर रही हैं.

गिरते-गिरते बचीं रिया चक्रवर्ती

रश्मि देसाई का बोल्ड लुक

रश्मि देसाई ने अपनी कुछ बोल्ड तस्वीरें शेयर की है, जो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है. फैंस रश्मि की फोटोज देख आहें भर रहे है. तसवीरों में एक्ट्रेस डीप प्लंजिंग नेकलाइन के साथ सुपर हॉट थाई-हाई स्लिट गाउन पहना था. उतरन एक्ट्रेस के बैंग्स लुक काफी ग्लैमरस लग रहा है. फैन ने कमेंट करते हुए लिखा, क्या बात है रश्मि आप तो बिजलियां गिरा रही हैं.

मलाइका अरोड़ा का हॉट अंदाज देख फैंस हुए दीवाने

पैपराजी पर भड़की जया बच्चन

बॉलीवुड अभिनेत्री जया बच्चन का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह एक बार फिर पैपराजी पर गुस्सा करती दिखाई दे रही है. दरअसल जया बच्चन अपने पति अमिताभ बच्चन के साथ आज इंदौर पहुंची. यहां जैसे ही जया ने लोगों से बातचीत की, एक शख्स उन्हें अपने फोन में रिकॉर्ड करता नजर आया. कई पापराजी भी मौजूद थे. जिसके बाद जया ने कहा, "कृपया मेरी तस्वीरें न लें..आप अंग्रेजी नहीं समझते हैं?" उनके आसपास के लोगों और सुरक्षाकर्मियों ने तब पपराजी से तस्वीरें क्लिक न करने के लिए कहा और उन्हें पीछे धकेल दिया.

श्रद्धा ने एंजॉय किया रगड़ा पैटीज

बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती है. उन्होंने एक से बढ़कर एक सुपरहिट फिल्में दी है. सोशल मीडिया पर उनकी तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. अब एक्ट्रेस को डायट छोड़ स्ट्रीट फूड एंजॉय करते देखा जा सकता है. श्रद्धा अपने भाई सिद्धांत कपूर और दोस्तों के साथ पानी पुरी और रगड़ा पैटीज लुत्फ उठा रही हैं. वहीं फैंस उनकी तसवीरों पर कमेंट कर उन्हें भी पार्टी देने के लिए कह रहे हैं.

ऐश्वर्या राय को मिला नोटिस

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन का नाम बकाया टैक्स को लेकर सुर्खियों में आ गया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, ऐश्वर्या को उनकी जमीन पर बाकी टैक्स जमा नहीं करने को लेकर नासिक के तहसीलदार ने नोटिस भेजा है. दरअसल नासिक के सिन्नर के अड़वाड़ी इलाके में एक्ट्रेस की जमीन है और एक साल का 21,960 रुपया टैक्स के रूप में बकाया है. उनकी ये जमीन करीब 1 हेक्टेयर है. हालांकि इसे लेकर अभी एक्ट्रेस की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है.

सुशांत के प्यारे पालतू कुत्ते की मौत

सुशांत सिंह राजपूत के निधन के तीन साल बाद उनके वफादार पालतू कुत्ते फज (ब्लैक लैब्राडोर) की मौत हो गई है. दिवंगत अभिनेता की बहन प्रियंका सिंह ने अपने सोशल मीडिया पर खबर साझा की. ट्विटर पर प्रियंका ने फज की दो तस्वीरें शेयर की. एक फोटो में प्रियंका स्लीपी फज के साथ स्माइल कर रही हैं. सिंह ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा, "इतना लंबा फज! आप अपने दोस्त के स्वर्गीय क्षेत्र में शामिल हो गए ... जल्द ही पीछा करेंगे! तब तक ... तो दिल टूट गया."

अजय देवगन के बाद तब्बू का लुक जारी

फिल्म भोला से अजय देवगन के बाद तब्बू के किरदार का लुक जारी कर दिया गया है. टीजर से साफ है कि एक्ट्रेस पुलिस के किरदार में नजर आयेंगी. उनका धाकड़ लुक सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.

25 अप्रैल को OTT पर रिलीज होगी पठान

लेटेस्ट रिपोर्ट के अनुसार, 25 अप्रैल को प्राइम वीडियो पर इसकी स्ट्रीमिंग होगी. लेकिन उससे पहले मेकर्स को कुछ बदलाव करने होंगे. दिल्ली हाईकोर्ट ने सोमवार को यशराज फिल्म्स को मूवी में ओटीटी रिलीज के लिए कुछ बदलाव करने का निर्देश दिया. पठान को पहले ही केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड द्वारा अनुमोदित किया जा चुका है, लेकिन ओटीटी पर प्रीमियर से पहले पुन: प्रमाणन के लिए सीबीएफसी को फिर से प्रस्तुत करना होगा.

शहनाज गिल- गुरु रंधावा का वीडियो वायरल

शहनाज गिल और गायक गुरु रंधावा ने का एक वीडियो वायरल हो रहा. वीडियो में दोनों सनसेट का मजा लेते दिखे. ये वीडियो काफी प्यारा है और इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. बता दें कि हाल ही में दोनों साथ में एक म्यूजिक वीडियो में नजर आए थे.

फिल्म तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर आएगा इस दिन

श्रद्धा कपूर और रणबीर कपूर की फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर सोशल मीडिया पर काफी बज है. दर्शक ट्रेलर देखने के लिए बेताब है. अब ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर पर ये गुडन्यूज शेयर कर लिखा, 'पठान' के साथ 'टीजेएमएम' का ट्रेलर. लव रंजन की रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर अभिनीत रोम-कॉम तू झूठी मैं मक्कार का ट्रेलर YRF द्वारा पठान से जोड़ा जाएगा, जो दोनों फिल्मों का डिस्ट्रीब्यूशन कर रहे हैं. बता दें के ये मूवी दुनिया भर में होली 2023 पर रिलीज होगी.

'पठान' के ओटीटी रिलीज को लेकर आया अपडेट

दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को यशराज फिल्म्स को निर्देश दिया कि वह दृष्टि और श्रवण बाधित लोगों के लिए फिल्म ‘पठान’ के ओटीटी रिलीज के लिए हिंदी उपशीर्षक और कैप्शन के साथ-साथ ऑडियो विवरण भी प्रदान करे. इसने कहा कि ऐसे लोगों को सिनेमाघरों में फिल्मों का अनुभव लेने में सक्षम बनाने के उपाय किए जाने चाहिए. यह आदेश न्यायमूर्ति प्रतिभा एम सिंह ने दृष्टि और श्रवण दोष से पीड़ित कुछ व्यक्तियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए पारित किया. याचिकाककर्ताओं ने शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म के रिलीज होने से पहले इसे उनके लिए सुलभ बनाने के निर्देश मांगे थे. अदालत ने कहा कि याचिका में "महत्वपूर्ण मुद्दों" को उठाया गया है, लेकिन चूंकि ‘पठान’ 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है, इसलिए ऑडियो विवरण को शामिल करने और नाटकीय रिलीज के लिए अन्य उपायों के निर्देश इस चरण में पारित नहीं किए जा सकते. इसने फिर भी अप्रैल में ओटीटी प्लेटफॉर्म एमेजॉन प्राइम पर फिल्म के रिलीज के संबंध में दिशा-निर्देश पारित किए और सीबीएफसी से निर्माता द्वारा उपशीर्षक आदि तैयार किए जाने के बाद 10 मार्च तक इसके पुन: प्रमाणन पर विचार करने को कहा. मामले में अगली सुनवाई छह अप्रैल को होगी.

'पठान' की स्क्रीनिंग

शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' जल्द ही रिलीज होने वाली है. फिल्म का स्क्रीनिंग रखा गया, जिसमें किंग खान, आर्यन खान, सुहाना खान, गौरी खान अपनी मां सविता छिब्बर नजर आई. शाहरुख की बहन शहनाज खान ने भी मूवी देखी. शाहरुख और आर्यन व्हाइट में ट्विनिंग कर रहे थे. वहीं सुहाना ने हुडी के साथ ट्रैक सूट पहना था.

कियारा ने बर्थडे पर सिद्धार्थ मल्होत्रा को किया विश

कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा को खास तरीके से जन्मदिन की बधाई दी. कियारा ने एक फोटो पोस्ट किया, जिसमें दोनों एक-दूसरे को देख रहे है. ये फोटो किसी हॉलिडे पर ले गई है. कियारा ने लिखा, "क्या देख रहे हो बर्थडे बॉय. इसपर यूजर्स के साथ सेलेब्स कमेंट कर रहे है. अनन्या पांडे ने लिखा,"मुझे लगता है कि मैंने यह तस्वीर ली है. प्यारी !!!!" बता दें कि खबरें है कि सिद्धार्थ और कियारा इस साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधने वाले है.

Next Article

Exit mobile version